07 July 2021 10:22 AM
कचरामुक्त बीकानेर बनाने की प्रक्रिया के साथ-साथ नगर निगम राजस्व भी अर्जित करेगा
महापौर सुशीला कंवर का कचरामुक्त बीकानेर का संकल्प
नगर निगम के प्राथमिक कार्यों में से एक कचरा संग्रहण एवं स्वच्छता की ओर के क्रियान्वयन के साथ-साथ निगम प्रशासन राजस्व भी अर्जित करने जा रहा है। निगम ने बीते कई सप्ताह इसी कार्य को वरीयता देते हुए योजना बनाई। नगर निगम बीकानेर द्वारा उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम अब सार्थक होता नजर आ रहा है। महापौर तथा निगम अधिकारियों ने मिलकर महीनों की मेहनत से घर घर कचरा संग्रहण के लिए आधुनिक एवं बड़ा टेंडर बनाया । प्रक्रिया पूरी करने के बाद आगामी 16 जुलाई से संवेदक शहर में निविदा अनुसार कचरा संग्रहण का कार्य शुरू करेगा। आज नगर निगम में महापौर सुशीला कंवर तथा आयुक्त ए एच गौरी की अध्यक्षता में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में संवेदक के साथ कार्य प्रारंभ करने से पूर्व नियमानुसार प्रगति रिपोर्ट तथा अन्य गंभीर विषयों पर चर्चा की गई ।
*व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का सर्वे लगभग पूरा*
निविदा शर्तों के अनुसार संवेदक को नगरीय सीमा में आने वाले सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का सर्वे जुलाई अंत तक पूरा करना है । यह सर्वे लगभग पूरा हो चुका है । निविदा शर्तों के अनुसार संवेदक द्वारा 16 जुलाई से कार्य प्रारंभ किया जाएगा तथा 16 अक्टूबर से नगरीय सीमा के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से कचरा संग्रहण के विरुद्ध स्वायत्त शासन विभाग द्वारा निर्धारित यूजर चार्ज लेना होगा जो की नगर निगम कोष में जमा होगा।
*आवासीय परिसरों से कचरा संग्रहण होगा निःशुल्क*
संवेदक के साथ हुए एमओयू के अनुसार निविदा शर्तों में फिलहाल आवासीय क्षेत्रों से यूजर चार्ज नहीं लिया जाएगा। हालांकि संवेदक द्वारा नगरीय सीमा में आने वाले सभी आवासीय क्षेत्रों का सर्वे किया जाएगा तथा इनसे कचरा संग्रहण के लिए यूजर चार्ज अगले वर्ष से लिए जाने की संभावना है।
*कचरे के वजन पर होगा संवेदक को भुगतान*
पूर्व में नगर निगम स्वयं कचरा संग्रहण का कार्य करता रहा है। अनुबंधित वाहनचालकों की सहायता से नगर निगम द्वारा ट्रिप एवं रूट मैप बनाकर कचरा संग्रहण किया जाता है परंतु नई निविदा के मुताबिक संवेदक को उठाए गए कचरे के वजन के अनुसार भुगतान किया जाएगा ।ऐसे में संवेदक की भी कोशिश अधिक से अधिक कचरा संग्रहण की रहेगी। इस शर्त से ज्यादा से ज्यादा कचरा उठने से शहर में जहां तहां आने वाली कचरे की समस्या से आमजन को निजात मिलेगी। प्रभावी प्रबंधन के लिए वल्लभ गार्डन डंपिंग यार्ड पर वेब्रिज का काम लगभग पुरा हो गया है जहां कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ी का डंपिंग से पूर्व वजन किया जाएगा।
*पहले दिन से शत प्रतिशत कचरा संग्रहण के लक्ष्य के साथ लगेंगे 140 वाहन*नगर निगम द्वारा तय की गई शर्तों के अनुसार संवेदक पहले दिन से ही व्यवसायिक तथा आवासीय परिसरों से घर घर कचरा संग्रहण का कार्य शुरू करेगा । वर्तमान में नगर निगम 60 वाहनों से सभी 80 वार्डों में आवासीय एवं व्यवसायिक क्षेत्रों से संग्रहण का कार्य कर रहा है। परंतु संवेदक पहले दिन से 140 से भी अधिक वाहनों से कचरा संग्रहण करेगा जिसमें आवासीय क्षेत्रों से न्यूनतम एक बार तथा व्यवसायिक क्षेत्रों से न्यूनतम दो बार संग्रहण किया जाएगा। अधिकतम के लिए कोई सीमा तय नहींकी गई है। संवेदक आवश्यकतानुसार अधिक ट्रिप करवा सकता है।
