09 July 2023 01:27 PM

जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर शहर के महत्व और पर्यटन क्षमता को देखते हुए रेलवे द्वारा यहां यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं। बीकानेर शहर में सुगम रेल सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए भविष्यगामी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की तैयारी की गई है। इसी क्रम में बीकानेर स्टेशन को आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर "अमृत भारत स्टेशन" के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है।
जिसमें स्थानीय कला, हैरिटेज और आधुनिकता का समावेश किया जाएगा। स्टेशन पर भूतल व 9 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जायेगा, जिसमें 3 मंजिल पर यात्री सुविधाएं विकसित की जायेगी तथा अन्य मंजिलों को वाणिज्यिक गतिविधियों के लिये उपयोग में लिया जायेगा। स्टेशन को शहर के प्रमुख केन्द्र के रूप में विकसित किये जाने का प्रावधान है, ताकि यहाँ आने वाले पर्यटक और स्थानीय नागरिकों को विशेष अनुभूति मिल सके।
बीकानेर स्टेशन के पुर्नविकास से संबंधित प्रमुख तथ्य
स्टेशन पर भूतल व 9 मंजिला भव्य बिल्डिंग का निर्माण
3 मंजिल पर यात्री सुविधाएं जिनमें आगमन प्रस्थान लॉबी, वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, रिटायरिंग रूम, फुड कोर्ट, कैफेटिरिया, माड्यूलर टॉयलेट व दिव्यांगजन सुविधाओं का प्रावधान
7 मंजिल पर वाणिज्यिक गतिविधियों का प्रावधान
बिल्डिंग निर्माण क्षेत्र 46000 वर्ग मीटर
सर्कुलेटिंग एरिया व पार्किंग 47000 वर्ग मीटर
वाणिज्यिक गतिविधि क्षेत्र 24000 वर्ग मीटर
प्रोजेक्ट की लागत 471 करोड़ रूपये
एयर कॉनकार्स 98 x 36 मीटर चौड़ाई का विशाल एयर कॉनकार्स (फुड कोर्ट, शॉपिंग कोर्ट, कैफेटेरिया, वेटिंग एरिया, प्ले एरिया इत्यादि)
38 लिफ्ट और 24 एस्केलेटर तथा प्लेटफॉर्म शेल्टर
इकोफ्रेंडली सिस्टम सोलर पैनल, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, रेन वॉटर हार्वेसिंग
बीकानेर स्टेशन का पुनर्विकास
स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं की अनुभूति
क्षेत्र के हैरिटेज और आधुनिकता का समावेश
पुनर्विकास से यात्राएं सुगम होंगी, रेल परिवहन सरल होगा
रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
स्टेशन को शहर के प्रमुख केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा जिससे पर्यटक और स्थानीय नागरिको के आकर्षण का केन्द्र बनेगा
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर शहर के महत्व और पर्यटन क्षमता को देखते हुए रेलवे द्वारा यहां यात्रियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं। बीकानेर शहर में सुगम रेल सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए भविष्यगामी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की तैयारी की गई है। इसी क्रम में बीकानेर स्टेशन को आगामी 50 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर "अमृत भारत स्टेशन" के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है।
जिसमें स्थानीय कला, हैरिटेज और आधुनिकता का समावेश किया जाएगा। स्टेशन पर भूतल व 9 मंजिला बिल्डिंग का निर्माण किया जायेगा, जिसमें 3 मंजिल पर यात्री सुविधाएं विकसित की जायेगी तथा अन्य मंजिलों को वाणिज्यिक गतिविधियों के लिये उपयोग में लिया जायेगा। स्टेशन को शहर के प्रमुख केन्द्र के रूप में विकसित किये जाने का प्रावधान है, ताकि यहाँ आने वाले पर्यटक और स्थानीय नागरिकों को विशेष अनुभूति मिल सके।
बीकानेर स्टेशन के पुर्नविकास से संबंधित प्रमुख तथ्य
स्टेशन पर भूतल व 9 मंजिला भव्य बिल्डिंग का निर्माण
3 मंजिल पर यात्री सुविधाएं जिनमें आगमन प्रस्थान लॉबी, वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, रिटायरिंग रूम, फुड कोर्ट, कैफेटिरिया, माड्यूलर टॉयलेट व दिव्यांगजन सुविधाओं का प्रावधान
7 मंजिल पर वाणिज्यिक गतिविधियों का प्रावधान
बिल्डिंग निर्माण क्षेत्र 46000 वर्ग मीटर
सर्कुलेटिंग एरिया व पार्किंग 47000 वर्ग मीटर
वाणिज्यिक गतिविधि क्षेत्र 24000 वर्ग मीटर
प्रोजेक्ट की लागत 471 करोड़ रूपये
एयर कॉनकार्स 98 x 36 मीटर चौड़ाई का विशाल एयर कॉनकार्स (फुड कोर्ट, शॉपिंग कोर्ट, कैफेटेरिया, वेटिंग एरिया, प्ले एरिया इत्यादि)
38 लिफ्ट और 24 एस्केलेटर तथा प्लेटफॉर्म शेल्टर
इकोफ्रेंडली सिस्टम सोलर पैनल, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, रेन वॉटर हार्वेसिंग
बीकानेर स्टेशन का पुनर्विकास
स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं की अनुभूति
क्षेत्र के हैरिटेज और आधुनिकता का समावेश
पुनर्विकास से यात्राएं सुगम होंगी, रेल परिवहन सरल होगा
रोजगार के अवसर बढ़ेंगे
स्टेशन को शहर के प्रमुख केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा जिससे पर्यटक और स्थानीय नागरिको के आकर्षण का केन्द्र बनेगा
RELATED ARTICLES
        				30 October 2025 02:43 PM
        				29 December 2022 04:56 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com