10 March 2022 12:30 PM
जोग संजोग टाइम्स , बीकानेर
बीकानेर, 9 मार्च। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को कुल 92 अस्पतालों पर आयोजित शिविरों में गर्भवतियों को खून की जांच, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, शुगर, पेशाब की जांच, सोनोग्राफी, वजन की जांच, ऊंचाई, पेट की जांच इत्यादि जांचों सहित आवश्यक औषधियांे की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करायी गई।
सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि समस्त सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी, शहरी डिस्पेंसरी और जिला अस्पताल सहित जिले भर की 92 अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा कुल 2,030 गर्भवतियों की गुणवत्तापूर्ण एएनसी जांचें की गई। एसडीएम जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी के अनुसार जिला अस्पताल में डॉ अनीता सिंह व डॉ राजश्री द्वारा 52 गर्भवतियों की एएनसी की गई 16 की एचआईवी जांच व 19 गर्भवतियों की सोनोग्राफी की गई। खण्ड बीकानेर में 233, कोलायत में 334, लूणकरणसर में 304, श्रीडूंगरगढ़ में 253, खाजूवाला में 84, नोखा में 478 एवं शहरी यूपीएचसी में 292 गर्भवतियों की जांचे हुई।
निजी अस्पतालों की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीता कपूर द्वारा यूपीचसी न. 7 में, डॉ जुगल किशोर छाबड़ा द्वारा यूपीचसी न. 6 में व डॉ रेखा श्रीवास्तव द्वारा यूपीचसी एमडीवी कॉलोनी में द्वारा स्वेच्छा से निःशुल्क सेवाएं दी गई।
जोग संजोग टाइम्स , बीकानेर
बीकानेर, 9 मार्च। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को कुल 92 अस्पतालों पर आयोजित शिविरों में गर्भवतियों को खून की जांच, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, शुगर, पेशाब की जांच, सोनोग्राफी, वजन की जांच, ऊंचाई, पेट की जांच इत्यादि जांचों सहित आवश्यक औषधियांे की निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करायी गई।
सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि समस्त सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी, शहरी डिस्पेंसरी और जिला अस्पताल सहित जिले भर की 92 अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा कुल 2,030 गर्भवतियों की गुणवत्तापूर्ण एएनसी जांचें की गई। एसडीएम जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी के अनुसार जिला अस्पताल में डॉ अनीता सिंह व डॉ राजश्री द्वारा 52 गर्भवतियों की एएनसी की गई 16 की एचआईवी जांच व 19 गर्भवतियों की सोनोग्राफी की गई। खण्ड बीकानेर में 233, कोलायत में 334, लूणकरणसर में 304, श्रीडूंगरगढ़ में 253, खाजूवाला में 84, नोखा में 478 एवं शहरी यूपीएचसी में 292 गर्भवतियों की जांचे हुई।
निजी अस्पतालों की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नीता कपूर द्वारा यूपीचसी न. 7 में, डॉ जुगल किशोर छाबड़ा द्वारा यूपीचसी न. 6 में व डॉ रेखा श्रीवास्तव द्वारा यूपीचसी एमडीवी कॉलोनी में द्वारा स्वेच्छा से निःशुल्क सेवाएं दी गई।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
22 September 2021 03:23 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com