15 February 2022 03:50 PM
जोग सजोग टाइम्स बीकानेर
जिले के खाजुवाला वन विभाग मे गबन का मामला सामने आया है | इस सम्भ्ध मे 34 केवाईडी निवासी रामकुमार पुत्र ध्रमपाल ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए खाजूवाला पुलिस थाने मे ग्रामीण सुरक्षा समिति सचिव नवरतन पुत्र ख्यालीराम निवासी अड़मालसर तहसील सरदारशहर हाल सहायक वनपाल रेज बेरियावाल , अध्यश लखविन्द्र सिंह पुत्र करपालसिंह निवासी 21 केजड़ी खाजूवाला , राजपाल पुत्र बलदेव सिंह निवासी 21 केजेड़ी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है | परिवादी ने बताया कि उसे ग्रामीण वन सुरक्षा समिति 21 केजेड़ी रेंज बैरियाली नरेगा के तहत काम करने के लिए मुखिया बनाया गया था | जिसके तहत लाखो रुपए का काम हुआ | लेकिन जब भुगतान की बारी आई तो टालमोटोल कर भुगतान राशि का गबन कर गए| परिवादी ने बताया कि नरेगा के तहत भुगतान कि अनुशषा क्षेत्रिय वन संरक्षक व उपवन संरक्षक व उपवन संरक्षक मुखिया के खाते मे करने के आदेश सचिव व अध्यक्ष को दिये | जिसमे भुगतान कि कुल राशि 3 लाख 19 हजार 995 रुपए बनती थी | इस भुगतान के लिए परिवादी बार बार सचिव व अध्यक्ष से संपर्क करता रहा और ये लोग आज कल भुगतान करने कि बात कहते रहे | परिवादी का आरोप है कि 10 अगस्त 2021 को इन लोगो ने उसे बिना हसताक्षर वाला दिया और कहा कि कल खाते मे राशि नहीं मिलेगी और कहा कि अगर हमारा हिस्सा नहीं मिलता है तो हम मूल राशि गायब केर देगे |
परिवादी का आरोप है इन लोगो ने 21 केजेड़ी निवासी राजपाल सिंह पुत्र बलदेव सिंह के खाते मे राशि डालकर निकाल ली | जब परिवादी ने राजपाल सिंह से स्पर्क किया तो उसने कहा कि नवरतन व अध्यक्ष ने खाता नंबर मागे थे और कहा कि उसके खाते मे पेसे डालेगे जो निकालकर वापिस उन्हे देने है जिसमे 20 हजार रुपए उसके होगे | इस पर राजपाल सिंह ने अपनी रकम रखकर बाकी राशि उन्हे दे दी | परिवादी ने बताया कि इस बारे मे उसने शिकायत पूर्व सचिव सतपाल को कि तो उन्होने कहा यह मामला उनके अधिकारो मे नही है अत मे परिवादी 2 नवम्बर 2021 को डीअफ ओ से मिला तो उन्होने भी साफ मना कर दिया इस पर परिवादी ने कोर्ट कि शरण लेते हुए जरिए इस्तगासे के ग्रामीण वन सुरक्षा समिति के सचिव, अध्यक्ष सहित 3 के खिलाफ धारा 420, 468, 471, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज करवाया जिसकी जांच एस आई महेंद्र सिंह को सोपी गई है
जोग सजोग टाइम्स बीकानेर
जिले के खाजुवाला वन विभाग मे गबन का मामला सामने आया है | इस सम्भ्ध मे 34 केवाईडी निवासी रामकुमार पुत्र ध्रमपाल ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए खाजूवाला पुलिस थाने मे ग्रामीण सुरक्षा समिति सचिव नवरतन पुत्र ख्यालीराम निवासी अड़मालसर तहसील सरदारशहर हाल सहायक वनपाल रेज बेरियावाल , अध्यश लखविन्द्र सिंह पुत्र करपालसिंह निवासी 21 केजड़ी खाजूवाला , राजपाल पुत्र बलदेव सिंह निवासी 21 केजेड़ी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है | परिवादी ने बताया कि उसे ग्रामीण वन सुरक्षा समिति 21 केजेड़ी रेंज बैरियाली नरेगा के तहत काम करने के लिए मुखिया बनाया गया था | जिसके तहत लाखो रुपए का काम हुआ | लेकिन जब भुगतान की बारी आई तो टालमोटोल कर भुगतान राशि का गबन कर गए| परिवादी ने बताया कि नरेगा के तहत भुगतान कि अनुशषा क्षेत्रिय वन संरक्षक व उपवन संरक्षक व उपवन संरक्षक मुखिया के खाते मे करने के आदेश सचिव व अध्यक्ष को दिये | जिसमे भुगतान कि कुल राशि 3 लाख 19 हजार 995 रुपए बनती थी | इस भुगतान के लिए परिवादी बार बार सचिव व अध्यक्ष से संपर्क करता रहा और ये लोग आज कल भुगतान करने कि बात कहते रहे | परिवादी का आरोप है कि 10 अगस्त 2021 को इन लोगो ने उसे बिना हसताक्षर वाला दिया और कहा कि कल खाते मे राशि नहीं मिलेगी और कहा कि अगर हमारा हिस्सा नहीं मिलता है तो हम मूल राशि गायब केर देगे |
परिवादी का आरोप है इन लोगो ने 21 केजेड़ी निवासी राजपाल सिंह पुत्र बलदेव सिंह के खाते मे राशि डालकर निकाल ली | जब परिवादी ने राजपाल सिंह से स्पर्क किया तो उसने कहा कि नवरतन व अध्यक्ष ने खाता नंबर मागे थे और कहा कि उसके खाते मे पेसे डालेगे जो निकालकर वापिस उन्हे देने है जिसमे 20 हजार रुपए उसके होगे | इस पर राजपाल सिंह ने अपनी रकम रखकर बाकी राशि उन्हे दे दी | परिवादी ने बताया कि इस बारे मे उसने शिकायत पूर्व सचिव सतपाल को कि तो उन्होने कहा यह मामला उनके अधिकारो मे नही है अत मे परिवादी 2 नवम्बर 2021 को डीअफ ओ से मिला तो उन्होने भी साफ मना कर दिया इस पर परिवादी ने कोर्ट कि शरण लेते हुए जरिए इस्तगासे के ग्रामीण वन सुरक्षा समिति के सचिव, अध्यक्ष सहित 3 के खिलाफ धारा 420, 468, 471, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज करवाया जिसकी जांच एस आई महेंद्र सिंह को सोपी गई है
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com