27 July 2022 04:53 PM
जोग संजोग टाइम्स,
भारी बारिश एवं पानी भराव के कारण रेल यातायात प्रभावित
मार्ग परिवर्तित /आंशिक रद्द रहेगी
भारी बारिश के कारण जोधपुर मण्डल के राई का बाग स्टेशन पर पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कारण से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी:-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें
1. गाडी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को जोधपुर से चलने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर- फलोदी जंक्शन लालगढ़-बीकानेर होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 14708, दादर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 26.07.22 को दादर से चलने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर- फलोदी जंक्शन -लालगढ़-बीकानेर होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 14866, जोधपुर-वाराणसी रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को जोधपुर से चलने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर- मारवाड़ जंक्शन- मदार जं- फुलेरा होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 22474, बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर रेलसेवा दिनांक 26.07.22 को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर फलोदी-लालगढ़-बीकानेर होकर संचालित होगी।
आंशिक रद्द रेलसेवायें
1. गाडी संख्या 04840, बाड़मेर-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 27.07.22 को बाड़मेर से रवाना होगी वह भगत की कोठी तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा भगत की कोठी-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।]
जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संवेदनशील फैसला :-
जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु दुखद है। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सम्मिलित चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत मृतक बच्चों के परिजनों को 5 लाख रुपये प्रति परिवार सहायता राशि दी जाएगी। इस हादसे में घायल हुए एक बालक के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20,000 रुपये सहायता राशि दी जाएगी। मैं पुन: सभी से अपील करता हूं कि बारिश के इस मौसम में हरसंभव सावधानी बरतें एवं भारी बारिश, आकाशीय बिजली एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव की पूरी सावधानी बरतें।
श्रीगंगानगर: पुलिस और CID की संयुक्त कार्रवाई
भारत-पाक बॉर्डर से हेरोइन की खेप लेने आए तस्कर दबोचे,
श्रीकरणपुर बॉर्डर क्षेत्र में आए थे हेरोइन की खेप लेने,
मौके से 5 पैकेट में बंद हेरोइन की खेप बरामद...
भाग रहे 2 तस्करो को पंजाब बॉर्डर के नजदीक दबोचा,
गंगनहर के शिवपुर हेड के पास कार छोड़कर भाग रहे थे तस्कर,
SP आनंद शर्मा,CID DSP दीक्षा कामरा के नेतृत्व में कार्यवाही
बीकानेर कलेक्ट्रेट में बेकाबू हुई कार
RAC जवानों को मारी टक्कर
तीन RAC जवान घायल
कार चालक कार लेकर फ़रार
ACB ADG दिनेश एमएन के नाम से ठगी का प्रयास
दिनेश एमएन की फोटो लगाकर पैसे मांगने का मामला आया सामने, वाट्सएप मैसेज भेजकर दिनेश एमएन को बता रहा मीटिंग में व्यस्त
जयपुर
ACB से जारी विज्ञप्ति के अनुसार
कोई धोखेबाज़ ADG sab की फ़ोटो लगाकर 8839060836 Mobile no. से WhatsApp message भेजकर स्वयं को मीटिंग में व्यस्त बताकर अधिकारियों से धनराशि, गिफ़्ट वाउचर के रूप में माँग कर धोखाधड़ी का प्रयास कर रहा है
कृपया सावधान रहें ।
ब्रैकिंग न्यूज़
हनुमानगढ़।
भादरा क्षेत्र में फिर आगामी आदेशों तक फिर इंटरनेट बंद की सूचना
AAP सांसद संजय सिंह राज्यसभा से सस्पेंड, नारेबाजी-पेपर आसन की ओर उछालने पर हुआ एक्शन
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को संसद की कार्रवाई से सस्पेंड कर दिया गया है. संजय सिंह को नारेबाजी करने, पेपर फाड़कर स्पीकर की चेयर की ओर उछालने के मामले में ये एक्शन हुआ है. संजय सिंह को मौजूदा हफ्ते की कार्रवाई के लिए सस्पेंड कर दिया गया. बताया जा रहा है कि आप सांसद संजय सिंह सदन के भीतर गुजरात में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले को उठा रहे थे.
