04 June 2022 11:35 AM
जोग संजोग टाइम्स,
बिहार के बगाह के वाड़ीपट्टी से एक अद्भुत मामला सामने आया है, जहां पर पिछले दिनों 20 मई को आए तूफान में एक पीपल का पेड़ गिर गया जिसे एक व्यापारी को दे दिया गया जोकि पीपल के पेड़ को कई टुकड़ों में काटकर घर भी ले गया लेकिन हैरानी की बात यह रही थी उसका बच्चा हुआ आधा टुकड़ा जड़ के साथ फिर वापस खड़ा हो गया, और यह घटना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई, लोग इसे कुदरत का चमत्कार मानकर पूजा पाठ करना शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय तिवारी टोला वाडीपटी में 20 मई को आई तेज आंधी में गिर गया, और स्कूल प्रशासन ने बेड का सौदा एक व्यापारी से कर दिया व्यापारी पेड़ की शाखाएं काट कर घर ले जा रहा था और इसी दौरान पेड़ का आधा हिस्सा अपने आप वापस अपने स्थान पर खड़ा हो गया, विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सीतालक्ष्मी और शिक्षक मोहम्मद जावेद, और स्थानीय मोहल्ले वासियों ने बताया कि सवेरे के वक्त पेड़ का बचा हुआ हिस्सा एक तेज हवा के साथ वापस खड़ा हो गया,
आस्था है या अंधविश्वास
वाल्मीकि टाइगर रेंज के मनोज कुमार जो को जो की हरियाली मिशन का काम देखते हैं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वैज्ञानिक तौर पर ऐसी घटनाओं के कोई प्रमाण नहीं है, हो सकता है पेड़ की शाखाएं नीचे जड़ तक रह गई हो और उस वजह से यह घटना घटी हो और पेट वापस खड़ा हो गया हो, फिर भी यह घटना समझ से परे है,
वहीं स्थानीय लोग जहां पर पीपल का पेड़ था वहां चबूतरा बनाकर पूजा पाठ की तैयारी करने लगे हैं वह इसे भगवान का चमत्कार की मान रहे हैं, नगर के हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी चंद्रिका पाठक व केशव तिवारी द्वारा पूजा पाठ शुरू करते ही मोहल्ले वासी भी पेड़ की पूजा करने पहुंच गए।
जोग संजोग टाइम्स,
बिहार के बगाह के वाड़ीपट्टी से एक अद्भुत मामला सामने आया है, जहां पर पिछले दिनों 20 मई को आए तूफान में एक पीपल का पेड़ गिर गया जिसे एक व्यापारी को दे दिया गया जोकि पीपल के पेड़ को कई टुकड़ों में काटकर घर भी ले गया लेकिन हैरानी की बात यह रही थी उसका बच्चा हुआ आधा टुकड़ा जड़ के साथ फिर वापस खड़ा हो गया, और यह घटना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई, लोग इसे कुदरत का चमत्कार मानकर पूजा पाठ करना शुरू कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय तिवारी टोला वाडीपटी में 20 मई को आई तेज आंधी में गिर गया, और स्कूल प्रशासन ने बेड का सौदा एक व्यापारी से कर दिया व्यापारी पेड़ की शाखाएं काट कर घर ले जा रहा था और इसी दौरान पेड़ का आधा हिस्सा अपने आप वापस अपने स्थान पर खड़ा हो गया, विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सीतालक्ष्मी और शिक्षक मोहम्मद जावेद, और स्थानीय मोहल्ले वासियों ने बताया कि सवेरे के वक्त पेड़ का बचा हुआ हिस्सा एक तेज हवा के साथ वापस खड़ा हो गया,
आस्था है या अंधविश्वास
वाल्मीकि टाइगर रेंज के मनोज कुमार जो को जो की हरियाली मिशन का काम देखते हैं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वैज्ञानिक तौर पर ऐसी घटनाओं के कोई प्रमाण नहीं है, हो सकता है पेड़ की शाखाएं नीचे जड़ तक रह गई हो और उस वजह से यह घटना घटी हो और पेट वापस खड़ा हो गया हो, फिर भी यह घटना समझ से परे है,
वहीं स्थानीय लोग जहां पर पीपल का पेड़ था वहां चबूतरा बनाकर पूजा पाठ की तैयारी करने लगे हैं वह इसे भगवान का चमत्कार की मान रहे हैं, नगर के हनुमानगढ़ी मंदिर के पुजारी चंद्रिका पाठक व केशव तिवारी द्वारा पूजा पाठ शुरू करते ही मोहल्ले वासी भी पेड़ की पूजा करने पहुंच गए।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com