15 March 2022 01:27 PM
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
गंगाशहर स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में अटल टिंकरिंग लेब का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल थे, जबकि अध्यक्षता विधायक सिद्धि कुमारी ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बसंत नवलखा एवं मुख्य वक्ता टेकचंद बरडिय़ा रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के तेलचित्र समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता टेकचंद बरडिया ने कहा कि ये समाज पोषित विद्यालय संपूर्ण देश में एक समान नीति से चलाए जा रहे है और इनका उद्ेश्य एक ऐसी युवा पीढी का निर्माण करना है, जो हिन्दुत्व निष्ठ, राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो व शारीरिक, प्राणिक मानसिक दृष्टि से मजबूत हो। कार्यक्रम की अध्यक्षा करते हुए विधायक सिद्धि कुमारी ने विद्यालय की प्रार्थना व व्यवस्याओं की भूरि-भूरि प्रशंषा की और बच्चों को हमेशा माता - पिता का सम्मान करने की सीख दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम मे स्थानीय क्षेत्र के बालकों को अपने अंदर के विचारों को, अपनी कल्पनाओं को साकार रूप दे सकते है। उन्होंने कहा कि हम निर्माणों के पावन युग मे चरित्र का निर्माण न भूलें। आगन्तुक सभी अतिथियों ने भैया-बहिनों द्वारा अटल टिंकरिंग लैब में बनाये गए सभी प्रोजेक्टस का बारिकी से निरीक्षण किया व उनसे संबंधित प्रश्न भी पूछे सभी ने कहा कि बच्चों के प्रयोग देखकर ऐसा अनुभव हो रहा है कि ऐसे बच्चे ही देश के कर्णधार होगे व नये भारत के निर्माण में सहयोगी बनेगे।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आशीष डागा ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व अटल टिंकरिंग लैब योजना को विस्तार से बताया। प्रबंध समिति के व्यवस्थापक रतनलाल छल्लाणी ने आगंतुक अतिथियों का परिचय करवाया। मंच संचालन जिला सचिव बुद्धाराम गरवा ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय स्तर पर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सचिन बिश्नोई (तस्तरी फेंक), निरमा थालोड (गोला फेंक), कविता तर्ड (तस्तरी फेंक) को सम्मानित भी किया गया।समिति अध्यक्ष मेघराज बोथरा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। प्रबंध समिति के दुलीचंद बुच्चा, मूलचंद गहलोत, जतनलाल संचेती, पवन छाजेड़ थालोड, भरत चौपड़ा, नवीन सोलंकी, महावीर प्रसाद, भैरूदान सेठिया, सुरेन्द्र पटवा, मूलाराम थालोड, अशोक चांडक, कंचन छल्लाणी, लिखमीचंद मालू, नीलम बोथरा, कोणिक सेठिया, प्रेमसिंह बीठू, जिला मंत्री मूलचंद माली, सुनीता डागा, मधुबाला शर्मा, सुमन शर्मा इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जोग संजोग टाइम्स ,बीकानेर
गंगाशहर स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में अटल टिंकरिंग लेब का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल थे, जबकि अध्यक्षता विधायक सिद्धि कुमारी ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बसंत नवलखा एवं मुख्य वक्ता टेकचंद बरडिय़ा रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के तेलचित्र समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता टेकचंद बरडिया ने कहा कि ये समाज पोषित विद्यालय संपूर्ण देश में एक समान नीति से चलाए जा रहे है और इनका उद्ेश्य एक ऐसी युवा पीढी का निर्माण करना है, जो हिन्दुत्व निष्ठ, राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो व शारीरिक, प्राणिक मानसिक दृष्टि से मजबूत हो। कार्यक्रम की अध्यक्षा करते हुए विधायक सिद्धि कुमारी ने विद्यालय की प्रार्थना व व्यवस्याओं की भूरि-भूरि प्रशंषा की और बच्चों को हमेशा माता - पिता का सम्मान करने की सीख दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम मे स्थानीय क्षेत्र के बालकों को अपने अंदर के विचारों को, अपनी कल्पनाओं को साकार रूप दे सकते है। उन्होंने कहा कि हम निर्माणों के पावन युग मे चरित्र का निर्माण न भूलें। आगन्तुक सभी अतिथियों ने भैया-बहिनों द्वारा अटल टिंकरिंग लैब में बनाये गए सभी प्रोजेक्टस का बारिकी से निरीक्षण किया व उनसे संबंधित प्रश्न भी पूछे सभी ने कहा कि बच्चों के प्रयोग देखकर ऐसा अनुभव हो रहा है कि ऐसे बच्चे ही देश के कर्णधार होगे व नये भारत के निर्माण में सहयोगी बनेगे।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आशीष डागा ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व अटल टिंकरिंग लैब योजना को विस्तार से बताया। प्रबंध समिति के व्यवस्थापक रतनलाल छल्लाणी ने आगंतुक अतिथियों का परिचय करवाया। मंच संचालन जिला सचिव बुद्धाराम गरवा ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय स्तर पर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सचिन बिश्नोई (तस्तरी फेंक), निरमा थालोड (गोला फेंक), कविता तर्ड (तस्तरी फेंक) को सम्मानित भी किया गया।समिति अध्यक्ष मेघराज बोथरा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। प्रबंध समिति के दुलीचंद बुच्चा, मूलचंद गहलोत, जतनलाल संचेती, पवन छाजेड़ थालोड, भरत चौपड़ा, नवीन सोलंकी, महावीर प्रसाद, भैरूदान सेठिया, सुरेन्द्र पटवा, मूलाराम थालोड, अशोक चांडक, कंचन छल्लाणी, लिखमीचंद मालू, नीलम बोथरा, कोणिक सेठिया, प्रेमसिंह बीठू, जिला मंत्री मूलचंद माली, सुनीता डागा, मधुबाला शर्मा, सुमन शर्मा इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com