14 May 2021 11:00 AM
जयपुर। कोरोना की जंगजीतने वाले डायबिटिज केमरीजों के लिए ब्लैक फंगस केरूप में अब एक बड़ी मुसीबतखड़ी हो गई है. कोरोना काट्रीटमेंट लेकर इन मरीजों नेसंक्रमण को खत्म कर लिया,लेकिन इस दरमियान स्टेरॉयड केउपयोग से उनकी आंखों कीरोशनी खत्म हो रही है, राजधानीजयपुर के बड़े अस्पतालों मेंसामने आ रहे म्यूकोरमाइकोसिसयानी की ब्लैक फंगस के केसोंकी बानगी है. पिछले 15 दिनोंकी बात की जाए तो 50 सेअधिक मरीज ऐसे चिन्हित किएगए है, जिन्हें एक या फिर दोनोंआंखों से दिखना बन्द होगया.इतना ही नहीं, कुछ मरीजोंको फंगस दिमाग तक पहुंचे केचलते जिन्दगी से ही हाथ धोनापड़ा है। राजस्थान में कोरोनासंक्रमित केसों की संया मेंआज कमी आई है। राज्य में बीते24 घंटे में 15,867 नए केसमिले हैं, जो पिछले 17 दिन में
सबसे कम है।
जयपुर। कोरोना की जंगजीतने वाले डायबिटिज केमरीजों के लिए ब्लैक फंगस केरूप में अब एक बड़ी मुसीबतखड़ी हो गई है. कोरोना काट्रीटमेंट लेकर इन मरीजों नेसंक्रमण को खत्म कर लिया,लेकिन इस दरमियान स्टेरॉयड केउपयोग से उनकी आंखों कीरोशनी खत्म हो रही है, राजधानीजयपुर के बड़े अस्पतालों मेंसामने आ रहे म्यूकोरमाइकोसिसयानी की ब्लैक फंगस के केसोंकी बानगी है. पिछले 15 दिनोंकी बात की जाए तो 50 सेअधिक मरीज ऐसे चिन्हित किएगए है, जिन्हें एक या फिर दोनोंआंखों से दिखना बन्द होगया.इतना ही नहीं, कुछ मरीजोंको फंगस दिमाग तक पहुंचे केचलते जिन्दगी से ही हाथ धोनापड़ा है। राजस्थान में कोरोनासंक्रमित केसों की संया मेंआज कमी आई है। राज्य में बीते24 घंटे में 15,867 नए केसमिले हैं, जो पिछले 17 दिन में
सबसे कम है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com