21 May 2023 12:28 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
बीकानेर में आए दिन अवैध शराब, मिलावटी शराब, व अवधि पार (एक्सपायरी डेट )की शराब के कारण गरीब व निर्दोष लोग इनका शिकार हो रहे हैं और जिसके कारण उनके परिवार के लोगों का आर्थिक जीवन संकट में आ रहा है प्रशासन सड़कें चौड़ी करते हैं ,अवैध निर्माण तोड़ रहे हैं, कारखाने व फैक्ट्रियों में मिलावटी के लिए छापे मार रहे हैं , नाबालिग बच्चों से मजदूरी करवाने वालों को पकड़ रहे हैं, सीट बेल्ट व हेलमेट बिना ड्राइवरी करने वालों को दंड दे रहे हैं लेकिन शराब विक्रय नियम के अनुसार रात्रि 8:00 बजे बाद धड़ल्ले से पाइपों, खिड़कियों व शटर के नीचे से खुलेआम 24 घंटे शराब बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिसमें प्रशासन पूर्णतया मौन है
इस मौन स्वीकृति को आमजन क्या समझे ?
इस में आने वाली बू मे भ्रष्टाचार तो नहीं है?
भ्रष्टाचार में बड़े अधिकारी लिप्त तो नहीं है ?
इन सवालों के जवाब प्रशासन ही दे सकता है क्योंकि अगर कुछ भी नहीं होता तो शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद नहीं होते रात्रि 8:00 बजे के बाद दो नंबर की शराब, नकली शराब और अतिरिक्त दर पर शराब विक्रय की जाती है और वह पैसा कहां कहां जाता है यही आम आदमी का सवाल है प्रशासन इस पर एक्शन क्यों नहीं लेता यही आम आदमी के मन में रोष है। संवादाता टी.सी.गहलोत,जोग संजोग टाइम्स बीकानेर।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
बीकानेर में आए दिन अवैध शराब, मिलावटी शराब, व अवधि पार (एक्सपायरी डेट )की शराब के कारण गरीब व निर्दोष लोग इनका शिकार हो रहे हैं और जिसके कारण उनके परिवार के लोगों का आर्थिक जीवन संकट में आ रहा है प्रशासन सड़कें चौड़ी करते हैं ,अवैध निर्माण तोड़ रहे हैं, कारखाने व फैक्ट्रियों में मिलावटी के लिए छापे मार रहे हैं , नाबालिग बच्चों से मजदूरी करवाने वालों को पकड़ रहे हैं, सीट बेल्ट व हेलमेट बिना ड्राइवरी करने वालों को दंड दे रहे हैं लेकिन शराब विक्रय नियम के अनुसार रात्रि 8:00 बजे बाद धड़ल्ले से पाइपों, खिड़कियों व शटर के नीचे से खुलेआम 24 घंटे शराब बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिसमें प्रशासन पूर्णतया मौन है
इस मौन स्वीकृति को आमजन क्या समझे ?
इस में आने वाली बू मे भ्रष्टाचार तो नहीं है?
भ्रष्टाचार में बड़े अधिकारी लिप्त तो नहीं है ?
इन सवालों के जवाब प्रशासन ही दे सकता है क्योंकि अगर कुछ भी नहीं होता तो शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद नहीं होते रात्रि 8:00 बजे के बाद दो नंबर की शराब, नकली शराब और अतिरिक्त दर पर शराब विक्रय की जाती है और वह पैसा कहां कहां जाता है यही आम आदमी का सवाल है प्रशासन इस पर एक्शन क्यों नहीं लेता यही आम आदमी के मन में रोष है। संवादाता टी.सी.गहलोत,जोग संजोग टाइम्स बीकानेर।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
25 September 2022 04:16 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com