21 August 2023 02:35 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,बीकानेर के लूणकरनसर में एक युवक को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। अब हत्या का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मारपीट करने वालों की तलाश कर रही है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है।चांदराम बावरी (32) परिवार के साथ लूणकरनसर के वार्ड संख्या 32 में रहता है। आरोप है कि वह शनिवार रात शराब पीकर गाली गलौच कर रहा था। इस बात को लेकर उसका भागीरथ उर्फ भाणियां प्रजापत, मुकेश पुत्र गोपालाराम कुम्हार, निजामुद्दीन, मिरासी व पवन पुत्र, हड़मान तारंग से विवाद हो गया। इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसने दम तोड़ दिया। ऐसे में मारपीट का ये मामला हत्या में दर्ज हो गया। चांदराम की पत्नी ने हत्या का मामला दर्ज कराया है।घर में छिपा था, वहीं मारने पहुंचे
आरोप है कि चांदराम बावरी अपने घर में छिपा हुआ था। तभी आरोपी वहां पहुंच गए। वो मौका देखकर दीवार फांदकर भाग गया। इस पर उसका पीछा किया और पकड़कर काफी देर तक पीटा गया। जब क्षेत्र के लोग एकत्र हो गए तो मारपीट करने वाले भाग गए। इसके बाद लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया।चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या के मामले में अब तक हनुमान, भागीरथ, निजामुद्दीन और गोपाल राम कुम्हार को राउंडअप किया है। एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। मामले की जांच एससी-एसटी सेल के प्रभारी डीवाईएसपी अनिल कुमार को सौंपी गई है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,बीकानेर के लूणकरनसर में एक युवक को इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई। अब हत्या का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मारपीट करने वालों की तलाश कर रही है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है।चांदराम बावरी (32) परिवार के साथ लूणकरनसर के वार्ड संख्या 32 में रहता है। आरोप है कि वह शनिवार रात शराब पीकर गाली गलौच कर रहा था। इस बात को लेकर उसका भागीरथ उर्फ भाणियां प्रजापत, मुकेश पुत्र गोपालाराम कुम्हार, निजामुद्दीन, मिरासी व पवन पुत्र, हड़मान तारंग से विवाद हो गया। इन लोगों ने उसके साथ मारपीट की, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसने दम तोड़ दिया। ऐसे में मारपीट का ये मामला हत्या में दर्ज हो गया। चांदराम की पत्नी ने हत्या का मामला दर्ज कराया है।घर में छिपा था, वहीं मारने पहुंचे
आरोप है कि चांदराम बावरी अपने घर में छिपा हुआ था। तभी आरोपी वहां पहुंच गए। वो मौका देखकर दीवार फांदकर भाग गया। इस पर उसका पीछा किया और पकड़कर काफी देर तक पीटा गया। जब क्षेत्र के लोग एकत्र हो गए तो मारपीट करने वाले भाग गए। इसके बाद लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया।चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या के मामले में अब तक हनुमान, भागीरथ, निजामुद्दीन और गोपाल राम कुम्हार को राउंडअप किया है। एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। मामले की जांच एससी-एसटी सेल के प्रभारी डीवाईएसपी अनिल कुमार को सौंपी गई है।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
 
        				05 November 2022 02:41 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
