13 April 2022 12:38 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
बीकानेर में बीते दिनों चाइनीज मांझा से गला कटने से एक युवक की मौत हो गई थी वही बेजुबान पशु पक्षी भी इस मांझे की चपेट में आते है। सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहने वाली संस्था मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी ने अब इस चाइनीज मांझे के विरुद्ध बड़ी पहल की है जिससे आमजन और बेजुबान पशु पक्षियों को राहत मिलेगी। सोसायटी के सोहन सिंह पड़िहार ने बताया कि बीती घटनाओं से सबक लेते हुए शहर के पतंग व्यवसायी और आमजन से अपील की जा रही है कि इस मौत के मांझे का प्रयोग ना करें साथ ही आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य के साथ एलान किया है कि जो भी व्यक्ति चाइनीज मांझा बेचने खरीदने वालों की सूचना सोसायटी को देगा उन्हें सोसायटी द्वारा उन्हें 1100 रुपये का नकद पुरुस्कार प्रथम तीन सूचना देने वालों को दिया जाना तय हुआ है साथ ही ऐसे जागरूक नागरिकों का सोसायटी द्वारा सम्मान भी किया जाएगा।
सोसायटी ने इस मुहिम के लिए दो नम्बर भी जारी किए है जिस पर चाइनीज मांझा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती है। इन दो नंबरो पर 9001441007 बजरंग तंवर और 8387975080 ऋषि पारीक को जागरूक नागरिक सूचना दे सकते है। जागरूक नागरिकों की पहचान पूर्णतया गुप्त रखी जायेगी।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
बीकानेर में बीते दिनों चाइनीज मांझा से गला कटने से एक युवक की मौत हो गई थी वही बेजुबान पशु पक्षी भी इस मांझे की चपेट में आते है। सामाजिक कार्यो में अग्रणी रहने वाली संस्था मोहन सिंह वेलफेयर सोसायटी ने अब इस चाइनीज मांझे के विरुद्ध बड़ी पहल की है जिससे आमजन और बेजुबान पशु पक्षियों को राहत मिलेगी। सोसायटी के सोहन सिंह पड़िहार ने बताया कि बीती घटनाओं से सबक लेते हुए शहर के पतंग व्यवसायी और आमजन से अपील की जा रही है कि इस मौत के मांझे का प्रयोग ना करें साथ ही आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य के साथ एलान किया है कि जो भी व्यक्ति चाइनीज मांझा बेचने खरीदने वालों की सूचना सोसायटी को देगा उन्हें सोसायटी द्वारा उन्हें 1100 रुपये का नकद पुरुस्कार प्रथम तीन सूचना देने वालों को दिया जाना तय हुआ है साथ ही ऐसे जागरूक नागरिकों का सोसायटी द्वारा सम्मान भी किया जाएगा।
सोसायटी ने इस मुहिम के लिए दो नम्बर भी जारी किए है जिस पर चाइनीज मांझा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती है। इन दो नंबरो पर 9001441007 बजरंग तंवर और 8387975080 ऋषि पारीक को जागरूक नागरिक सूचना दे सकते है। जागरूक नागरिकों की पहचान पूर्णतया गुप्त रखी जायेगी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com