25 May 2023 06:15 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड 66 का शिविर स्वर्णकार भवन रानीबाजार गुरुद्वारे के सामने, वार्ड 7 का शिविर सामुदायिक भवन रामदेव मंदिर शिवा बस्ती, वार्ड 38 का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,रामपुरा बस्ती तथा वार्ड 39 शिविर रेलवे वर्कशॉप,उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरानी रेलवे कॉलोनी लालगढ़ में आयोजित होंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक आयोजित होंगे।
इसी श्रृंखला में नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ वार्ड नं 20 एवं 21 का शिविर राजकीय डागा छात्र उच्च प्राथमिक विद्यालय , खाजूवाला के वार्ड 12 का शिविर समता भवन, एसबीआई रोड़, देशनोक के वार्ड 12 का शिविर पार्क पुराना पंप हाउस में तथा नोखा के वार्ड नं.19 का शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुथारो का बास,वार्ड 20 का पारख भवन मस्जिद चौक में आयोजित होगा।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के सींथल एवं बेलासर में, लूणकरणसर के शेखसर एवं राजपुरा हुड्डान,श्रीडूंगरगढ़ के धर्मास एवं कुनपालसर,
कोलायत का लम्माण भाटियान एवं मढ़ में , नोखा के सीलवा, केडली एवं साधासर, बज्जू के बांगड़सर, पूगल के नाड़ा, छत्तरगढ़ के तख्तपुरा, खाजूवाला के 3 पीडब्ल्युएम में शिविर आयोजित होंगे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड 66 का शिविर स्वर्णकार भवन रानीबाजार गुरुद्वारे के सामने, वार्ड 7 का शिविर सामुदायिक भवन रामदेव मंदिर शिवा बस्ती, वार्ड 38 का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,रामपुरा बस्ती तथा वार्ड 39 शिविर रेलवे वर्कशॉप,उच्च प्राथमिक विद्यालय पुरानी रेलवे कॉलोनी लालगढ़ में आयोजित होंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक आयोजित होंगे।
इसी श्रृंखला में नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ वार्ड नं 20 एवं 21 का शिविर राजकीय डागा छात्र उच्च प्राथमिक विद्यालय , खाजूवाला के वार्ड 12 का शिविर समता भवन, एसबीआई रोड़, देशनोक के वार्ड 12 का शिविर पार्क पुराना पंप हाउस में तथा नोखा के वार्ड नं.19 का शिविर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुथारो का बास,वार्ड 20 का पारख भवन मस्जिद चौक में आयोजित होगा।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के सींथल एवं बेलासर में, लूणकरणसर के शेखसर एवं राजपुरा हुड्डान,श्रीडूंगरगढ़ के धर्मास एवं कुनपालसर,
कोलायत का लम्माण भाटियान एवं मढ़ में , नोखा के सीलवा, केडली एवं साधासर, बज्जू के बांगड़सर, पूगल के नाड़ा, छत्तरगढ़ के तख्तपुरा, खाजूवाला के 3 पीडब्ल्युएम में शिविर आयोजित होंगे।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com