08 November 2022 04:24 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर शहर के सबसे बड़े महाविद्यालय में विध्यार्थियो एवं आमजन की सुविधा को मध्य नजर रखते हुए एक जल मंदिर का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पूर्ण हुआ।रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव चौधरी एवं सचिव प्रिन्स करनाणी ने बताया की बीकानेर में रोटरी परिवार द्वार निरन्तर सार्वजनिक स्थानो पर अनेक जल मंदिर का निर्माण करवाया जा चुका हैं,* इसी शृंखला में सीता देवी चेतन दास सींगी एवं उनकी पुत्रवधु कृष्णा देवी द्वारकादास सींगी व पुष्पा देवी दाऊलाल सींगी की स्मृति में सींगी परिवार के सौजन्य से डूंगर महाविद्यालय, रोटरी सर्कल के सामने भामाशाह श्री किसन सींगी, योगेश सींगी, नीलम सींगी एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जे.पी सिंह के करकमलो द्वारा कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया।प्रकल्प संयोजक सी.ए योगी बागड़ी ने बताया की उपरोक्त प्याऊ में चिलिंग प्लांट सहित अंडरग्राउंड टैंक बनवाया जाएगा ताकि आम जन एवं कॉलेज स्टूडेंट्स को तपती धूप एवं कड़ाके की गर्मी में शीतल जल प्रबंधन हो सके एवं बताया कि डूंगर कॉलेज परिसर में रोट्रेक्ट क्लब की प्रेरणा से यह दूसरा जल मंदिर का निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ हैं।प्रधानाचार्य श्री जे.पी सिंह जी ने सींगी परिवार एवं रोट्रेक्ट सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की बीकानेर के सबसे बड़े कॉलेज में जहां 25000 से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं, उस भूमि पर यह नेक कार्य क्लब सदस्यों द्वारा करवाए जाने हेतु सभी का साधुवाद एवं आभार प्रकट किया।इस प्रकल्प में रोट्रेक्ट सदस्यों में मेहुल पुरोहित, सत्यम अग्रवाल, ललित स्वामी, काव्य अग्रवाल, भानु जिंदल, इलु राठी, सिड पेड़ीवाल, अश्लेश अग्रवाल, नितेश स्वामी, योगेश स्वामी उपस्थित रहे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर शहर के सबसे बड़े महाविद्यालय में विध्यार्थियो एवं आमजन की सुविधा को मध्य नजर रखते हुए एक जल मंदिर का भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पूर्ण हुआ।रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव चौधरी एवं सचिव प्रिन्स करनाणी ने बताया की बीकानेर में रोटरी परिवार द्वार निरन्तर सार्वजनिक स्थानो पर अनेक जल मंदिर का निर्माण करवाया जा चुका हैं,

इसी शृंखला में सीता देवी चेतन दास सींगी एवं उनकी पुत्रवधु कृष्णा देवी द्वारकादास सींगी व पुष्पा देवी दाऊलाल सींगी की स्मृति में सींगी परिवार के सौजन्य से डूंगर महाविद्यालय, रोटरी सर्कल के सामने भामाशाह श्री किसन सींगी, योगेश सींगी, नीलम सींगी एवं महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जे.पी सिंह के करकमलो द्वारा कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया।प्रकल्प संयोजक सी.ए योगी बागड़ी ने बताया की उपरोक्त प्याऊ में चिलिंग प्लांट सहित अंडरग्राउंड टैंक बनवाया जाएगा ताकि आम जन एवं कॉलेज स्टूडेंट्स को तपती धूप एवं कड़ाके की गर्मी में शीतल जल प्रबंधन हो सके एवं बताया कि डूंगर कॉलेज परिसर में रोट्रेक्ट क्लब की प्रेरणा से यह दूसरा जल मंदिर का निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ हैं।प्रधानाचार्य श्री जे.पी सिंह जी ने सींगी परिवार एवं रोट्रेक्ट सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की बीकानेर के सबसे बड़े कॉलेज में जहां 25000 से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं, उस भूमि पर यह नेक कार्य क्लब सदस्यों द्वारा करवाए जाने हेतु सभी का साधुवाद एवं आभार प्रकट किया।इस प्रकल्प में रोट्रेक्ट सदस्यों में मेहुल पुरोहित, सत्यम अग्रवाल, ललित स्वामी, काव्य अग्रवाल, भानु जिंदल, इलु राठी, सिड पेड़ीवाल, अश्लेश अग्रवाल, नितेश स्वामी, योगेश स्वामी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
04 April 2023 12:06 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com