20 February 2022 06:12 PM
जोग संजोग टाइम्स,
फर्जी तरीके से सरकारी शिक्षिका बनने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने तीन-तीन शादियां की. महिला ने पहले पति से तलाक लिया, दूसरी शादी कर ली.
इसके बाद जब पहले पति की मृत्यु हो गई तो उसका मौत का प्रमाण पत्र बनवाकर विधवा कोटे से शिक्षिका बन गई. इस बीच उसने दूसरे पति को भी तलाक दे दिया और तीसरी शादी कर ली. तीसरे पति से अनबन होने पर जब झुंझुनूं एसपी को परिवाद दिया तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. जिस पर झुंझुनूं की गुढ़ागौडजी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी 38 वर्षीया मंजू देवी पुत्री रामकुमार सीकर जिले के बिड़ोदी छोटी की है. महिला का तीसरा ससुराल जिले के तोगड़ा में है. हाल फिलहाल महिला चौमूं के समीप गोविंदगढ़ पंचायत समिति की ढाणी इटावा के स्कूल में नियुक्त है. मंजू ने मृत्यु प्रमाण पत्र भी गलत बनवाया. रामनिवास की मौत 2001 में हुई थी जबकि मंजू ने जो प्रमाण पत्र बनवाया, उसमें इसकी तारीख 15 फरवरी 2000 लिखी हुई है. तब वह जिंदा था.
मामले में अब शिक्षा विभाग भी कार्रवाई करेगा. मंजू देवी की पोस्टिंग 2008 में हुई थी. 2011 में वह स्थायी हो गई, हाल फिलहाल उसका मासिक वेतन 70 हजार रुपये है. शिक्षा विभाग के अनुसार उसने अब तक करीब 88 लाख का वेतन उठाया है. पुलिस ने आरोपी मंजू देवी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
पुलिस की जांच में सामने आया कि मंजू कुमारी की शादी जून 1996 में खेदड़ों की ढाणी (लोचिबा की ढाणी) तन गुढागौड़जी के रामनिवास उर्फ निवासराम पुत्र भूराराम जाट से हुई थी. करीब चार साल बाद 2000 में इनका तलाक हो गया, इसके बाद दोनों ने दूसरी शादी कर ली. मंजू कुमारी ने लक्ष्मणगढ़ के कुमास निवासी बाबूलाल से शादी की, इस बीच रामनिवास की 11 दिसंबर 2001 को मौत हो गई. जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र 20 दिसंबर 2001 को जारी हुआ.
सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए मंजू ने दूसरी शादी होने के बाद भी 17 नवंबर 2005 को अपने पहले पति रामनिवास का दूसरा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया और इसके आधार पर 2008 में तृतीय श्रेणी शिक्षिका बनी. किन्हीं कारणों से मंजू की दूसरी शादी भी टूट गई और उसका पति बाबूलाल से तलाक हो गया. इसके बाद उसने 3 जून 2011 को तोगड़ा निवासी महेश कुमार से तीसरी शादी की, लेकिन दोनों के बीच अनबन रहने लगी. मंजू देवी ने तीसरे पति महेश कुमार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा दिया, लेकिन इस मामले में खुद फंस गई.
महेश कुमार ने जनवरी 2021 में एसपी को शिकायत कर दी, जांच एसआई बंशीधर ने की. फर्जीवाड़ा साबित होने पर गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी संजय वर्मा के नेतृत्व में कांस्टेबल सुभाष व प्रियंका की टीम ने मंजू को गिरफ्तार कर लिया |
जोग संजोग टाइम्स,
फर्जी तरीके से सरकारी शिक्षिका बनने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने तीन-तीन शादियां की. महिला ने पहले पति से तलाक लिया, दूसरी शादी कर ली.
इसके बाद जब पहले पति की मृत्यु हो गई तो उसका मौत का प्रमाण पत्र बनवाकर विधवा कोटे से शिक्षिका बन गई. इस बीच उसने दूसरे पति को भी तलाक दे दिया और तीसरी शादी कर ली. तीसरे पति से अनबन होने पर जब झुंझुनूं एसपी को परिवाद दिया तो इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. जिस पर झुंझुनूं की गुढ़ागौडजी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी 38 वर्षीया मंजू देवी पुत्री रामकुमार सीकर जिले के बिड़ोदी छोटी की है. महिला का तीसरा ससुराल जिले के तोगड़ा में है. हाल फिलहाल महिला चौमूं के समीप गोविंदगढ़ पंचायत समिति की ढाणी इटावा के स्कूल में नियुक्त है. मंजू ने मृत्यु प्रमाण पत्र भी गलत बनवाया. रामनिवास की मौत 2001 में हुई थी जबकि मंजू ने जो प्रमाण पत्र बनवाया, उसमें इसकी तारीख 15 फरवरी 2000 लिखी हुई है. तब वह जिंदा था.
मामले में अब शिक्षा विभाग भी कार्रवाई करेगा. मंजू देवी की पोस्टिंग 2008 में हुई थी. 2011 में वह स्थायी हो गई, हाल फिलहाल उसका मासिक वेतन 70 हजार रुपये है. शिक्षा विभाग के अनुसार उसने अब तक करीब 88 लाख का वेतन उठाया है. पुलिस ने आरोपी मंजू देवी को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
पुलिस की जांच में सामने आया कि मंजू कुमारी की शादी जून 1996 में खेदड़ों की ढाणी (लोचिबा की ढाणी) तन गुढागौड़जी के रामनिवास उर्फ निवासराम पुत्र भूराराम जाट से हुई थी. करीब चार साल बाद 2000 में इनका तलाक हो गया, इसके बाद दोनों ने दूसरी शादी कर ली. मंजू कुमारी ने लक्ष्मणगढ़ के कुमास निवासी बाबूलाल से शादी की, इस बीच रामनिवास की 11 दिसंबर 2001 को मौत हो गई. जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र 20 दिसंबर 2001 को जारी हुआ.
सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए मंजू ने दूसरी शादी होने के बाद भी 17 नवंबर 2005 को अपने पहले पति रामनिवास का दूसरा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया और इसके आधार पर 2008 में तृतीय श्रेणी शिक्षिका बनी. किन्हीं कारणों से मंजू की दूसरी शादी भी टूट गई और उसका पति बाबूलाल से तलाक हो गया. इसके बाद उसने 3 जून 2011 को तोगड़ा निवासी महेश कुमार से तीसरी शादी की, लेकिन दोनों के बीच अनबन रहने लगी. मंजू देवी ने तीसरे पति महेश कुमार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवा दिया, लेकिन इस मामले में खुद फंस गई.
महेश कुमार ने जनवरी 2021 में एसपी को शिकायत कर दी, जांच एसआई बंशीधर ने की. फर्जीवाड़ा साबित होने पर गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी संजय वर्मा के नेतृत्व में कांस्टेबल सुभाष व प्रियंका की टीम ने मंजू को गिरफ्तार कर लिया |
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com