21 September 2022 12:15 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बीकानेर के जसरासर पुलिस थाना ने कार्रवाई करते हुए 3 महीने से फरार चल रहे अवैध मादक पदार्थ के तस्कर मनीष बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है | गिरफ्तार किए गए आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त तस्करी के संबंध में की जा रही है पूछताछ। दिनांक 05.06.2022 को तात्कालिक थानाधिकारी श्री विकाश बिश्नोई पुनि पुलिस थाना पांचू ने मादक पदार्थ 40 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया जाकर मुल्जिम राजाराम को गिरफतार किया था व मुल्जिम मनीष बिश्नोई मौके से फरार हो गया था जिस पर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान श्री देवीलाल उनि थानाधिकारी जसरासर के द्वारा शुरू किया गया था।
कार्यवाही पुलिस श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर, श्री योगेश यादव पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड अभियान के दौरान श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति० पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्री भवानी सिंह आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन के तहत थानाधिकारी श्री देवीलाल उनि पुलिस थाना जसरासर मय टीम ने आरोपी मनीष पुत्र श्री भैराराम जाति बिश्नोई उम्र 25 साल निवासी कूदसू पीएस पामू जिला बीकानेर को गिरफतार किया जाकर आरोपी मनीष बिश्नोई से मादक पदार्थ तस्करी के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बीकानेर के जसरासर पुलिस थाना ने कार्रवाई करते हुए 3 महीने से फरार चल रहे अवैध मादक पदार्थ के तस्कर मनीष बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है | गिरफ्तार किए गए आरोपी से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त तस्करी के संबंध में की जा रही है पूछताछ। दिनांक 05.06.2022 को तात्कालिक थानाधिकारी श्री विकाश बिश्नोई पुनि पुलिस थाना पांचू ने मादक पदार्थ 40 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया जाकर मुल्जिम राजाराम को गिरफतार किया था व मुल्जिम मनीष बिश्नोई मौके से फरार हो गया था जिस पर मुकदमा एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान श्री देवीलाल उनि थानाधिकारी जसरासर के द्वारा शुरू किया गया था।
कार्यवाही पुलिस श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर, श्री योगेश यादव पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड अभियान के दौरान श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति० पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्री भवानी सिंह आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन के तहत थानाधिकारी श्री देवीलाल उनि पुलिस थाना जसरासर मय टीम ने आरोपी मनीष पुत्र श्री भैराराम जाति बिश्नोई उम्र 25 साल निवासी कूदसू पीएस पामू जिला बीकानेर को गिरफतार किया जाकर आरोपी मनीष बिश्नोई से मादक पदार्थ तस्करी के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
04 July 2023 07:01 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com