04 April 2022 06:47 PM
जोग सजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के करौली जिले में हिंसा के दौरान भगवान का फरिश्ता बनकर आया कांस्टेबल और मासूम बच्चे की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह करे बगैर ही लोगों की जान बचाई, और रात तो रात ही लोगों के दिलों में बस गया और हर तरफ कांस्टेबल की तारीफ होने लगी, लोगों ने उसके बाद दूरी को खूब सराहा और सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का तांता लग गया। हर तरफ उसकी चर्चा चल रही है और पुलिस महकमे भी मैं उसका सम्मान किया गया। और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कॉन्स्टेबल को फोन करके बधाई दी। बता दें कि दरअसल मामला करौली जिला मैं हिंसा के दौरान का है, जब चारों और आगजनी की घटनाएं हो रही थी और चारों और आग ही आग लगी हुई थी वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। उसी वक्त कॉन्स्टेबल नेत्रश शर्मा (Netresh Sharma) की नजर एक परिवार और छोटी सी मासूम पर पड़ी। उसने अपनी जान की परवाह किए बिना बच्ची और उसके परिवार को उपद्रवियों और आग से बचाया और सही सलामत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। और इस घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जवान की तारीफ की और उसे हाथो हाथ प्रमोशन भी दिया
जोग सजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के करौली जिले में हिंसा के दौरान भगवान का फरिश्ता बनकर आया कांस्टेबल और मासूम बच्चे की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह करे बगैर ही लोगों की जान बचाई, और रात तो रात ही लोगों के दिलों में बस गया और हर तरफ कांस्टेबल की तारीफ होने लगी, लोगों ने उसके बाद दूरी को खूब सराहा और सोशल मीडिया पर भी बधाइयों का तांता लग गया। हर तरफ उसकी चर्चा चल रही है और पुलिस महकमे भी मैं उसका सम्मान किया गया। और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कॉन्स्टेबल को फोन करके बधाई दी। बता दें कि दरअसल मामला करौली जिला मैं हिंसा के दौरान का है, जब चारों और आगजनी की घटनाएं हो रही थी और चारों और आग ही आग लगी हुई थी वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। उसी वक्त कॉन्स्टेबल नेत्रश शर्मा (Netresh Sharma) की नजर एक परिवार और छोटी सी मासूम पर पड़ी। उसने अपनी जान की परवाह किए बिना बच्ची और उसके परिवार को उपद्रवियों और आग से बचाया और सही सलामत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। और इस घटना के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जवान की तारीफ की और उसे हाथो हाथ प्रमोशन भी दिया
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com