कचरामुक्त बीकानेर बनाने की प्रक्रिया के साथ-साथ नगर निगम राजस्व भी अर्जित करेगा
महापौर सुशीला कंवर का कचरामुक्त बीकानेर का संकल्प
नगर निगम के प्राथमिक कार्यों में से एक कचरा संग्रहण एवं स्वच्छता की ओर के क्रियान्वयन के साथ-साथ निगम प्रशासन राजस्व भी अर्जित करने जा रहा है। निगम ने बीते कई सप्ताह इसी कार्य को वरीयता देते हुए योजना बनाई। नगर निगम बीकानेर द्वारा उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम अब सार्थक होता नजर आ रहा है। महापौर तथा निगम अधिकारियों ने मिलकर महीनों की मेहनत से घर घर कचरा संग्रहण के लिए आधुनिक एवं बड़ा टेंडर बनाया । प्रक्रिया पूरी करने के बाद आगामी 16 जुलाई से संवेदक शहर में निविदा अनुसार कचरा संग्रहण का कार्य शुरू करेगा। आज नगर निगम में महापौर सुशीला कंवर तथा आयुक्त ए एच गौरी की अध्यक्षता में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में संवेदक के साथ कार्य प्रारंभ करने से पूर्व नियमानुसार प्रगति रिपोर्ट तथा अन्य गंभीर विषयों पर चर्चा की गई ।
व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का सर्वे लगभग पूरा
निविदा शर्तों के अनुसार संवेदक को नगरीय सीमा में आने वाले सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का सर्वे जुलाई अंत तक पूरा करना है । यह सर्वे लगभग पूरा हो चुका है । निविदा शर्तों के अनुसार संवेदक द्वारा 16 जुलाई से कार्य प्रारंभ किया जाएगा तथा 16 अक्टूबर से नगरीय सीमा के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से कचरा संग्रहण के विरुद्ध स्वायत्त शासन विभाग द्वारा निर्धारित यूजर चार्ज लेना होगा जो की नगर निगम कोष में जमा होगा।
आवासीय परिसरों से कचरा संग्रहण होगा निःशुल्क
संवेदक के साथ हुए एमओयू के अनुसार निविदा शर्तों में फिलहाल आवासीय क्षेत्रों से यूजर चार्ज नहीं लिया जाएगा। हालांकि संवेदक द्वारा नगरीय सीमा में आने वाले सभी आवासीय क्षेत्रों का सर्वे किया जाएगा तथा इनसे कचरा संग्रहण के लिए यूजर चार्ज अगले वर्ष से लिए जाने की संभावना है।
कचरे के वजन पर होगा संवेदक को भुगतान
पूर्व में नगर निगम स्वयं कचरा संग्रहण का कार्य करता रहा है। अनुबंधित वाहनचालकों की सहायता से नगर निगम द्वारा ट्रिप एवं रूट मैप बनाकर कचरा संग्रहण किया जाता है परंतु नई निविदा के मुताबिक संवेदक को उठाए गए कचरे के वजन के अनुसार भुगतान किया जाएगा ।ऐसे में संवेदक की भी कोशिश अधिक से अधिक कचरा संग्रहण की रहेगी। इस शर्त से ज्यादा से ज्यादा कचरा उठने से शहर में जहां तहां आने वाली कचरे की समस्या से आमजन को निजात मिलेगी। प्रभावी प्रबंधन के लिए वल्लभ गार्डन डंपिंग यार्ड पर वेब्रिज का काम लगभग पुरा हो गया है जहां कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ी का डंपिंग से पूर्व वजन किया जाएगा।
पहले दिन से शत प्रतिशत कचरा संग्रहण के लक्ष्य के साथ लगेंगे 140 वाहन
RELATED ARTICLES
17 January 2022 04:38 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com