22 July 2021 02:01 PM

श्रीडूंगरगढ़” पुलिस थाना क्षेत्र के ठुकरियासर गांव में सरकारी भूमि पर कब्जा करने की नियत से हंगामा करते हुए झगड़ने की सूचना थाना अधिकारी वेदपाल शिवरान को मिली। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दो पक्ष आपस में झगड़ रहे थे पुलिस ने दोनों को समझाइश करने की कोशिश की परंतु वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए इस पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी इस प्रकार है भवरलाल पुत्र पुर्णाराम उम्र् 50 साल ,थानाराम पुत्र गणपतराम उम्र 60 साल , मुखराम पुत्र गणपतराम उम्र 40 साल , रामुराम पुत्र गणपतराम उम्र 59 साल , भेराराम पुत्र गणपतराम उम्र 47 साल जातिगण बावरी निवासी ठुकरियासर व कालुराम पुत्र पुर्णाराम उम्र 36 साल , नरसीराम पुत्र अमराराम जाति मेघवाल उम्र 35 साल , परमेश्वर पुत्र हुकमाराम जाति जाट निवासी ठुकरियासर। बीरबल सिह मुकेश कमलेश रामनिवास की टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।
श्रीडूंगरगढ़” पुलिस थाना क्षेत्र के ठुकरियासर गांव में सरकारी भूमि पर कब्जा करने की नियत से हंगामा करते हुए झगड़ने की सूचना थाना अधिकारी वेदपाल शिवरान को मिली। जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो दो पक्ष आपस में झगड़ रहे थे पुलिस ने दोनों को समझाइश करने की कोशिश की परंतु वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए इस पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपी इस प्रकार है भवरलाल पुत्र पुर्णाराम उम्र् 50 साल ,थानाराम पुत्र गणपतराम उम्र 60 साल , मुखराम पुत्र गणपतराम उम्र 40 साल , रामुराम पुत्र गणपतराम उम्र 59 साल , भेराराम पुत्र गणपतराम उम्र 47 साल जातिगण बावरी निवासी ठुकरियासर व कालुराम पुत्र पुर्णाराम उम्र 36 साल , नरसीराम पुत्र अमराराम जाति मेघवाल उम्र 35 साल , परमेश्वर पुत्र हुकमाराम जाति जाट निवासी ठुकरियासर। बीरबल सिह मुकेश कमलेश रामनिवास की टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।
RELATED ARTICLES
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com