नीरज के पवन संभागीय आयुक्त पहुंचे चोपड़ा कटला जनता क्लिनिक
क्षेत्र के चौराहों का कर रहे निरीक्षण खुलेंगे नए रास्ते
हटेंगे अतिक्रमण
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के खिलाफ लगी याचिकाओं पर बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग एक स्वतंत्र अपराध है। मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ED द्वारा गिरफ्तारी मनमानी नहीं है। ED के सामने दिया गया बयान सबूत है। ऐसे में ED द्वारा रेड मारना, पूछताछ करना और गिरफ्तारी |
जोग संजोग टाइम्स,
भारी बारिश एवं पानी भराव के कारण रेल यातायात प्रभावित
मार्ग परिवर्तित /आंशिक रद्द रहेगी
भारी बारिश के कारण जोधपुर मण्डल के राई का बाग स्टेशन पर पानी भर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कारण से उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी:-
मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें
1. गाडी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को जोधपुर से चलने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर- फलोदी जंक्शन लालगढ़-बीकानेर होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 14708, दादर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 26.07.22 को दादर से चलने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर- फलोदी जंक्शन -लालगढ़-बीकानेर होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 14866, जोधपुर-वाराणसी रेलसेवा दिनांक 27.07.22 को जोधपुर से चलने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर- मारवाड़ जंक्शन- मदार जं- फुलेरा होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 22474, बांद्रा टर्मिनस- बीकानेर रेलसेवा दिनांक 26.07.22 को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर फलोदी-लालगढ़-बीकानेर होकर संचालित होगी।
आंशिक रद्द रेलसेवायें
1. गाडी संख्या 04840, बाड़मेर-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 27.07.22 को बाड़मेर से रवाना होगी वह भगत की कोठी तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा भगत की कोठी-जोधपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी ।]
जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संवेदनशील फैसला :-
जोधपुर जिले की बावड़ी तहसील में भारी बारिश के कारण हुए जलभराव में डूबने से चार बच्चों की मृत्यु दुखद है। मैं ईश्वर से मृतकों की आत्मा को शान्ति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सम्मिलित चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत मृतक बच्चों के परिजनों को 5 लाख रुपये प्रति परिवार सहायता राशि दी जाएगी। इस हादसे में घायल हुए एक बालक के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20,000 रुपये सहायता राशि दी जाएगी। मैं पुन: सभी से अपील करता हूं कि बारिश के इस मौसम में हरसंभव सावधानी बरतें एवं भारी बारिश, आकाशीय बिजली एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव की पूरी सावधानी बरतें।
श्रीगंगानगर: पुलिस और CID की संयुक्त कार्रवाई
भारत-पाक बॉर्डर से हेरोइन की खेप लेने आए तस्कर दबोचे,
श्रीकरणपुर बॉर्डर क्षेत्र में आए थे हेरोइन की खेप लेने,
मौके से 5 पैकेट में बंद हेरोइन की खेप बरामद...
भाग रहे 2 तस्करो को पंजाब बॉर्डर के नजदीक दबोचा,
गंगनहर के शिवपुर हेड के पास कार छोड़कर भाग रहे थे तस्कर,
SP आनंद शर्मा,CID DSP दीक्षा कामरा के नेतृत्व में कार्यवाही
बीकानेर कलेक्ट्रेट में बेकाबू हुई कार
RAC जवानों को मारी टक्कर
तीन RAC जवान घायल
कार चालक कार लेकर फ़रार
ACB ADG दिनेश एमएन के नाम से ठगी का प्रयास
दिनेश एमएन की फोटो लगाकर पैसे मांगने का मामला आया सामने, वाट्सएप मैसेज भेजकर दिनेश एमएन को बता रहा मीटिंग में व्यस्त
जयपुर
ACB से जारी विज्ञप्ति के अनुसार
कोई धोखेबाज़ ADG sab की फ़ोटो लगाकर 8839060836 Mobile no. से WhatsApp message भेजकर स्वयं को मीटिंग में व्यस्त बताकर अधिकारियों से धनराशि, गिफ़्ट वाउचर के रूप में माँग कर धोखाधड़ी का प्रयास कर रहा है
कृपया सावधान रहें ।
ब्रैकिंग न्यूज़
हनुमानगढ़।
भादरा क्षेत्र में फिर आगामी आदेशों तक फिर इंटरनेट बंद की सूचना
AAP सांसद संजय सिंह राज्यसभा से सस्पेंड, नारेबाजी-पेपर आसन की ओर उछालने पर हुआ एक्शन
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को संसद की कार्रवाई से सस्पेंड कर दिया गया है. संजय सिंह को नारेबाजी करने, पेपर फाड़कर स्पीकर की चेयर की ओर उछालने के मामले में ये एक्शन हुआ है. संजय सिंह को मौजूदा हफ्ते की कार्रवाई के लिए सस्पेंड कर दिया गया. बताया जा रहा है कि आप सांसद संजय सिंह सदन के भीतर गुजरात में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले को उठा रहे थे.
नीरज के पवन संभागीय आयुक्त पहुंचे चोपड़ा कटला जनता क्लिनिक
क्षेत्र के चौराहों का कर रहे निरीक्षण खुलेंगे नए रास्ते
हटेंगे अतिक्रमण
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
सुप्रीम कोर्ट ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के खिलाफ लगी याचिकाओं पर बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग एक स्वतंत्र अपराध है। मनी लॉन्ड्रिंग के तहत ED द्वारा गिरफ्तारी मनमानी नहीं है। ED के सामने दिया गया बयान सबूत है। ऐसे में ED द्वारा रेड मारना, पूछताछ करना और गिरफ्तारी |
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com