27 June 2021 07:44 AM
यूथ फाउंडेशन ऑफ बीकानेर के बैनर तले गजनेर रोड़ स्थित कार्यलय मातृ कृपा सदन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवमनोनित बीकानेर शहर अध्यक्ष वेद व्यास व देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर का युवा शक्ति व गणमान्यजनों में उत्साहपूर्वक गर्मजोशी के साथ स्वागत और अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी । यूथ फाउंडेशन ऑफ बीकानेर के संयोजक दिनेश ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका व भाजयुमो के पूर्व देहात अध्यक्ष डॉ. भागीरथ मूंड थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने की ।
पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका ने शुभकामनाएं देते हुए कहा युवा मोर्चा संगठन में रीढ़ की हड्डी का काम करता है। मजबूत टीम के साथ केंद्र सरकार की नीतियों से जनता को लाभ पहुंचाए और संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे ।
विफा प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने दायित्ववान कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज और देशहित में नोजवानों को आगे आकर कार्य करना होगा ताकि उन्नत और समर्थ राष्ट्र में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो ।
दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी मेहनत व लगन के साथ निभाएंगे और सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जिले में संगठन को मजबूत व सशक्त करने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व भाजयुमो देहात अध्यक्ष डॉ.भागीरथ मूंड सहित सभी सक्रिय युवा कार्यकर्ताओं ने साफा माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ भेंट गर्मजोशी के साथ स्वागत कर सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश सारस्वत (मुक़सा) हेमन्त शर्मा,देवेंद्र पंवार,भेरूरत्न सारस्वत,अनिल तंवर,महेश ओझा,विजयकुमार ओझा,पार्षद शम्भू गहलोत, तेजाराम राव,विजयसिंह सिरकाली,भवानी शंकर जाजड़ा,विजय पाईवाल,राजा तिवाड़ी, तनुज सारस्वत,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आर्य अतुलानंद, मोना सरदार डूडी,उम्मेद सिंह राठौड़,ऋषिराज सिंह शेखावत, भँवर सिंह नोखड़ा,मयंक जोशी, दिनेश रामावत,गोपाल ओझा,बाबूलाल सिंवर,विक्रम कुमावत,कन्हैयालाल राठी,मुकेश उपाध्याय,आनंद पुरोहित, अजय सोनी, रोहित सोनी,रामसिंह परिहार, सुशील ओझा,रवि पुरोहित,उमाशंकर रांकावत,नरेश शाकद्वीपीय,अमनदीप सिंह,रूपेश शर्मा, मनोज जी,कपिल ,बंट सा गेधर,ब्रह्मप्रकाश,सुभाष पुरोहित, विक्रम कुमार,सोहनसिंह राजपुरोहित,हेमन्त कच्छावा,बजरंग तंवर सहित सैंकड़ो प्रमुख सक्रिय पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
यूथ फाउंडेशन ऑफ बीकानेर के बैनर तले गजनेर रोड़ स्थित कार्यलय मातृ कृपा सदन में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नवमनोनित बीकानेर शहर अध्यक्ष वेद व्यास व देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर का युवा शक्ति व गणमान्यजनों में उत्साहपूर्वक गर्मजोशी के साथ स्वागत और अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी । यूथ फाउंडेशन ऑफ बीकानेर के संयोजक दिनेश ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका व भाजयुमो के पूर्व देहात अध्यक्ष डॉ. भागीरथ मूंड थे और कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने की ।
पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका ने शुभकामनाएं देते हुए कहा युवा मोर्चा संगठन में रीढ़ की हड्डी का काम करता है। मजबूत टीम के साथ केंद्र सरकार की नीतियों से जनता को लाभ पहुंचाए और संगठन को मजबूत करने का कार्य करेंगे ।
विफा प्रदेशाध्यक्ष भँवर पुरोहित ने दायित्ववान कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज और देशहित में नोजवानों को आगे आकर कार्य करना होगा ताकि उन्नत और समर्थ राष्ट्र में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो ।
दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने कहा कि जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे पूरी मेहनत व लगन के साथ निभाएंगे और सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जिले में संगठन को मजबूत व सशक्त करने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर पूर्व भाजयुमो देहात अध्यक्ष डॉ.भागीरथ मूंड सहित सभी सक्रिय युवा कार्यकर्ताओं ने साफा माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ भेंट गर्मजोशी के साथ स्वागत कर सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश सारस्वत (मुक़सा) हेमन्त शर्मा,देवेंद्र पंवार,भेरूरत्न सारस्वत,अनिल तंवर,महेश ओझा,विजयकुमार ओझा,पार्षद शम्भू गहलोत, तेजाराम राव,विजयसिंह सिरकाली,भवानी शंकर जाजड़ा,विजय पाईवाल,राजा तिवाड़ी, तनुज सारस्वत,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आर्य अतुलानंद, मोना सरदार डूडी,उम्मेद सिंह राठौड़,ऋषिराज सिंह शेखावत, भँवर सिंह नोखड़ा,मयंक जोशी, दिनेश रामावत,गोपाल ओझा,बाबूलाल सिंवर,विक्रम कुमावत,कन्हैयालाल राठी,मुकेश उपाध्याय,आनंद पुरोहित, अजय सोनी, रोहित सोनी,रामसिंह परिहार, सुशील ओझा,रवि पुरोहित,उमाशंकर रांकावत,नरेश शाकद्वीपीय,अमनदीप सिंह,रूपेश शर्मा, मनोज जी,कपिल ,बंट सा गेधर,ब्रह्मप्रकाश,सुभाष पुरोहित, विक्रम कुमार,सोहनसिंह राजपुरोहित,हेमन्त कच्छावा,बजरंग तंवर सहित सैंकड़ो प्रमुख सक्रिय पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com