13 May 2021 10:17 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ।
कोरोना की महामारी को अवसर मानकर रेमडेसिविरइंजेक्शनों की कालाबाजारी में लिप्त एक ओर युवक को सदरथाना पुलिस ने दबोचा है। सीआई सदरसत्यनारायण गोदारा ने यह बताया कि गिरफ्तार युवक साहिल उर्फ शहजान पुत्र मोहम्मद आमीन डॉ.तनवीर होस्पीटल का फार्मासिस्ट है,जो छींपो का मोहल्लागंगाशहर रोड़ का रहने वाला है। इसके अलावा मामले में नामजद वरदान होस्पीटल का डॉ.सिद्धार्थ असवाल अभी फरार है,जिसकी तलाश जारी है। जानकारी में रहे कि कुछ दिन पहले सदर थाना पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर चार इंजेक्शन बरामद किए थे। इनमें घड़साना निवासी चौधरी लैब में नर्सिंग स्टॉफ संदीप नायक, बबल्लभ गार्डन निवासी जीवन रक्षा अस्पताल में मेडिकल स्टोर हेल्पर रमेश सिंह, नोखा निवासी बेस्ट हेल्थ केयर में निर्सिंगकर्मी महेन्द्र बिश्नोई ववरदात हॉस्पिटल में नर्सिंगकर्मी कोर्ट में पेश कर न्यायिकअभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया है। पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वरदान हॉस्पिटल से करीब25 इंजेक्शन अनिल जाट ने लिए। वहीं डॉ.तनवीर मालावत होस्पीटल के फार्मासिस्ट साहिल ने भी चार-पांच इंजेक्शनअनिल को दिए। ये इंजेक्शन महेन्द्र और रमेश तक पहुंचे।अभियुक्तों ने इंजेक्शन 14 से 24 हजार रुपए तक में बेचे।पुलिस के अनुसार इस मामले में डॉ.सिद्धार्थ असवाल की गिरक्तारी से बड़ा खुलासा होने की संभावना है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ।
कोरोना की महामारी को अवसर मानकर रेमडेसिविरइंजेक्शनों की कालाबाजारी में लिप्त एक ओर युवक को सदरथाना पुलिस ने दबोचा है। सीआई सदरसत्यनारायण गोदारा ने यह बताया कि गिरफ्तार युवक साहिल उर्फ शहजान पुत्र मोहम्मद आमीन डॉ.तनवीर होस्पीटल का फार्मासिस्ट है,जो छींपो का मोहल्लागंगाशहर रोड़ का रहने वाला है। इसके अलावा मामले में नामजद वरदान होस्पीटल का डॉ.सिद्धार्थ असवाल अभी फरार है,जिसकी तलाश जारी है। जानकारी में रहे कि कुछ दिन पहले सदर थाना पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर चार इंजेक्शन बरामद किए थे। इनमें घड़साना निवासी चौधरी लैब में नर्सिंग स्टॉफ संदीप नायक, बबल्लभ गार्डन निवासी जीवन रक्षा अस्पताल में मेडिकल स्टोर हेल्पर रमेश सिंह, नोखा निवासी बेस्ट हेल्थ केयर में निर्सिंगकर्मी महेन्द्र बिश्नोई ववरदात हॉस्पिटल में नर्सिंगकर्मी कोर्ट में पेश कर न्यायिकअभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया है। पकड़े गये अभियुक्तों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वरदान हॉस्पिटल से करीब25 इंजेक्शन अनिल जाट ने लिए। वहीं डॉ.तनवीर मालावत होस्पीटल के फार्मासिस्ट साहिल ने भी चार-पांच इंजेक्शनअनिल को दिए। ये इंजेक्शन महेन्द्र और रमेश तक पहुंचे।अभियुक्तों ने इंजेक्शन 14 से 24 हजार रुपए तक में बेचे।पुलिस के अनुसार इस मामले में डॉ.सिद्धार्थ असवाल की गिरक्तारी से बड़ा खुलासा होने की संभावना है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com