23 January 2022 11:26 AM
हाइवे पर श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गा स्थित स्टैंड के पास दो ट्रोले आमने सामने टकरा गए जिसमें एक खलासी घायल हो गया है। मौके पर पहुंचे बिग्गा सरपंच जसवीर सारण ने बताया कि सुबह करीब 5.30 बजे हादसा हुआ जिसमें एक बजरी से भरा ट्रोला श्रीडूंगरगढ़ की ओर से तथा एक खाली ट्रोला रतनगढ़ की ओर से आ रहा था।
दोनों की टक्कर से हाइवे पर रास्ता बंद हो गया व दीपसर, मालासी निवासी महेंद्रसिंह राजपूत घायल हो गया। एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि हाइवे पर रास्ता खुलवा दिया गया है व ट्रोलों को किनारे लगा दिया गया है। दोनों ट्रोले चालक ठीक है व घायल को बीकानेर रेफर कर दिया गया है
हाइवे पर श्रीडूंगरगढ़ के गांव बिग्गा स्थित स्टैंड के पास दो ट्रोले आमने सामने टकरा गए जिसमें एक खलासी घायल हो गया है। मौके पर पहुंचे बिग्गा सरपंच जसवीर सारण ने बताया कि सुबह करीब 5.30 बजे हादसा हुआ जिसमें एक बजरी से भरा ट्रोला श्रीडूंगरगढ़ की ओर से तथा एक खाली ट्रोला रतनगढ़ की ओर से आ रहा था।
दोनों की टक्कर से हाइवे पर रास्ता बंद हो गया व दीपसर, मालासी निवासी महेंद्रसिंह राजपूत घायल हो गया। एएसआई ईश्वर सिंह ने बताया कि हाइवे पर रास्ता खुलवा दिया गया है व ट्रोलों को किनारे लगा दिया गया है। दोनों ट्रोले चालक ठीक है व घायल को बीकानेर रेफर कर दिया गया है
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com