30 September 2023 05:32 PM

कूड़ो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के द्वारा दसवीं कूड़ो राज्य स्तरीय टूर्नामेंट एवं चौथी राज्य स्तरीय ओपन कूड़ो चैंपियनशिप का आयोजन 26 सितंबर से 29 सितंबर तक उदयपुर में किया गया। जिसके अंतर्गत श्री बीकानेर महिला मंडल स्पोर्ट्स अकैडमी के 11 गोल्ड 4 सिल्वर 5 ब्रांच मैडल हासिल किए। कोच सेंसेई विजय सिंह चौहान ने बताया कि दसवीं राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता में आरोही शर्मा, सौम्या जनागल, काव्य सोढा, दिव्यांशी राठौड़, पलक तंवर ने गोल्ड शाक्षी शर्मा, शाक्षी सिंह ने सिल्वर और मनस्वी कंवर, मानवी भाटी, हिमानी शर्मा ने ब्रोंज मैडल हासिल किए। एवं चौथी राज्य स्तरीय ओपन कूड़ो चैंपियनशिप में आरोही शर्मा, सौम्या जनागल, काव्य सोढा, दिव्यांशी राठौड़, शाक्षी सिंह, पलक तंवर ने गोल्ड शाक्षी शर्मा, हिमानी शर्मा ने सिल्वर और मनस्वी कंवर, मानवी भाटी ने ब्रोंज मैडल हासिल किए। टीम के शाला पहुंचने पर शाला परिवार ने खिलाड़ियों का माला पहनकर एवं तिलक करके स्वागत किया और जीत का उत्सव मनाया।
निदेशक श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ ने शाला प्रांगण में पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं निरंतर प्रगतिशील रहने का आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।
कूड़ो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के द्वारा दसवीं कूड़ो राज्य स्तरीय टूर्नामेंट एवं चौथी राज्य स्तरीय ओपन कूड़ो चैंपियनशिप का आयोजन 26 सितंबर से 29 सितंबर तक उदयपुर में किया गया। जिसके अंतर्गत श्री बीकानेर महिला मंडल स्पोर्ट्स अकैडमी के 11 गोल्ड 4 सिल्वर 5 ब्रांच मैडल हासिल किए। कोच सेंसेई विजय सिंह चौहान ने बताया कि दसवीं राज्य स्तरीय कूड़ो प्रतियोगिता में आरोही शर्मा, सौम्या जनागल, काव्य सोढा, दिव्यांशी राठौड़, पलक तंवर ने गोल्ड शाक्षी शर्मा, शाक्षी सिंह ने सिल्वर और मनस्वी कंवर, मानवी भाटी, हिमानी शर्मा ने ब्रोंज मैडल हासिल किए। एवं चौथी राज्य स्तरीय ओपन कूड़ो चैंपियनशिप में आरोही शर्मा, सौम्या जनागल, काव्य सोढा, दिव्यांशी राठौड़, शाक्षी सिंह, पलक तंवर ने गोल्ड शाक्षी शर्मा, हिमानी शर्मा ने सिल्वर और मनस्वी कंवर, मानवी भाटी ने ब्रोंज मैडल हासिल किए। टीम के शाला पहुंचने पर शाला परिवार ने खिलाड़ियों का माला पहनकर एवं तिलक करके स्वागत किया और जीत का उत्सव मनाया।
निदेशक श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ ने शाला प्रांगण में पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं निरंतर प्रगतिशील रहने का आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com