30 June 2023 08:07 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर- हनुमान सिंह के बताये अनुसार फ्युल चार्ज के विरोध में आज ज्ञापन पत्र हमारे जनप्रिय नेता और बीकानेर पूर्व के भाजपा नेता डा. सुरेन्द्र सिंह शेखावत के साथ जिला कलेक्टर को सौपा गया। हमारे मोहल्ले के बुजुर्ग आशिर्वाद हनुमानसिंह , किशनदास रामावत , इंद्र सिंह , ओबीसी मोर्चा लालगढ़ मंडल अध्यक्ष नवल प्रजापत , महामंत्री कर्णपाल सिंह, पूर्व युवामोर्चा अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी , एडवोकेट अशोक भाटी , विष्णू मेहरा, मुकेश स्वामी आदि उपस्थित रहे।* इस ज्ञापन पत्र के माध्यम से हम अपने संघर्ष को जनहित में आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं। हम फ्युल चार्ज के खिलाफ हमारे जनसाधारण की मांगों को आगे बढ़ाने के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। हम इस अभियान में सभी समर्थकों को जोड़कर सामरिक, न्यायिक, और संघर्षपूर्ण प्रयास करेंगे। हम लोग अपनी मांगों को गणराज्य की सरकार तक पहुंचाने के लिए पूरी शक्ति और संयम से प्रयास करेंगे। हमें विश्वास है कि हमारा जोश, संगठन और एकता हमें इस महत्वपूर्ण मुद्दे में सफलता की ओर ले जाएंगे। हमारा संघर्ष जनहित में सदैव जारी रहेगा।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर- हनुमान सिंह के बताये अनुसार फ्युल चार्ज के विरोध में आज ज्ञापन पत्र हमारे जनप्रिय नेता और बीकानेर पूर्व के भाजपा नेता डा. सुरेन्द्र सिंह शेखावत के साथ जिला कलेक्टर को सौपा गया। हमारे मोहल्ले के बुजुर्ग आशिर्वाद हनुमानसिंह , किशनदास रामावत , इंद्र सिंह , ओबीसी मोर्चा लालगढ़ मंडल अध्यक्ष नवल प्रजापत , महामंत्री कर्णपाल सिंह, पूर्व युवामोर्चा अध्यक्ष विक्रम सिंह भाटी , एडवोकेट अशोक भाटी , विष्णू मेहरा, मुकेश स्वामी आदि उपस्थित रहे।
इस ज्ञापन पत्र के माध्यम से हम अपने संघर्ष को जनहित में आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं। हम फ्युल चार्ज के खिलाफ हमारे जनसाधारण की मांगों को आगे बढ़ाने के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। हम इस अभियान में सभी समर्थकों को जोड़कर सामरिक, न्यायिक, और संघर्षपूर्ण प्रयास करेंगे। हम लोग अपनी मांगों को गणराज्य की सरकार तक पहुंचाने के लिए पूरी शक्ति और संयम से प्रयास करेंगे। हमें विश्वास है कि हमारा जोश, संगठन और एकता हमें इस महत्वपूर्ण मुद्दे में सफलता की ओर ले जाएंगे। हमारा संघर्ष जनहित में सदैव जारी रहेगा।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com