17 April 2022 05:04 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार
भूल गया बीकानेर – फड़ बाज़ार प्रवेश मार्ग संकरा था तो…, अब सुगम आवाजाही निमित्त मशक्कत बीकानेर। बीकानेर भूला तो नहीं है लेकिन यदि बहुत से लोग इस बात को भूल भी गए हैं कि फड़ बाजार के प्रवेश मार्ग को आमजन की सुविधा के निमित्त चौड़ा करने के उद्देश्य से संकरे मार्ग पर बनी दुकानें प्रशासन द्वारा कानून सम्मत प्रक्रिया से हटवा दी गई थी। आज फड़ बाजार में हम तत्कालीन परेशानी के मुकाबले सुगमता से प्रवेश कर जाते हैं। अब बात फड़ बाजार के कुचिलपुरा की ओर जाने वाले मार्ग तक की। यहां प्रतिवर्ष बारिश के दौरान नाला उफन जाने से दुकानदारों को और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है। इस समस्या का समाधान भी भरसक किए जाने के प्रयास हुए और पूर्ण रूप से नहीं तो किसी हद तक कुछ राहत महसूस हुई। लेकिन ज्यों-ज्यों दवा की मर्ज बढ़ता गया। इस तर्ज पर फड़ बाजार की दशा एक तरफ से सुधरती रही तो दूसरी ओर यहां अस्थाई बिक्री केंद्र खुलते रहे – अर्थात फुटपाथ की दुकाने और गाड़े वाले। आज फड़ बाजार में एक दशक पहले के मुकाबले लगभग दुगने गाड़े वाले अथवा फुटपाथ पर सामान बेचने वाले दिखाई देते हैं। जाहिर है ऐसे में सामान से लदी ऑटो रिक्शा और अन्य गाड़ियां भी आवाजाही करती हैं और लोगों को भारी परेशानी होती है। फड़ बाजार की दुकानों पर सामान पहुंचाने और वहां से सामान ले जाने वाली गाड़ियां आसानी से आ जा सके और साथ ही और बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोग भी सुगमता से आवाजाही कर सके इसी का प्रयास तो प्रशासन कर रहा है। परेशानी की वजह कोई एक नहीं किंतु हमारी एक उदासीनता अवश्य है। उदासीनता की वजह से हम सभी जैसा चल रहा है वैसे ही चलते रहते हैं। और इसी कारण फड़ बाजार जैसे बाजारों में भारी परेशानियां हम सभी के सामने कई मर्तबा आन खड़ी होती है। किसी भी समस्या का समाधान मिल बैठकर निकाला जा सकता है। प्रशासन अपने समाधान लेकर हाजिर हो चुका है। लोग भी समाधान के रास्ते सुझा सकते हैं लेकिन इसका यह अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए कि प्रशासन को अपनी गतिविधियों को ठप करने के लिए बाध्य किया जाए। प्रशासन अपना कार्य करेगा।
फड़ बाजार में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का विरोध, ठेलेवालों ने कर लिया घेराव
बीकानेर, । फड़ बाजार में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिये पहुंची नगर निगम प्रशासन और
यातायात पुलिस टीम को शनिवार सुबह जबरिया विरोध का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने फड़ बाजार का मुआयना कर बाजार में अस्त व्यस्त
खड़े ठेलों को हटाने का आव्हान किया था। लेकिन बाजार के ठेले वालों ने अपने गाड़े नहीं हटाये।
शनिवार कार्यवाही के लिये पहुंची नगर निगम
और यातायात पुलिस की टीम ने अस्त व्यस्त खड़े ठेले हटाने शुरू किये तो मौके पर ठेले वालों और कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर टीम का घेराव कर
लिया। मौके पर स्थिति बिगडऩे की सूचना मिलने के बाद कोटगेट और सदर थाना पुलिस का जाता भी फड़ बाजार पहुंच गया। सीआई यातायात प्रदीप सिंह चारण ने बताया कि फड़ बाजार में दुकानदारों और ठेले वालों ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे यातायात बाधित रहता है। इसके लेकर संभागीय
आयुक्त ने फड़ बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने के निर्देश दिये है। उनके निर्देश की पालना में फड़ बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा
रही है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बिगाडऩे वालों पर कार्यवाही की जायेगी।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार
