11 March 2022 03:56 PM
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
BJP का गुजरात मिशन:PM मोदी की भगवा टोपी चर्चा में, अहमदाबाद के रोड शो में इस विशेष टोपी के क्या हैं मायने?
अहमदाबाद
रोड शो में मोदी भगवा रंग की कमल निशान वाली टोपी में नजर आए।
उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भगवा लहराने के दूसरे दिन ही PM नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंच गए। अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्रदेश बीजेपी कार्यालय 'कमलम' तक करीब 10 किलोमीटर का उनका भव्य रोड शो निकला। इस दौरान मोदी भगवा रंग की कमल निशान वाली टोपी में नजर आए, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल, यह टोपी भी भाजपा की एक स्ट्रैटजी का हिस्सा है, क्योंकि यह टोपी भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं को भी बांटी गई है। इसके जरिए मोदी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकसूत्र में बांधने की शुरुआत की है। भाजपा ने यह घोषणा की है कि गुजरात के विधानसभा चुनाव तक नेता से लेकर भाजपा का हरेक कार्यकर्ता तक इसी टोपी में नजर आएगा।
बनारस की रैली में मोदी बनारसी गमछा और बनारसी टोपी में नजर आए थे।
बनारस की रैली में मोदी बनारसी गमछा और बनारसी टोपी में नजर आए थे।
बनारस की रैली में बनारसी गमछा, बनारसी टोपी में आए थे नजर
पीएम मोदी ने 4 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पांच साल बाद रोड शो किया था। इस दौरान वे ठेठ बनारसी रंग में नजर आए थे। इस दौरान वे बनारसी गमछा तो सर्दी में पहनी जाने वाली खादी की गर्म सदरी के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस सरीखी भगवा रंग की टोपी के अनोखे लिबास में नजर आए थे। इस रोड शो में वोकल फॉर लोकल और बनारसीपने का संदेश दिया था।
जुलाई 2017 में इजराइल की यात्रा के दौरान हिमाचली टोपी में PM मोदी।
जुलाई 2017 में इजराइल की यात्रा के दौरान हिमाचली टोपी में PM मोदी।
इजराइल की यात्रा पर हिमाचली टोपी में आए थे नजर
मोदी जुलाई 2017 में इजराइल की यात्रा पर गए थे। उस दौरान उन्होंने हिमाचली टोपी पहनी थी, जिसमें गढ़वाली शैली की झलक थी। यह टोपी उस समय बहुत लोकप्रिय हुई थी और बाद में यह फैशन ट्रेंड में शामिल हो गई थी। इसके बाद राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हिमाचली टोपी की डिमांड बढ़ गई थी।
आजाद हिन्द फौज सरकार' की 75वीं जयंती के मौके पर नेताजी की टोपी में मोदी।
आजाद हिन्द फौज सरकार' की 75वीं जयंती के मौके पर नेताजी की टोपी में मोदी।
नेताजी की कैप और ब्रह्म कमल टोपी में भी आ चुके हैं नजर
'आजाद हिन्द फौज सरकार' की 75वीं जयंती के मौके पर 21 अक्टूबर 2018 को लालकिले में हुए समारोह में PM नरेंद्र मोदी आजाद हिन्द फौज की टोपी में नजर आए थे। इसी तरह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान मोदी ने उत्तरांचल की ब्रह्म कमल टोपी पहनी थी। ये दो अलग-अलग स्टाइल की टोपियां भी उस समय काफी चर्चा में रही थीं।
आरएसएस प्रचारक के रूप में नरेंद्र मोदी।
आरएसएस प्रचारक के रूप में नरेंद्र मोदी।
अस्सी के दशक में RSS की काली टोपी में नजर आते थे मोदी
अस्सी के दशक में जब नरेंद्र मोदी आरएसएस के प्रचारक थे, तो वे आरएसएस के हर कार्यक्रम में काली टोपी पहना करते थे। हालांकि समय के साथ मोदी के पहनावे और खासतौर से उनकी टोपियों का रूप बदलता गया।
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
BJP का गुजरात मिशन:PM मोदी की भगवा टोपी चर्चा में, अहमदाबाद के रोड शो में इस विशेष टोपी के क्या हैं मायने?
