27 September 2022 08:03 PM

जोग संजोग टाइम्स,
कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन - फोटो : अमर उजाला ख़बर सुनें विस्तार कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सियासत तेज होती जा रही है। जैसे-जैसे नामांकन करने की अंतिम तारीख नजदीक आ रही है, नए-नए उम्मीदवार सामने आ रहे हैं। इस बीच खबर है कि कांग्रेस कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल और वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने नामांकन पत्र लिया है। खबर है कि थरूर 30 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं, वहीं पवन बसंल के बारे में अभी स्थिति साफ नहीं हुई है। इस बीच कांग्रेस के निर्वाचन अधिकारी मदुसूदन मिस्त्री ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद उन्होंने बताया, अभी तक दो लोगों ने नामांकन पत्र लिया है। अशोक गहलोत के नामांकन भरने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं। 30 सितंबर तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से आरम्भ हुई जो 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे। राजस्थान सीएम को लेकर सियासत तेज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस हाईकमान नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहता था। इसके लिए गहलोत की जगह किसी दूसरे को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाना था। नए नेता के चुनाव के लिए सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेता अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे को पर्यवेक्षक बनाकर रविवार को राजस्थान भेजा। रविवार शाम कांग्रेस
जोग संजोग टाइम्स,
कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन - फोटो : अमर उजाला ख़बर सुनें विस्तार कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सियासत तेज होती जा रही है। जैसे-जैसे नामांकन करने की अंतिम तारीख नजदीक आ रही है, नए-नए उम्मीदवार सामने आ रहे हैं। इस बीच खबर है कि कांग्रेस कोषाध्यक्ष पवन कुमार बंसल और वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने नामांकन पत्र लिया है। खबर है कि थरूर 30 सितंबर को नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं, वहीं पवन बसंल के बारे में अभी स्थिति साफ नहीं हुई है। इस बीच कांग्रेस के निर्वाचन अधिकारी मदुसूदन मिस्त्री ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद उन्होंने बताया, अभी तक दो लोगों ने नामांकन पत्र लिया है। अशोक गहलोत के नामांकन भरने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं। 30 सितंबर तक चलेगी नामांकन प्रक्रिया कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की गई और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से आरम्भ हुई जो 30 सितंबर तक चलेगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है। एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे। राजस्थान सीएम को लेकर सियासत तेज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कांग्रेस हाईकमान नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहता था। इसके लिए गहलोत की जगह किसी दूसरे को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाना था। नए नेता के चुनाव के लिए सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेता अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे को पर्यवेक्षक बनाकर रविवार को राजस्थान भेजा। रविवार शाम कांग्रेस
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
 
        				10 October 2022 05:56 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
