31 March 2022 07:39 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
जिला कलक्टर ने बरसिंहसर में की जनसुनवाई, स्वास्थ्य केन्द्र की देखी व्यवस्थाएंबीकानेर, 31 मार्च। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल गुरुवार को बरसिंहसर के दौरे पर रहे। उन्होंने ग्राम पंचायत परिसर में जनसुनवाई की। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण तथा बरसिंहसर थर्मल पावर स्टेशन का अवलोकन किया। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने 'सामाजिक न्याय आपके द्वार' अभियान के बारे में बताया तथा कहा कि 1 अप्रैल से यह अभियान प्रारम्भ होगा। जिसमें घर-घर पहुंचकर ऐसे लोगों या परिवारों का सर्वे किया जाएगा, जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के पात्र हैं, लेकिन इनसे वंचित हैं।जिला कलक्टर ने नशाखोरी की प्रवृत्ति को समाज के लिए घातक बताया और कहा कि युवाओं का नशे के जाल में फंसना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार नशामुक्त रहे तथा नशा करने वालों को रोकने और टोकने की प्रवृत्ति अपनाएं। साथ ही नशे के व्यापार में किसी के संलिप्त होने की जानकारी मिले तो प्रशासन को इससे अवगत करवाया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया तथा कहा कि प्रत्येक परिवार इस योजना के तहत पंजीकरण जरूर करवाएं। इस दौरान विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा, तहसीलदार बिहारी लाल, आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता सुनील पुरोहित, सरंपच भंवरी देवी, रुघाराम, रामनिवास, बजरंग, उप सरपंच गंगाराम, शेराराम आदि मौजूद रहे।
*प्रत्येक मरीज को मिले निःशुल्क दवा*
जिला कलक्टर ने बरसिंहसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां संस्थागत प्रसव की संख्या को नाकाफी बताया तथा इसे बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास के निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया और रोगी पर्ची के आधार पर दवा वितरण एवं कम्प्यूटर फीडिंग की स्थिति जानी। जिला कलक्टर ने चिकित्सकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि प्रत्येक मरीज को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का लाभ मिले। यदि किसी चिकित्सक ने बाहर की ब्रांडेड दवा लिखी तो ऐसे मामले में सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
*ग्रामीण हाट का किया निरीक्षण*
जिला कलक्टर ने बरसिंहसर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत 15 लाख रुपये की लागत से बने ग्रामीण हाट बाजार विकास कार्य का निरीक्षण किया तथा कहा कि लघु उद्यम से जुड़े ग्रामीणों को इसका लाभ हो, इसके लिए प्रयास किए जाएं। उन्होंने बरसिंहसर थर्मल पावर स्टेशन का अवलोकन किया तथा इसकी कार्यप्रणाली जानी। इस दौरान सीएसआर के तहत नियमानुसार अधिक से अधिक कार्य बरसिंहसर में करवाने की बात कही।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
जिला कलक्टर ने बरसिंहसर में की जनसुनवाई, स्वास्थ्य केन्द्र की देखी व्यवस्थाएंबीकानेर, 31 मार्च। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल गुरुवार को बरसिंहसर के दौरे पर रहे। उन्होंने ग्राम पंचायत परिसर में जनसुनवाई की। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण तथा बरसिंहसर थर्मल पावर स्टेशन का अवलोकन किया। जनसुनवाई के दौरान उन्होंने 'सामाजिक न्याय आपके द्वार' अभियान के बारे में बताया तथा कहा कि 1 अप्रैल से यह अभियान प्रारम्भ होगा। जिसमें घर-घर पहुंचकर ऐसे लोगों या परिवारों का सर्वे किया जाएगा, जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के पात्र हैं, लेकिन इनसे वंचित हैं।जिला कलक्टर ने नशाखोरी की प्रवृत्ति को समाज के लिए घातक बताया और कहा कि युवाओं का नशे के जाल में फंसना चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार नशामुक्त रहे तथा नशा करने वालों को रोकने और टोकने की प्रवृत्ति अपनाएं। साथ ही नशे के व्यापार में किसी के संलिप्त होने की जानकारी मिले तो प्रशासन को इससे अवगत करवाया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया तथा कहा कि प्रत्येक परिवार इस योजना के तहत पंजीकरण जरूर करवाएं। इस दौरान विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा, तहसीलदार बिहारी लाल, आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता सुनील पुरोहित, सरंपच भंवरी देवी, रुघाराम, रामनिवास, बजरंग, उप सरपंच गंगाराम, शेराराम आदि मौजूद रहे।
प्रत्येक मरीज को मिले निःशुल्क दवा
जिला कलक्टर ने बरसिंहसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां संस्थागत प्रसव की संख्या को नाकाफी बताया तथा इसे बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास के निर्देश दिए। उन्होंने दवा वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया और रोगी पर्ची के आधार पर दवा वितरण एवं कम्प्यूटर फीडिंग की स्थिति जानी। जिला कलक्टर ने चिकित्सकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि प्रत्येक मरीज को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का लाभ मिले। यदि किसी चिकित्सक ने बाहर की ब्रांडेड दवा लिखी तो ऐसे मामले में सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
ग्रामीण हाट का किया निरीक्षण
जिला कलक्टर ने बरसिंहसर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत 15 लाख रुपये की लागत से बने ग्रामीण हाट बाजार विकास कार्य का निरीक्षण किया तथा कहा कि लघु उद्यम से जुड़े ग्रामीणों को इसका लाभ हो, इसके लिए प्रयास किए जाएं। उन्होंने बरसिंहसर थर्मल पावर स्टेशन का अवलोकन किया तथा इसकी कार्यप्रणाली जानी। इस दौरान सीएसआर के तहत नियमानुसार अधिक से अधिक कार्य बरसिंहसर में करवाने की बात कही।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
10 January 2025 06:54 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com