16 July 2022 03:21 PM
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम अफसरों ने ट्रॉली बैग में छिपाकर लाया 2 किलो 170 ग्राम से ज्यादा का गोल्ड पकड़ा। पकड़े गए गोल्ड की मार्केट वैल्यू 1.12 करोड़ रुपए से ज्यादा है। गोल्ड के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। युवक को सऊदी अरब के रियाद एयरपोर्ट पर परिचित ने ट्रॉली बैग दिए थे। बैग जयपुर लाने के बदले युवक का एयर टिकट करवाया गया था। कस्टम कमिश्नर राहुल नांगरे के निर्देशन में ये कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण और उनकी टीम ने शनिवार सुबह की। असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण ने बताया कि बीकानेर जिले का रहने वाला युवक 36 साल का है। वह सऊदी अरब की राजधानी रियाद में मजदूरी का काम करता है। पिछले साल सितम्बर में ही काम के सिलसिले से रियाद गया था। आते वक्त उसे रियाद एयरपोर्ट पर ही उसके एक परिचित ने ट्रॉली बैग दिए थे। कहा- ये बैग जयपुर एयरपोर्ट के बाहर उसका परिचित उससे ले लेगा, जिसके बदले उसने एयर टिकट भी करवाकर दिया था
जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम अफसरों ने ट्रॉली बैग में छिपाकर लाया 2 किलो 170 ग्राम से ज्यादा का गोल्ड पकड़ा। पकड़े गए गोल्ड की मार्केट वैल्यू 1.12 करोड़ रुपए से ज्यादा है। गोल्ड के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। युवक को सऊदी अरब के रियाद एयरपोर्ट पर परिचित ने ट्रॉली बैग दिए थे। बैग जयपुर लाने के बदले युवक का एयर टिकट करवाया गया था। कस्टम कमिश्नर राहुल नांगरे के निर्देशन में ये कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण और उनकी टीम ने शनिवार सुबह की। असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण ने बताया कि बीकानेर जिले का रहने वाला युवक 36 साल का है। वह सऊदी अरब की राजधानी रियाद में मजदूरी का काम करता है। पिछले साल सितम्बर में ही काम के सिलसिले से रियाद गया था। आते वक्त उसे रियाद एयरपोर्ट पर ही उसके एक परिचित ने ट्रॉली बैग दिए थे। कहा- ये बैग जयपुर एयरपोर्ट के बाहर उसका परिचित उससे ले लेगा, जिसके बदले उसने एयर टिकट भी करवाकर दिया था
RELATED ARTICLES
20 May 2021 11:44 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com