19 May 2021 08:34 AM

मामा-भांजी का प्यार, एक साथ फांसी लगाकर दी जान - शादी करना चाहते थे, रिश्ता आड़े आया तो एक ही पेड़ पर फंदा लगाकर लटके
जोग संजोग टाइम्स
बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के गोरों का तला गांव में रिश्तों का शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां धनाऊ क्षेत्र में सोमवार देर रात मामा-भांजी ने एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। शादी करना चाहते थे, लेकिन रिश्ता आड़े आ रहा था।
चौहटन थानाधिकारी भुटटाराम के अनुसार धनाऊ क्षेत्र के गोरों का तला निवासी मामा नगाराम पुत्र तेजाराम (22) ने अपनी भांजी के साथ एक ही रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामा सोमवार को भांजी को उसके गांव शिव मूंगेरिया से अपने गांव ले आया था। भांजी नाबालिग बताई जा रही हैं।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में यह सामना आया है कि मामा भांजी में प्रेम प्रसंग था। वह आपस में शादी करना चाहते थे, लेकिन रिश्ता आड़े आने के कारण दोनों ने आत्महत्या करने का फैसला किया।
बहन के घर पर रहता था मामा
पुलिस के अनुसार मामा नगाराम पिछले दो साल से अपनी बहन के घर में रहता था। वहीं, मजदूरी करता था। सोमवार को शाम को अपनी भांजी को लेकर घर से करीब 100 मीटर दूरी पर पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवक युवती का शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मामा-भांजी का प्यार, एक साथ फांसी लगाकर दी जान - शादी करना चाहते थे, रिश्ता आड़े आया तो एक ही पेड़ पर फंदा लगाकर लटके
जोग संजोग टाइम्स
बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के गोरों का तला गांव में रिश्तों का शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां धनाऊ क्षेत्र में सोमवार देर रात मामा-भांजी ने एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे। शादी करना चाहते थे, लेकिन रिश्ता आड़े आ रहा था।
चौहटन थानाधिकारी भुटटाराम के अनुसार धनाऊ क्षेत्र के गोरों का तला निवासी मामा नगाराम पुत्र तेजाराम (22) ने अपनी भांजी के साथ एक ही रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मामा सोमवार को भांजी को उसके गांव शिव मूंगेरिया से अपने गांव ले आया था। भांजी नाबालिग बताई जा रही हैं।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में यह सामना आया है कि मामा भांजी में प्रेम प्रसंग था। वह आपस में शादी करना चाहते थे, लेकिन रिश्ता आड़े आने के कारण दोनों ने आत्महत्या करने का फैसला किया।
बहन के घर पर रहता था मामा
पुलिस के अनुसार मामा नगाराम पिछले दो साल से अपनी बहन के घर में रहता था। वहीं, मजदूरी करता था। सोमवार को शाम को अपनी भांजी को लेकर घर से करीब 100 मीटर दूरी पर पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने युवक युवती का शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृग दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com