24 August 2021 09:39 AM
चूरू। जिले के सरदारशहर पुलिस थाना क्षेत्र में बीती देर रात को एक सड़क हादसे में पूर्व विधायक स्वर्गीय हजारीमल सारण के पुत्र प्रताप सारण की मौत हो गई सरदार शहर पुलिस थाने के एएसआई जगदीश से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मोगा हाईवे का तारानगर सर्किल के पास हुआ जहां एक ट्रक में टावेरा गाड़ी की भिड़ंत हो गई इस भिड़ंत में टावेरा गाड़ी में सवार पूर्व विधायक स्वर्गीय हजारीमल सारण के पुत्र प्रताप सारण की मौत हो गई तथा एक अन्य ओमप्रकाश मीणा घायल हुआ जिस को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
चूरू। जिले के सरदारशहर पुलिस थाना क्षेत्र में बीती देर रात को एक सड़क हादसे में पूर्व विधायक स्वर्गीय हजारीमल सारण के पुत्र प्रताप सारण की मौत हो गई सरदार शहर पुलिस थाने के एएसआई जगदीश से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा मोगा हाईवे का तारानगर सर्किल के पास हुआ जहां एक ट्रक में टावेरा गाड़ी की भिड़ंत हो गई इस भिड़ंत में टावेरा गाड़ी में सवार पूर्व विधायक स्वर्गीय हजारीमल सारण के पुत्र प्रताप सारण की मौत हो गई तथा एक अन्य ओमप्रकाश मीणा घायल हुआ जिस को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com