15 October 2021 09:04 PM
श्रीगंगानगर। इलाके में नशे का कारोबार पनप रहा है। घड़साना और बिजयनगर पुलिस ने को चार अलग-अलग जगह कार्रवाई हुए गांजा, अफीम और डोडा डंठल बरामद किया। इसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
कार में गांजा लाते पकड़ा
पुलिस को गांव 32 जीबी की रोही में एक कार में गांजा लाए जाने की सूचना मिली थी।इस पर गांव 32 जीबी रोही के पास पुलिस ने नाकाबंदी की। रावला मंडी के वार्ड पांच का रहने वाला रविकुमार पुत्र शिवरतन कार में आता नजर आया। उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास 24 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपी रविकुमार अभी श्रीबिजयनगर की यादव कॉलोनी में रहता है। उसके पास कार भी बरामद हुई है।
घड़साना में मिला अफीम और डोडा डंठल
इसी प्रकार घड़साना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम और डोडा डंठल बरामद किया। घड़साना पुलिस ने पीरखाना के पास पुरानी मंडी से रावाला थाना क्षेत्र के नौ पीएसडी निवासी महावीर प्रसाद पुत्र गोपीराज को पकड़ा। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसके पास 90 ग्राम अफीम बरामद हुआ वहीं रावला ओवरब्रिज के पास घड़साना से रावला निवासी रणजीतराम पुत्र भागीरथ को 170 ग्राम अफीम सहित पकड़ा।उसके पास मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है। इसी प्रकार नई मंडी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को 25 किलो डोडा डंठल के साथ पकड़ा। जीडी नहर की पुलिया पर बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र के बांगडसर निवासी कालू खां और धनराज से 25 किलो डोडा डंठल बरामद किया। उनके पास कार भी बरामद हुई है।
श्रीगंगानगर। इलाके में नशे का कारोबार पनप रहा है। घड़साना और बिजयनगर पुलिस ने को चार अलग-अलग जगह कार्रवाई हुए गांजा, अफीम और डोडा डंठल बरामद किया। इसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
कार में गांजा लाते पकड़ा
पुलिस को गांव 32 जीबी की रोही में एक कार में गांजा लाए जाने की सूचना मिली थी।इस पर गांव 32 जीबी रोही के पास पुलिस ने नाकाबंदी की। रावला मंडी के वार्ड पांच का रहने वाला रविकुमार पुत्र शिवरतन कार में आता नजर आया। उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास 24 किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपी रविकुमार अभी श्रीबिजयनगर की यादव कॉलोनी में रहता है। उसके पास कार भी बरामद हुई है।
घड़साना में मिला अफीम और डोडा डंठल
इसी प्रकार घड़साना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अफीम और डोडा डंठल बरामद किया। घड़साना पुलिस ने पीरखाना के पास पुरानी मंडी से रावाला थाना क्षेत्र के नौ पीएसडी निवासी महावीर प्रसाद पुत्र गोपीराज को पकड़ा। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसके पास 90 ग्राम अफीम बरामद हुआ वहीं रावला ओवरब्रिज के पास घड़साना से रावला निवासी रणजीतराम पुत्र भागीरथ को 170 ग्राम अफीम सहित पकड़ा।उसके पास मोटरसाइकिल भी बरामद हुआ है। इसी प्रकार नई मंडी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को 25 किलो डोडा डंठल के साथ पकड़ा। जीडी नहर की पुलिया पर बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र के बांगडसर निवासी कालू खां और धनराज से 25 किलो डोडा डंठल बरामद किया। उनके पास कार भी बरामद हुई है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com