06 January 2023 02:06 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
यदि आप ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। ट्विटर से गुरुवार को 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के ईमेल एड्रेस चोरी हुए हैं। इसकी जानकारी इजराइल की साइबर-सिक्योरिटी कंपनी हडसन रॉक ने दी है। कंपनी के को-फाउंडर एलन गाल का कहना है कि ये डेटा एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट किया गया है। फिलहाल ट्विटर ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
गाल ने बताया कि इस डेटा ब्रीच से हैकिंग, टारगेट फिशिंग और डॉक्सिंग को बढ़ावा मिलेगा। उनका कहना है कि यह अब तक के सबसे बड़े डेटा ब्रीच में से एक है।
यूजर्स ने शेयर किए स्क्रीनशॉट्स
ब्रीच-नोटिफिकेशन साइट हैव आई बीन पॉन्ड ने कई ट्विटर यूजर्स को ईमेल नोटिफिकेशन भेजा। इन सभी के ईमेल एड्रेस लीक हुए हैं। इसके स्क्रीनशॉट्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। नोटिफिकेशन में कहा गया है- आपका ईमेल एड्रेस एक्सपोज हुआ है। हम आपको इसे सॉल्व करने की सलाह देते हैं।
पिछले हफ्ते ही जारी हुई थी चेतावनी
हडसन रॉक ने पिछले हफ्ते एक चेतावनी जारी कर कहा था कि आयरलैंड के एक हैकर के पास 40 करोड़ ट्विटर यूजर्स के ईमेल एड्रेस और फोन नंबर हैं। इसके लिए हैकर ने 1 करोड़ 63 लाख की रकम मांगी थी। जिन लोगों का डेटा हैक हुआ था उसमें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, गूगल के CEO सुंदर पिचई और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसे कई हाई-प्रोफाइल लोगों के अकाउंट्स भी शामिल हैं। इसके बाद ट्विटर ने जांच शुरू की थी।
हैकर्स का कोई सुराग नहीं
हैव आई बीन पॉन्ड के फाउंडर ट्रॉय हंट ने बताया कि यह साइबर सिक्योरिटी अटैक किसने किया है, फिलहाल उसकी पहचान या जगह का कोई सुराग नहीं है। मुमकिन है कि एलन मस्क के टेकओवर से पहले ही हैकिंग हो चुकी हो। ट्विटर पर पहले भी ऐसे कई डेटा ब्रीच हो चुके हैं, जिसे कंपनी हमेशा छोटे सिक्योरिटी इशू कहकर रफा-दफा कर देती है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
यदि आप ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। ट्विटर से गुरुवार को 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के ईमेल एड्रेस चोरी हुए हैं। इसकी जानकारी इजराइल की साइबर-सिक्योरिटी कंपनी हडसन रॉक ने दी है। कंपनी के को-फाउंडर एलन गाल का कहना है कि ये डेटा एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट किया गया है। फिलहाल ट्विटर ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
गाल ने बताया कि इस डेटा ब्रीच से हैकिंग, टारगेट फिशिंग और डॉक्सिंग को बढ़ावा मिलेगा। उनका कहना है कि यह अब तक के सबसे बड़े डेटा ब्रीच में से एक है।
यूजर्स ने शेयर किए स्क्रीनशॉट्स
ब्रीच-नोटिफिकेशन साइट हैव आई बीन पॉन्ड ने कई ट्विटर यूजर्स को ईमेल नोटिफिकेशन भेजा। इन सभी के ईमेल एड्रेस लीक हुए हैं। इसके स्क्रीनशॉट्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। नोटिफिकेशन में कहा गया है- आपका ईमेल एड्रेस एक्सपोज हुआ है। हम आपको इसे सॉल्व करने की सलाह देते हैं।
पिछले हफ्ते ही जारी हुई थी चेतावनी
हडसन रॉक ने पिछले हफ्ते एक चेतावनी जारी कर कहा था कि आयरलैंड के एक हैकर के पास 40 करोड़ ट्विटर यूजर्स के ईमेल एड्रेस और फोन नंबर हैं। इसके लिए हैकर ने 1 करोड़ 63 लाख की रकम मांगी थी। जिन लोगों का डेटा हैक हुआ था उसमें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, गूगल के CEO सुंदर पिचई और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसे कई हाई-प्रोफाइल लोगों के अकाउंट्स भी शामिल हैं। इसके बाद ट्विटर ने जांच शुरू की थी।
हैकर्स का कोई सुराग नहीं
हैव आई बीन पॉन्ड के फाउंडर ट्रॉय हंट ने बताया कि यह साइबर सिक्योरिटी अटैक किसने किया है, फिलहाल उसकी पहचान या जगह का कोई सुराग नहीं है। मुमकिन है कि एलन मस्क के टेकओवर से पहले ही हैकिंग हो चुकी हो। ट्विटर पर पहले भी ऐसे कई डेटा ब्रीच हो चुके हैं, जिसे कंपनी हमेशा छोटे सिक्योरिटी इशू कहकर रफा-दफा कर देती है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com