17 February 2022 12:00 PM
बीकानेर,गिरफ्तारशुदा आरोपियों से मामले के संबंध में पूछताछ जारी योगेश यादव IPS पुलिस अधीक्षक बीकानेर तथा सुनिल कुमार RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण के निर्देशन में तथा नरेन्द्र पुनिया RPS वृताधिकारी वृत कोलायत के सुपरविजन में दिनांक 13.02.2022 को आरडी 860 पर एक आवारा सांड के मुंह में अज्ञात व्यक्ति ने किसी खाद्य पदार्थ में विस्फोटक पदार्थ मिलाकर रख दिया था, जिसे आवारा सांड ने खा लिया जिससे उसके मुंह में विस्फोट हो गया तथा उसका जबडा फट गया, इस संबंध में थाना पर पशु क्रूरता अधिनियम 1960 मे प्रकरण दर्ज किया जाकर विरेन्द्रसिह सउनि द्वारा अनुसंधान किया गया व दौराने अनुसंधान आरोपीगणों की तलाश कर 1. दर्शनराम पुत्र गोपीराम बावरी उम्र 22 वर्ष निवासी बांगडसर जिला बीकानेर 2. वेदप्रकाश पुत्र कृष्णराम बावरी उम्र 25 वर्ष निवासी चक 02 आरकेएम घडसाना हाल चक 01 सीडीवाई संतोष नगर जिला बीकानेर 3. हरनेकसिह पुत्र जगसीरसिह बावरी उम्र 30 वर्ष निवासी चक 01 सीडीवाई बांगडसर जिला बीकानेर को गिरफ या गया व आरोपियों से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही हे।
बीकानेर,गिरफ्तारशुदा आरोपियों से मामले के संबंध में पूछताछ जारी योगेश यादव IPS पुलिस अधीक्षक बीकानेर तथा सुनिल कुमार RPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीकानेर ग्रामीण के निर्देशन में तथा नरेन्द्र पुनिया RPS वृताधिकारी वृत कोलायत के सुपरविजन में दिनांक 13.02.2022 को आरडी 860 पर एक आवारा सांड के मुंह में अज्ञात व्यक्ति ने किसी खाद्य पदार्थ में विस्फोटक पदार्थ मिलाकर रख दिया था, जिसे आवारा सांड ने खा लिया जिससे उसके मुंह में विस्फोट हो गया तथा उसका जबडा फट गया, इस संबंध में थाना पर पशु क्रूरता अधिनियम 1960 मे प्रकरण दर्ज किया जाकर विरेन्द्रसिह सउनि द्वारा अनुसंधान किया गया व दौराने अनुसंधान आरोपीगणों की तलाश कर 1. दर्शनराम पुत्र गोपीराम बावरी उम्र 22 वर्ष निवासी बांगडसर जिला बीकानेर 2. वेदप्रकाश पुत्र कृष्णराम बावरी उम्र 25 वर्ष निवासी चक 02 आरकेएम घडसाना हाल चक 01 सीडीवाई संतोष नगर जिला बीकानेर 3. हरनेकसिह पुत्र जगसीरसिह बावरी उम्र 30 वर्ष निवासी चक 01 सीडीवाई बांगडसर जिला बीकानेर को गिरफ या गया व आरोपियों से प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही हे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com