18 November 2021 08:24 PM

बीकानेर :- बजरंग दल विभाग कार्यालय में आज विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें बजरंग दल के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में हिन्दू युवा पीढ़ी को संघठित करने एवं धर्म से जोड़े रखने के उद्देश्य से आगामी कार्यक्रमो पर चर्चा हुई।
इसी कड़ी में बीकानेर शहर के सभी 80 वार्ड में सुन्दरकाण्ड पाठ आयोजित करने का निश्चय किया गया । शुक्रवार को वार्ड नंबर 47 से इसकी शुरुआत की जाएगी। बजरंग दल विभाग संयोजक दुर्गा सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर तीन बजे कांकड़ वाला हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन होगा। अभियान का पहला सुंदरकांड नवदीप बीकानेरी की टीम करेगी। युवा नेता गोविंद सारस्वत की देखरेख में सुंदरकांड अनुष्ठान की तैयारियां चल रही है।
दुर्गासिंह ने बताया कि हर वार्ड में एक बार सुंदरकांड करवाया जाना है। इसके लिए संभवतया मंदिर अथवा सार्वजनिक स्थलों का चयन किया जाएगा। आगामी सुंदरकांड की सूचना भी शीघ्र ही दी जाएगी। दुर्गासिंह ने सभी धर्मप्रेमियों से आह्वान किया ज्यादा ज्यादा लोगो को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए। ताकि धर्म की युवा पीढ़ी धर्म के महता को समझ सके और धर्म को पोषित करने वाले समाज का सृजन हो।
कार्यक्रम से जुड़े विहिप के सत्संग प्रमुख नवदीप बीकानेरी ने बताया कि दुर्गा वाहिनी , बजरंग दल, विहिप,आदि सभी संघठन ऐसे कार्यक्रमो के जरिये धर्म को पोषित करने आयोजन समय समय पर करते रहे है और निरंतर करते रहेंगे।
बीकानेर :- बजरंग दल विभाग कार्यालय में आज विभाग संयोजक दुर्गासिंह शेखावत की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें बजरंग दल के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में हिन्दू युवा पीढ़ी को संघठित करने एवं धर्म से जोड़े रखने के उद्देश्य से आगामी कार्यक्रमो पर चर्चा हुई।
इसी कड़ी में बीकानेर शहर के सभी 80 वार्ड में सुन्दरकाण्ड पाठ आयोजित करने का निश्चय किया गया । शुक्रवार को वार्ड नंबर 47 से इसकी शुरुआत की जाएगी। बजरंग दल विभाग संयोजक दुर्गा सिंह ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर तीन बजे कांकड़ वाला हनुमान मंदिर में सुंदरकांड का आयोजन होगा। अभियान का पहला सुंदरकांड नवदीप बीकानेरी की टीम करेगी। युवा नेता गोविंद सारस्वत की देखरेख में सुंदरकांड अनुष्ठान की तैयारियां चल रही है।
दुर्गासिंह ने बताया कि हर वार्ड में एक बार सुंदरकांड करवाया जाना है। इसके लिए संभवतया मंदिर अथवा सार्वजनिक स्थलों का चयन किया जाएगा। आगामी सुंदरकांड की सूचना भी शीघ्र ही दी जाएगी। दुर्गासिंह ने सभी धर्मप्रेमियों से आह्वान किया ज्यादा ज्यादा लोगो को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए। ताकि धर्म की युवा पीढ़ी धर्म के महता को समझ सके और धर्म को पोषित करने वाले समाज का सृजन हो।
कार्यक्रम से जुड़े विहिप के सत्संग प्रमुख नवदीप बीकानेरी ने बताया कि दुर्गा वाहिनी , बजरंग दल, विहिप,आदि सभी संघठन ऐसे कार्यक्रमो के जरिये धर्म को पोषित करने आयोजन समय समय पर करते रहे है और निरंतर करते रहेंगे।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com