25 June 2022 06:14 PM
जोग संजोग टाइम्स,
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय स्तर की ‘प्रांत प्रचारक बैठक’ 7 से 9 जुलाई तक झुंझुनूं में होने जा रही है। इस बैठक में देशभर के सभी प्रांत प्रचारक और सह-प्रांत प्रचारक हिस्सा लेने राजस्थान आएंगे। सर संघचालक डॉ मोहन भागवत, सह कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत सभी सह सरकार्यवाह डॉ कृष्णगोपाल, डॉ मनमोहन वैद्य, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त और सभी कार्य विभाग प्रमुख, सह प्रमुख बैठक में मौजूद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक सर संघचालक मोहन भागवत 2 जुलाई को राजस्थान आएंगे। वे 9 जुलाई तक प्रदेश में रहेंगे। इस दौरान झुंझुनूं, चूरू, जयपुर समेत कई जिलों में प्रवास का भी कार्यक्रम भी बन रहा है।
सुनील आंबेकर,अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख,RSS
RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर के अनुसार यह बैठक संगठन संबंधी विषयों पर केंद्रित रहती है। संघ के प्रशिक्षण वर्ग, संघ शिक्षा वर्ग की समीक्षा, आगामी साल की कार्ययोजना, प्रवास यानी दौरे की प्लानिंग जैसे विषयों पर बैठक में चर्चा होगी। साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष कार्य विस्तार योजना पर भी विचार विमर्श होगा।
100 साल पर विस्तार की योजना, मेरा तीर्थ,मेरा गांव
2024-25 का वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष है। RSS इसे लेकर खासतौर से तैयारी कर रहा है। शताब्दी वर्ष के पहले संघ कार्य पूरे करने पर फोकस है।
जोग संजोग टाइम्स,
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय स्तर की ‘प्रांत प्रचारक बैठक’ 7 से 9 जुलाई तक झुंझुनूं में होने जा रही है। इस बैठक में देशभर के सभी प्रांत प्रचारक और सह-प्रांत प्रचारक हिस्सा लेने राजस्थान आएंगे। सर संघचालक डॉ मोहन भागवत, सह कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले समेत सभी सह सरकार्यवाह डॉ कृष्णगोपाल, डॉ मनमोहन वैद्य, सीआर मुकुंद, अरुण कुमार, रामदत्त और सभी कार्य विभाग प्रमुख, सह प्रमुख बैठक में मौजूद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक सर संघचालक मोहन भागवत 2 जुलाई को राजस्थान आएंगे। वे 9 जुलाई तक प्रदेश में रहेंगे। इस दौरान झुंझुनूं, चूरू, जयपुर समेत कई जिलों में प्रवास का भी कार्यक्रम भी बन रहा है।
सुनील आंबेकर,अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख,RSS
RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर के अनुसार यह बैठक संगठन संबंधी विषयों पर केंद्रित रहती है। संघ के प्रशिक्षण वर्ग, संघ शिक्षा वर्ग की समीक्षा, आगामी साल की कार्ययोजना, प्रवास यानी दौरे की प्लानिंग जैसे विषयों पर बैठक में चर्चा होगी। साथ ही संघ के शताब्दी वर्ष कार्य विस्तार योजना पर भी विचार विमर्श होगा।
100 साल पर विस्तार की योजना, मेरा तीर्थ,मेरा गांव
2024-25 का वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष है। RSS इसे लेकर खासतौर से तैयारी कर रहा है। शताब्दी वर्ष के पहले संघ कार्य पूरे करने पर फोकस है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com