18 August 2023 12:00 PM
बीकानेर। नगर निगम ने एक बार फिर सीज की कार्रवाई करते हुए आज कई कॉम्पलेक्स को नियमानुसार निर्माण कार्य नहीं होने वाले बिल्ड़िग, मकान निर्माण को सीज किया है। आयुक्त केसर मीणा के निर्देश पर सचिव हंसा मीणा की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में तीन कॉम्पलेक्स के यूडी टैक्स बकाया होने तथा चार बिल्ड़िग को नियमानुसार निर्माण नहीं होने पर सीज किया गया। इस दौरान होमगार्ड इंचार्ज ऋषिराज आाचार्य के नेतृत्व में बड़ी संख्या में होमगार्ड के महिला व पुरूष जवान मौजूद रहे। सचिव हंसा मीणा के अनुसार बिन्नाणी बिल्ड़िग स्थित सागर प्लाजा शांपिग सेन्टर प्रा लि के तेईस लाख छ:हजार इक्यानवे रूपये बकााया होने, केईएम रोड स्थित सरावगी मेंशन के सात लाख इकहतर हजार एक सौ ग्यारह रूपये बकाया होने तथा स्टेशन रोड स्थित पार्वती कॉम्पलेक्स के सात लाख तिरेपन हजार आठ सौ चौरासी रूपये का यूडी टैक्स बकाया होने पर सीज किया गया है। वहीं अचणाबाई के पास स्वामी विशोकानंद जी भारती, आर्य समाज टस्ट, करनाणी मोहल्ला स्थित पवन कुमार के भवन, गंगाशहर स्थित बाबा रामदेव मंदिर के पास फतेहचंद के भवन निर्माण को सीज किया गया है
बीकानेर। नगर निगम ने एक बार फिर सीज की कार्रवाई करते हुए आज कई कॉम्पलेक्स को नियमानुसार निर्माण कार्य नहीं होने वाले बिल्ड़िग, मकान निर्माण को सीज किया है। आयुक्त केसर मीणा के निर्देश पर सचिव हंसा मीणा की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में तीन कॉम्पलेक्स के यूडी टैक्स बकाया होने तथा चार बिल्ड़िग को नियमानुसार निर्माण नहीं होने पर सीज किया गया। इस दौरान होमगार्ड इंचार्ज ऋषिराज आाचार्य के नेतृत्व में बड़ी संख्या में होमगार्ड के महिला व पुरूष जवान मौजूद रहे। सचिव हंसा मीणा के अनुसार बिन्नाणी बिल्ड़िग स्थित सागर प्लाजा शांपिग सेन्टर प्रा लि के तेईस लाख छ:हजार इक्यानवे रूपये बकााया होने, केईएम रोड स्थित सरावगी मेंशन के सात लाख इकहतर हजार एक सौ ग्यारह रूपये बकाया होने तथा स्टेशन रोड स्थित पार्वती कॉम्पलेक्स के सात लाख तिरेपन हजार आठ सौ चौरासी रूपये का यूडी टैक्स बकाया होने पर सीज किया गया है। वहीं अचणाबाई के पास स्वामी विशोकानंद जी भारती, आर्य समाज टस्ट, करनाणी मोहल्ला स्थित पवन कुमार के भवन, गंगाशहर स्थित बाबा रामदेव मंदिर के पास फतेहचंद के भवन निर्माण को सीज किया गया है
RELATED ARTICLES
15 February 2023 12:34 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com