02 February 2022 06:33 PM
जोग संजोग टाइम्स,
पुलिस अधीक्षक श्री योगेश यादव आई.पी.एस. की नई पहल । > अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अमित कुमार आई.पी.एस. के सुपरविजन में अब शहर में मनचलों व रोमियों पर रहेगी शक्ति टीम की पैनी नजर ।
1 सादा वस्त्र में तैनात महिला पुलिस टीम ‘शक्ति’ रखेगी इन पर नजर > सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वो की नहीं है अब खैर, शक्ति टीम द्वारा लगातार की जा रही है कार्यवाही ।
2 महिला शक्ति टीम बढाएगी पुलिस के प्रति महिलाओं का विश्वास और करेंगी समस्या का समाधान। > महिला शक्ति टीम लडकियों व महिलाओं को सुरक्षित माहोल देने के लिये भीड.-भाड. वाले स्थानों जैसे बाजार, पार्क, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान व
धार्मिक स्थानों के आस-पास सादा वस्त्रों में पूर्ण सतर्कता के साथ कर रही है
ड्युटी ।
→ घरेलु हिंसा से प्रताडित महिलाओं की भी सुरक्षा कर रही है टीम शक्ति । > सादा वस्त्रों में मुख्यतया शहर के थानों कोटगेट, कोतवाली, नयाशहर, गंगाशहर, सदर, जेएनवीसी, बीछवाल के उन स्थानों को चयनित करके शक्ति टीम को • तैनात किया जाता है जहां महिलाओं और बच्चियों के साथ छेडछाड की आशंका बनी रहती है ताकि असामाजिक तत्वों का पता लगाकर कानूनी कार्यवाही की जा सके। शक्ति टीम सादा वस्त्र में कब किस थाने में तैनात होगीं, यह एक दिन पहले तय किया जाता है और संबंधित थाना के 02 पुरूष कानिस्टेबल भी सादा वस्त्रों में महिला शक्ति टीम की सहातार्थ आस-पास तैनात रहते हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अमित कुमार आई.पी.एस. के निर्देशानुसार महिला शक्ति टीम द्वारा गत 10 दिनों में छेडछाड से संबंधित 11 मामालों में मनचलों को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध 60 पुलिस एक्ट के तहत 37 कार्यवाही, घरेलू हिंसा ( लड़ाई- झगड़े ) से संबन्धित 35 मामलों में दोषियों को समझाईश व चेतावनी देकर छोड़ा गया और 07 मामलों में दोषियों को पाबंद करवाया गया। इसी के साथ तीन गुमशुदा बच्चों की तलाश कर परिजनो के सुपुर्द किया गया। 27 जनवरी 2022
को सादा वस्त्र में शक्ति टीम द्वारा एक ऐसे लड़के को पकड़ा गया जो एक लड़की को अश्लील मेसेज भेज कर बार बार परेशान कर रहा था और धमकियाँ दे रहा था
1 किसी भी महिला द्वारा हैल्पलाईन नंबर पर शिकायत की जाती है तो संबंधित थाना क्षेत्र की टीम तत्परता के साथ घटनास्थल पर पंहुच कर आवश्यक कार्यवाही करती है।
2 कोई भी महिला या लडकी जिसके साथ छेडछाड या इस प्रकार की कोई अन्य घटना घटित हुई हो या संभावना हो वह डायल 100, 112 व व्हाटसअप नम्बर 8764852595 पर सूचना दे सकती है व सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।
3 महिला शक्ति टीम प्रभारी श्रीमती सीरकौर उप निरीक्षक पुलिस द्वारा समस्त जन साधारण से अपील की गयी है कि महिलाओं व बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार व अपराधिक कृत्य करने वालों की सूचना उपरोक्त हैल्पलाईन नंबरों पर तुरंत दें, ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके व जिला बीकानेर में महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाया जा सकें।
जोग संजोग टाइम्स,
पुलिस अधीक्षक श्री योगेश यादव आई.पी.एस. की नई पहल । > अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अमित कुमार आई.पी.एस. के सुपरविजन में अब शहर में मनचलों व रोमियों पर रहेगी शक्ति टीम की पैनी नजर ।
1 सादा वस्त्र में तैनात महिला पुलिस टीम ‘शक्ति’ रखेगी इन पर नजर > सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वो की नहीं है अब खैर, शक्ति टीम द्वारा लगातार की जा रही है कार्यवाही ।
2 महिला शक्ति टीम बढाएगी पुलिस के प्रति महिलाओं का विश्वास और करेंगी समस्या का समाधान। > महिला शक्ति टीम लडकियों व महिलाओं को सुरक्षित माहोल देने के लिये भीड.-भाड. वाले स्थानों जैसे बाजार, पार्क, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग संस्थान व
धार्मिक स्थानों के आस-पास सादा वस्त्रों में पूर्ण सतर्कता के साथ कर रही है
ड्युटी ।
→ घरेलु हिंसा से प्रताडित महिलाओं की भी सुरक्षा कर रही है टीम शक्ति । > सादा वस्त्रों में मुख्यतया शहर के थानों कोटगेट, कोतवाली, नयाशहर, गंगाशहर, सदर, जेएनवीसी, बीछवाल के उन स्थानों को चयनित करके शक्ति टीम को • तैनात किया जाता है जहां महिलाओं और बच्चियों के साथ छेडछाड की आशंका बनी रहती है ताकि असामाजिक तत्वों का पता लगाकर कानूनी कार्यवाही की जा सके। शक्ति टीम सादा वस्त्र में कब किस थाने में तैनात होगीं, यह एक दिन पहले तय किया जाता है और संबंधित थाना के 02 पुरूष कानिस्टेबल भी सादा वस्त्रों में महिला शक्ति टीम की सहातार्थ आस-पास तैनात रहते हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अमित कुमार आई.पी.एस. के निर्देशानुसार महिला शक्ति टीम द्वारा गत 10 दिनों में छेडछाड से संबंधित 11 मामालों में मनचलों को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध 60 पुलिस एक्ट के तहत 37 कार्यवाही, घरेलू हिंसा ( लड़ाई- झगड़े ) से संबन्धित 35 मामलों में दोषियों को समझाईश व चेतावनी देकर छोड़ा गया और 07 मामलों में दोषियों को पाबंद करवाया गया। इसी के साथ तीन गुमशुदा बच्चों की तलाश कर परिजनो के सुपुर्द किया गया। 27 जनवरी 2022
को सादा वस्त्र में शक्ति टीम द्वारा एक ऐसे लड़के को पकड़ा गया जो एक लड़की को अश्लील मेसेज भेज कर बार बार परेशान कर रहा था और धमकियाँ दे रहा था
1 किसी भी महिला द्वारा हैल्पलाईन नंबर पर शिकायत की जाती है तो संबंधित थाना क्षेत्र की टीम तत्परता के साथ घटनास्थल पर पंहुच कर आवश्यक कार्यवाही करती है।
2 कोई भी महिला या लडकी जिसके साथ छेडछाड या इस प्रकार की कोई अन्य घटना घटित हुई हो या संभावना हो वह डायल 100, 112 व व्हाटसअप नम्बर 8764852595 पर सूचना दे सकती है व सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।
3 महिला शक्ति टीम प्रभारी श्रीमती सीरकौर उप निरीक्षक पुलिस द्वारा समस्त जन साधारण से अपील की गयी है कि महिलाओं व बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार व अपराधिक कृत्य करने वालों की सूचना उपरोक्त हैल्पलाईन नंबरों पर तुरंत दें, ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके व जिला बीकानेर में महिलाओं व बच्चियों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाया जा सकें।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com