11 October 2022 04:09 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मेडिकल कॉलेज को 100 से अधिक नर्सेज अटेंडेंट मिलेंगे,राज्य के छह मेडिकल कॉलेजों में नर्सेज से लेकर अटेंडेंट तक के 619 पद मंजूर किए हैं। इनमें बीकानेर का मेडिकल कॉलेज भी शामिल है। लगभग 100 पद बीकानेर मेडिकल कॉलेज को मिलेंगे। नर्स ग्रेड प्रथम, नर्स सेकंड ओर अटेंडेंट के पदों पर भर्ती राजमेस से होगी। ये पद इमरजेंसी कोविड रिस्पांस पैकेज में मंजूर किए गए हैं। इसमें राज्य की मैचिंग ग्रांट के साथ केन्द्र की ओर से बजट उपलब्ध करवाया गया है। नर्स ग्रेड प्रथम के 17, नर्स ग्रेड द्वितीय के 453 एवं वार्ड अटेंडेंट के 149 पद छह हॉस्पिटलों के लिए हैं। इनमें एसएमएस मेडिकल कॉलेज (जयपुर), जनाना अस्पताल (जयपुर), महिला चिकित्सालय (जयपुर), आरएनटी कॉलेज, उदयपुर, एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर व एमडीएम हॉस्पिटल जोधपुर शामिल है।42 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू, 300 बेड का प्री-फेब्रिकेटेड वार्ड ईसीआरपी सेकंड फेज में प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेजों से जुड़े हॉस्पिटल में 42 बेड के पीडियाट्रिक केयर यूनिट बनाने हैं। इनमें बीकानेर भी शामिल है। इसके अलावा बीकानेर में 300 बेड का प्री फैब्रिकेटेड वार्ड हॉस्पिटल की खाली जमीन और छतों पर बनाना है। इसके लिए कॉलेज के स्तर पर टेंडर कॉल किए गए, लेकिन शर्तें पूरी नहीं होने के कारण ठंडे बस्ते में चले गए। अब नए सिरे से टेंडर होंगे।मैंने आज ही ज्वॉइन किया है। ईसीआरपी के बजट, बेड, वार्ड को लेकर जानकारी नहीं है। इस बारे में पूरी जानकारी लेकर त्वरित कार्यवाही करूंगा। नए पद मंजूर होने से मरीजों को बेहतर नर्सिंग केयर मिल सकेगी। डॉ. गुंजन सोनी, प्राचार्य, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मेडिकल कॉलेज को 100 से अधिक नर्सेज अटेंडेंट मिलेंगे,राज्य के छह मेडिकल कॉलेजों में नर्सेज से लेकर अटेंडेंट तक के 619 पद मंजूर किए हैं। इनमें बीकानेर का मेडिकल कॉलेज भी शामिल है। लगभग 100 पद बीकानेर मेडिकल कॉलेज को मिलेंगे। नर्स ग्रेड प्रथम, नर्स सेकंड ओर अटेंडेंट के पदों पर भर्ती राजमेस से होगी। ये पद इमरजेंसी कोविड रिस्पांस पैकेज में मंजूर किए गए हैं। इसमें राज्य की मैचिंग ग्रांट के साथ केन्द्र की ओर से बजट उपलब्ध करवाया गया है। नर्स ग्रेड प्रथम के 17, नर्स ग्रेड द्वितीय के 453 एवं वार्ड अटेंडेंट के 149 पद छह हॉस्पिटलों के लिए हैं। इनमें एसएमएस मेडिकल कॉलेज (जयपुर), जनाना अस्पताल (जयपुर), महिला चिकित्सालय (जयपुर), आरएनटी कॉलेज, उदयपुर, एसपी मेडिकल कॉलेज बीकानेर व एमडीएम हॉस्पिटल जोधपुर शामिल है।42 बेड का पीडियाट्रिक आईसीयू, 300 बेड का प्री-फेब्रिकेटेड वार्ड ईसीआरपी सेकंड फेज में प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेजों से जुड़े हॉस्पिटल में 42 बेड के पीडियाट्रिक केयर यूनिट बनाने हैं। इनमें बीकानेर भी शामिल है। इसके अलावा बीकानेर में 300 बेड का प्री फैब्रिकेटेड वार्ड हॉस्पिटल की खाली जमीन और छतों पर बनाना है। इसके लिए कॉलेज के स्तर पर टेंडर कॉल किए गए, लेकिन शर्तें पूरी नहीं होने के कारण ठंडे बस्ते में चले गए। अब नए सिरे से टेंडर होंगे।मैंने आज ही ज्वॉइन किया है। ईसीआरपी के बजट, बेड, वार्ड को लेकर जानकारी नहीं है। इस बारे में पूरी जानकारी लेकर त्वरित कार्यवाही करूंगा। नए पद मंजूर होने से मरीजों को बेहतर नर्सिंग केयर मिल सकेगी। डॉ. गुंजन सोनी, प्राचार्य, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
12 August 2022 02:22 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com