16 December 2021 09:36 AM

भारत सरकार संसद में सरकारी बैंकों के निजीकरण का प्रस्ताव लाने जा रही है जिसके माध्यम से बैंकों में सरकारी हिस्सा राशि मात्र 33% रह जाएगी और कारपोरेट हाउसेस की हिस्सेदारी 67% होगी अर्थात आम ग्राहकों की जमाव की धनराशि अब देश के विकास की परियोजनाओं में काम आने के बजाय देश के पूंजीपतियों द्वारा मुनाफा कमाया जाने के काम आएगी । केंद्र  सरकार अपनी श्रमिक विरोधी एवं दमनक़री नीतियां पर उतर आई है और अपने पूंजीपति मित्रों को खुश करने के लिए सरकारी तंत्रों सरकारी बैंक ,रेल , के सभी सरकारी विभागों को पूंजीपतियों के हाथ सौप रही है ये देश की आम जनता के हितों की रक्षा के साथ खतरा है ।
इसी क्रम मे यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा 16 एवं 17 दिसम्बर 2021 को प्रस्तावित बैंक हड़ताल का नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन पुर जोर समर्थन करती है एवं इस लड़ाई मे सभी बैंक कर्मियों के साथ कंदे से कदा मिलकर खड़ी है।
दिनांक 16/12/2021 गुरुवार सुबह 11 बजे बैंक ऑफ बडौदा स्टेशन रोड बीकानेर से कलेक्टर कार्यालय तक की रैली मे ज्यादा से ज्यादा रेल साथियो से पहुँचने की अपील करती हे
भारत सरकार संसद में सरकारी बैंकों के निजीकरण का प्रस्ताव लाने जा रही है जिसके माध्यम से बैंकों में सरकारी हिस्सा राशि मात्र 33% रह जाएगी और कारपोरेट हाउसेस की हिस्सेदारी 67% होगी अर्थात आम ग्राहकों की जमाव की धनराशि अब देश के विकास की परियोजनाओं में काम आने के बजाय देश के पूंजीपतियों द्वारा मुनाफा कमाया जाने के काम आएगी । केंद्र  सरकार अपनी श्रमिक विरोधी एवं दमनक़री नीतियां पर उतर आई है और अपने पूंजीपति मित्रों को खुश करने के लिए सरकारी तंत्रों सरकारी बैंक ,रेल , के सभी सरकारी विभागों को पूंजीपतियों के हाथ सौप रही है ये देश की आम जनता के हितों की रक्षा के साथ खतरा है ।
इसी क्रम मे यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन द्वारा 16 एवं 17 दिसम्बर 2021 को प्रस्तावित बैंक हड़ताल का नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन पुर जोर समर्थन करती है एवं इस लड़ाई मे सभी बैंक कर्मियों के साथ कंदे से कदा मिलकर खड़ी है।
दिनांक 16/12/2021 गुरुवार सुबह 11 बजे बैंक ऑफ बडौदा स्टेशन रोड बीकानेर से कलेक्टर कार्यालय तक की रैली मे ज्यादा से ज्यादा रेल साथियो से पहुँचने की अपील करती हे
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