अहमदाबाद
रोड शो में मोदी भगवा रंग की कमल निशान वाली टोपी में नजर आए।
उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भगवा लहराने के दूसरे दिन ही PM नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंच गए। अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्रदेश बीजेपी कार्यालय 'कमलम' तक करीब 10 किलोमीटर का उनका भव्य रोड शो निकला। इस दौरान मोदी भगवा रंग की कमल निशान वाली टोपी में नजर आए, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल, यह टोपी भी भाजपा की एक स्ट्रैटजी का हिस्सा है, क्योंकि यह टोपी भाजपा के लाखों कार्यकर्ताओं को भी बांटी गई है। इसके जरिए मोदी ने नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकसूत्र में बांधने की शुरुआत की है। भाजपा ने यह घोषणा की है कि गुजरात के विधानसभा चुनाव तक नेता से लेकर भाजपा का हरेक कार्यकर्ता तक इसी टोपी में नजर आएगा।
बनारस की रैली में मोदी बनारसी गमछा और बनारसी टोपी में नजर आए थे।
बनारस की रैली में मोदी बनारसी गमछा और बनारसी टोपी में नजर आए थे।
बनारस की रैली में बनारसी गमछा, बनारसी टोपी में आए थे नजर
पीएम मोदी ने 4 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पांच साल बाद रोड शो किया था। इस दौरान वे ठेठ बनारसी रंग में नजर आए थे। इस दौरान वे बनारसी गमछा तो सर्दी में पहनी जाने वाली खादी की गर्म सदरी के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस सरीखी भगवा रंग की टोपी के अनोखे लिबास में नजर आए थे। इस रोड शो में वोकल फॉर लोकल और बनारसीपने का संदेश दिया था।
जुलाई 2017 में इजराइल की यात्रा के दौरान हिमाचली टोपी में PM मोदी।
जुलाई 2017 में इजराइल की यात्रा के दौरान हिमाचली टोपी में PM मोदी।
इजराइल की यात्रा पर हिमाचली टोपी में आए थे नजर
मोदी जुलाई 2017 में इजराइल की यात्रा पर गए थे। उस दौरान उन्होंने हिमाचली टोपी पहनी थी, जिसमें गढ़वाली शैली की झलक थी। यह टोपी उस समय बहुत लोकप्रिय हुई थी और बाद में यह फैशन ट्रेंड में शामिल हो गई थी। इसके बाद राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हिमाचली टोपी की डिमांड बढ़ गई थी।
आजाद हिन्द फौज सरकार' की 75वीं जयंती के मौके पर नेताजी की टोपी में मोदी।
आजाद हिन्द फौज सरकार' की 75वीं जयंती के मौके पर नेताजी की टोपी में मोदी।
नेताजी की कैप और ब्रह्म कमल टोपी में भी आ चुके हैं नजर
'आजाद हिन्द फौज सरकार' की 75वीं जयंती के मौके पर 21 अक्टूबर 2018 को लालकिले में हुए समारोह में PM नरेंद्र मोदी आजाद हिन्द फौज की टोपी में नजर आए थे। इसी तरह 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के दौरान मोदी ने उत्तरांचल की ब्रह्म कमल टोपी पहनी थी। ये दो अलग-अलग स्टाइल की टोपियां भी उस समय काफी चर्चा में रही थीं।
आरएसएस प्रचारक के रूप में नरेंद्र मोदी।
आरएसएस प्रचारक के रूप में नरेंद्र मोदी।
अस्सी के दशक में RSS की काली टोपी में नजर आते थे मोदी
अस्सी के दशक में जब नरेंद्र मोदी आरएसएस के प्रचारक थे, तो वे आरएसएस के हर कार्यक्रम में काली टोपी पहना करते थे। हालांकि समय के साथ मोदी के पहनावे और खासतौर से उनकी टोपियों का रूप बदलता गया।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com