15 September 2022 09:55 AM
भीनासर / बीकानेर एस.बी.आई.बैंक के सामने मोहनलाल गहलोत के नाम से एक सी.एस.पी. केंद्र सेव सॉल्यूशन प्रा. लि. कंपनी के अंतर्गत संचालन पिछले 2 वर्षों से किया जा रहा है जहां मोहनलाल गहलोत व योगी सोलंकी द्वारा बैंक मे खाता खोलना, एक निश्चित सीमा तक भुगतान व जमा करना, बीमा करना, डायरी एंट्री करना इत्यादि सेवाएं निशुल्क दी जाती है जिसकी द्वितीय वर्ष गांठ उपरोक्त स्थल पर मनाई गई जहां मोहनलाल गहलोत व उनके स्टाफ को शुभकामना देने के लिए किन्नर समाज की गदधी पति मुस्कान बाईसा, राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो की जिलाध्यक्ष पूजा मोहता, गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल के अधीक्षक डा. मुकेश वाल्मीकि, इस चिकित्सालय के इंचार्ज मोहनलाल मोदी,बैंक ऑफ बड़ौदा से मोनिका मैडम, कैलाशी मनोज कुमार,मांगीलाल व इस समारोह की अध्यक्षता ओम प्रकाश शर्मा (शिक्षा विभाग) द्वारा की गई व कई अन्य समाजसेवी पंकज शर्मा, महावीर सुरोलिया, मनोज तंवर, सोनी जी, गुलशन भाटी, संपत रेगर ,मामा सा इत्यादि ने भाग लिया और सभी ने अच्छी शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह उपरोक्त सेवाएं जारी रखने हेतु निवेदन किया ।
इस दिन सेवा केंद्र पर आए सभी आगंतुकों का स्वागत तिलक लगाकर वह मिठाई खिलाकर किया गया।
भीनासर / बीकानेर एस.बी.आई.बैंक के सामने मोहनलाल गहलोत के नाम से एक सी.एस.पी. केंद्र सेव सॉल्यूशन प्रा. लि. कंपनी के अंतर्गत संचालन पिछले 2 वर्षों से किया जा रहा है जहां मोहनलाल गहलोत व योगी सोलंकी द्वारा बैंक मे खाता खोलना, एक निश्चित सीमा तक भुगतान व जमा करना, बीमा करना, डायरी एंट्री करना इत्यादि सेवाएं निशुल्क दी जाती है जिसकी द्वितीय वर्ष गांठ उपरोक्त स्थल पर मनाई गई जहां मोहनलाल गहलोत व उनके स्टाफ को शुभकामना देने के लिए किन्नर समाज की गदधी पति मुस्कान बाईसा, राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो की जिलाध्यक्ष पूजा मोहता, गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल के अधीक्षक डा. मुकेश वाल्मीकि, इस चिकित्सालय के इंचार्ज मोहनलाल मोदी,बैंक ऑफ बड़ौदा से मोनिका मैडम, कैलाशी मनोज कुमार,मांगीलाल व इस समारोह की अध्यक्षता ओम प्रकाश शर्मा (शिक्षा विभाग) द्वारा की गई व कई अन्य समाजसेवी पंकज शर्मा, महावीर सुरोलिया, मनोज तंवर, सोनी जी, गुलशन भाटी, संपत रेगर ,मामा सा इत्यादि ने भाग लिया और सभी ने अच्छी शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह उपरोक्त सेवाएं जारी रखने हेतु निवेदन किया ।
इस दिन सेवा केंद्र पर आए सभी आगंतुकों का स्वागत तिलक लगाकर वह मिठाई खिलाकर किया गया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com