भूल गया बीकानेर – फड़ बाज़ार प्रवेश मार्ग संकरा था तो…, अब सुगम आवाजाही निमित्त मशक्कत बीकानेर। बीकानेर भूला तो नहीं है लेकिन यदि बहुत से लोग इस बात को भूल भी गए हैं कि फड़ बाजार के प्रवेश मार्ग को आमजन की सुविधा के निमित्त चौड़ा करने के उद्देश्य से संकरे मार्ग पर बनी दुकानें प्रशासन द्वारा कानून सम्मत प्रक्रिया से हटवा दी गई थी। आज फड़ बाजार में हम तत्कालीन परेशानी के मुकाबले सुगमता से प्रवेश कर जाते हैं। अब बात फड़ बाजार के कुचिलपुरा की ओर जाने वाले मार्ग तक की। यहां प्रतिवर्ष बारिश के दौरान नाला उफन जाने से दुकानदारों को और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है। इस समस्या का समाधान भी भरसक किए जाने के प्रयास हुए और पूर्ण रूप से नहीं तो किसी हद तक कुछ राहत महसूस हुई। लेकिन ज्यों-ज्यों दवा की मर्ज बढ़ता गया। इस तर्ज पर फड़ बाजार की दशा एक तरफ से सुधरती रही तो दूसरी ओर यहां अस्थाई बिक्री केंद्र खुलते रहे – अर्थात फुटपाथ की दुकाने और गाड़े वाले। आज फड़ बाजार में एक दशक पहले के मुकाबले लगभग दुगने गाड़े वाले अथवा फुटपाथ पर सामान बेचने वाले दिखाई देते हैं। जाहिर है ऐसे में सामान से लदी ऑटो रिक्शा और अन्य गाड़ियां भी आवाजाही करती हैं और लोगों को भारी परेशानी होती है। फड़ बाजार की दुकानों पर सामान पहुंचाने और वहां से सामान ले जाने वाली गाड़ियां आसानी से आ जा सके और साथ ही और बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोग भी सुगमता से आवाजाही कर सके इसी का प्रयास तो प्रशासन कर रहा है। परेशानी की वजह कोई एक नहीं किंतु हमारी एक उदासीनता अवश्य है। उदासीनता की वजह से हम सभी जैसा चल रहा है वैसे ही चलते रहते हैं। और इसी कारण फड़ बाजार जैसे बाजारों में भारी परेशानियां हम सभी के सामने कई मर्तबा आन खड़ी होती है। किसी भी समस्या का समाधान मिल बैठकर निकाला जा सकता है। प्रशासन अपने समाधान लेकर हाजिर हो चुका है। लोग भी समाधान के रास्ते सुझा सकते हैं लेकिन इसका यह अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए कि प्रशासन को अपनी गतिविधियों को ठप करने के लिए बाध्य किया जाए। प्रशासन अपना कार्य करेगा।
फड़ बाजार में अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का विरोध, ठेलेवालों ने कर लिया घेराव
बीकानेर, । फड़ बाजार में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिये पहुंची नगर निगम प्रशासन और
यातायात पुलिस टीम को शनिवार सुबह जबरिया विरोध का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने फड़ बाजार का मुआयना कर बाजार में अस्त व्यस्त
खड़े ठेलों को हटाने का आव्हान किया था। लेकिन बाजार के ठेले वालों ने अपने गाड़े नहीं हटाये।
शनिवार कार्यवाही के लिये पहुंची नगर निगम
और यातायात पुलिस की टीम ने अस्त व्यस्त खड़े ठेले हटाने शुरू किये तो मौके पर ठेले वालों और कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर टीम का घेराव कर
लिया। मौके पर स्थिति बिगडऩे की सूचना मिलने के बाद कोटगेट और सदर थाना पुलिस का जाता भी फड़ बाजार पहुंच गया। सीआई यातायात प्रदीप सिंह चारण ने बताया कि फड़ बाजार में दुकानदारों और ठेले वालों ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे यातायात बाधित रहता है। इसके लेकर संभागीय
आयुक्त ने फड़ बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने के निर्देश दिये है। उनके निर्देश की पालना में फड़ बाजार से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा
रही है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बिगाडऩे वालों पर कार्यवाही की जायेगी।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com