11 May 2021 08:24 PM
जोग संजोग न्यूज़ बीकानेर
आज बज्जू पंचायत समिति के पंवारवाला गांव के 12 DOBB पर तौलाराम पुत्र श्री खम्माराम जी मेघवाल के घर आगजनी की घटना हो गई जिससे उनका घर एवं घर में रखे गेहूँ एवं चना समेत सारा समान जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही बज्जू प्रधान प्रतिनिधि भागीरथ जी तेतरवाल ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को अपनी तरफ से 5000 रू एवं जरूरतमंद सामान उपलब्ध करवाया।
तथा घटना स्थल से उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार को दूरभाष के माध्यम से अवगत करावर राज्य सरकार से उचित मुआवजा दिलवाने की बात कही।
कोरोना महामारी के इस दौर में इस प्रकार अचानक बेघर हो जाना बहुत दुःखद घटना हैं जिसको लेकर भागीरथ जी तेतरवाल ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि आगे भी हमेशा आपकी मदद को तैयार रहूँगा।
जोग संजोग न्यूज़ बीकानेर
आज बज्जू पंचायत समिति के पंवारवाला गांव के 12 DOBB पर तौलाराम पुत्र श्री खम्माराम जी मेघवाल के घर आगजनी की घटना हो गई जिससे उनका घर एवं घर में रखे गेहूँ एवं चना समेत सारा समान जलकर राख हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही बज्जू प्रधान प्रतिनिधि भागीरथ जी तेतरवाल ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को अपनी तरफ से 5000 रू एवं जरूरतमंद सामान उपलब्ध करवाया।
तथा घटना स्थल से उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार को दूरभाष के माध्यम से अवगत करावर राज्य सरकार से उचित मुआवजा दिलवाने की बात कही।
कोरोना महामारी के इस दौर में इस प्रकार अचानक बेघर हो जाना बहुत दुःखद घटना हैं जिसको लेकर भागीरथ जी तेतरवाल ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि आगे भी हमेशा आपकी मदद को तैयार रहूँगा।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com