01 June 2022 01:04 PM
जोग संजोग टाइम्स,
कस्बे में मंगलवार देर शाम को चौरासी थाना क्षेत्र के गैंजी घाटा के समीप मंगलवार को एक कार और ऑटो रिक्शा में भिड़ंत होने से फाइनेंस कम्पनी कार्मिक की मौत हो गई। वहीं दो जनें घायल हो गए। बताया जा रहा हैं कि माल चौकी निवासी प्रकाश पुत्र नगीन डामोर की बारात वागदरी गई थी, शादी के बाद बारात की कार वापस माल चौकी जा रही थी, तभी ये हादसा हो गया। इससे तीन लोग घायल हुए है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया गया। चिकित्सक ने उदयपुर हाल डूंगरपुर निवासी कल्याण सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं माल चौकी निवासी पप्पू पुत्र रामलाल डामोर और छापी निवासी रमीला पुत्री सोहनलाल का उपचार जारी है। मृतक कल्याण ङ्क्षसह एक निजी फाइंनेस कम्पनी में कार्यरत था। वह ऑटो रिक्शा मालिक की ओर से फाइनेंस की किश्त जमा नहीं कराने पर ऑटो सीज कर डूंगरपुर ला रहा था।
जोग संजोग टाइम्स,
कस्बे में मंगलवार देर शाम को चौरासी थाना क्षेत्र के गैंजी घाटा के समीप मंगलवार को एक कार और ऑटो रिक्शा में भिड़ंत होने से फाइनेंस कम्पनी कार्मिक की मौत हो गई। वहीं दो जनें घायल हो गए। बताया जा रहा हैं कि माल चौकी निवासी प्रकाश पुत्र नगीन डामोर की बारात वागदरी गई थी, शादी के बाद बारात की कार वापस माल चौकी जा रही थी, तभी ये हादसा हो गया। इससे तीन लोग घायल हुए है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया गया। चिकित्सक ने उदयपुर हाल डूंगरपुर निवासी कल्याण सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं माल चौकी निवासी पप्पू पुत्र रामलाल डामोर और छापी निवासी रमीला पुत्री सोहनलाल का उपचार जारी है। मृतक कल्याण ङ्क्षसह एक निजी फाइंनेस कम्पनी में कार्यरत था। वह ऑटो रिक्शा मालिक की ओर से फाइनेंस की किश्त जमा नहीं कराने पर ऑटो सीज कर डूंगरपुर ला रहा था।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com