22 June 2022 05:30 PM
जोग संजोग टाइम्स,
दिनांक 20.052022 को परिवादी ने थाना पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि पिछले वर्ष मेरी पुत्री ने नोखा गांव से 12वी कक्षा उतीर्ण की थी व इस वर्ष प्राईवेट रूप से घर पर ही अध्ययन ही कर रही थी। मेरी लड़की जब पिछले वर्ष 12 पी में अध्ययन कर रही थी, तो लड़की ने मुझे व मेरी पत्नी को बताया कि हमारी स्कूल का एक छात्र जिसका नाम प्रकाश है व जाति से जाट है सोमलसर गांव का निवासी है मुझे हमेशा छेड़ता रहता है और मेरे से बात करने के लिये दबाव बनाता है। दिनांक 19.05.2022 की शाम को खाना खाने के बाद रात्री के करीबन 10.00 बजे परिवार के सभी सदस्य सो गये थे, मेरी पुत्री बाहर घर की चौकी पर पढ़ाई कर रही थी रात्री के करीब 12.00 बजे मेरी नींद खुली, देखा तो मेरी पुत्री चौकी पर नहीं थी. मैने देखा तो मेरी ढाणी के थोड़ी दूर पीछे एक मोटरसाईकिल की आवाज आई, देखा तो मोटरसाईकिल पर प्रकाश जाट था. जिसने मेरी पुत्री को डरा-धमकाकर मोटरसाईकिल पर बैठा लिया व बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्रीमती मनजीत कोर उनि के सूपूर्व किया गया।
श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर श्री योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक बीकानेर भाहर के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों को पर पकड़ के अभियान के दौरान श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर श्री भवानी सिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में चाछित आरोपीयों की तलाश हेतु चलाये गये विशेष अभियान के दौरान प्रकरण में वांछित फरार आरोपी प्रकाश चन्द्र पुत्र श्री गणेशाराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी सोमलसर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को आज दिनांक 21.06.2022 को नोखा करना से विटेन कर बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया जाकर बाद अनुसंधान आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
जोग संजोग टाइम्स,
दिनांक 20.052022 को परिवादी ने थाना पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि पिछले वर्ष मेरी पुत्री ने नोखा गांव से 12वी कक्षा उतीर्ण की थी व इस वर्ष प्राईवेट रूप से घर पर ही अध्ययन ही कर रही थी। मेरी लड़की जब पिछले वर्ष 12 पी में अध्ययन कर रही थी, तो लड़की ने मुझे व मेरी पत्नी को बताया कि हमारी स्कूल का एक छात्र जिसका नाम प्रकाश है व जाति से जाट है सोमलसर गांव का निवासी है मुझे हमेशा छेड़ता रहता है और मेरे से बात करने के लिये दबाव बनाता है। दिनांक 19.05.2022 की शाम को खाना खाने के बाद रात्री के करीबन 10.00 बजे परिवार के सभी सदस्य सो गये थे, मेरी पुत्री बाहर घर की चौकी पर पढ़ाई कर रही थी रात्री के करीब 12.00 बजे मेरी नींद खुली, देखा तो मेरी पुत्री चौकी पर नहीं थी. मैने देखा तो मेरी ढाणी के थोड़ी दूर पीछे एक मोटरसाईकिल की आवाज आई, देखा तो मोटरसाईकिल पर प्रकाश जाट था. जिसने मेरी पुत्री को डरा-धमकाकर मोटरसाईकिल पर बैठा लिया व बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्रीमती मनजीत कोर उनि के सूपूर्व किया गया।
श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर श्री योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक बीकानेर भाहर के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों को पर पकड़ के अभियान के दौरान श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर श्री भवानी सिंह इन्दा आरपीएस वृताधिकारी नोखा के निकट सुपरविजन में चाछित आरोपीयों की तलाश हेतु चलाये गये विशेष अभियान के दौरान प्रकरण में वांछित फरार आरोपी प्रकाश चन्द्र पुत्र श्री गणेशाराम जाति जाट उम्र 23 साल निवासी सोमलसर पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को आज दिनांक 21.06.2022 को नोखा करना से विटेन कर बाद अनुसंधान गिरफतार किया गया जाकर बाद अनुसंधान आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com