05 February 2023 10:35 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बीकानेर से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर नाल छोटी गांव में जनता को डेवलप किए 203 फार्म हाउस मिलेंगे। यूआईटी ने बीकानेर में पहली सरकारी फार्म हाउस की योजना बनाई है जिससे 50 करोड़ रुपए की आय होगी।
20 लाख की आबादी वाले बीकानेर जिले में सरकारी फार्म हाउस की एक भी योजना नहीं बनी है। यूआईटी ने नाल छोटी गांव में सरकारी फार्म हाउस की योजना बनाई है जिसे जल्दी ही क्रियान्वित किया जाएगा। यूआईटी की 46.26 हेक्टेयर और निजी खातेदारों की 50.43 हेक्टेयर जमीन सहित कुल 96.69 हेक्टेयर क्षेत्र में अलग-अलग माप के 203 फार्म हाउस होंगे। निजी खातेदारों को कृषि भूमि में 25 प्रतिशत विकसित भूमि दी जाएगी।
यूआईटी के पास 153 फार्म हाउस रहेंगे, जबकि 50 निजी खातेदारों को दिए जाएंगे। फार्म हाउस के भूखंडों का 70 प्रतिशत लॉटरी और 30 प्रतिशत नीलामी से बेचा जाएगा। शहर के बिल्कुल नजदीक होने के कारण यूआईटी के फार्म हाउस धड़ल्ले से बिकेंगे जिससे 50 करोड़ रुपए की आय होगी। फार्म हाउस योजना की सरकारी की स्वीकृति मांगी गई है।
यूआईटी ने अनुमति के लिए सरकार को लियाा पत्र
यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा का कहना है कि छोटी नाल बड़ी में फार्म हाउस योजना की स्वीकृति के लिए नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखा है। शीघ्र अनुमति मिलने की उम्मीद है और उसके बाद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। दरें नए सिरे से तय होंगी। फार्म हाउस डेवलप कर दिए जाएंगे। उम्मीद है कि यूआईटी को करीब 50 करोड़ रुपए की आय होगी।
2013 में भी की थी प्लानिंग पर सरकार से अनुमति नहीं ली
यूआईटी ने वर्ष, 13 में छोटी नाल बड़ी गांव में संगम फार्म हाउस की योजना बनाई थी। 18 जून, 13 को वरिष्ठ नगर नियोजक से अनुमोदित भी करवाया। लेकिन, सरकार से अनुमति नहीं ली गई और करीब 100 फार्म हाउस आवंटित भी कर दिए गए। वर्ष, 14 में योजना को राजपत्र में प्रकाशित कराने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया, लेकिन मामला लटक गया और खरीदारों को राशि वापस लौटानी पड़ी थी। उस समय फार्म हाउस योजना की तकनीकी रिपोर्ट के अनुसार 75 रुपए प्रति वर्ग फीट दर अनुमोदित की गई थी।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
बीकानेर से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर नाल छोटी गांव में जनता को डेवलप किए 203 फार्म हाउस मिलेंगे। यूआईटी ने बीकानेर में पहली सरकारी फार्म हाउस की योजना बनाई है जिससे 50 करोड़ रुपए की आय होगी।
20 लाख की आबादी वाले बीकानेर जिले में सरकारी फार्म हाउस की एक भी योजना नहीं बनी है। यूआईटी ने नाल छोटी गांव में सरकारी फार्म हाउस की योजना बनाई है जिसे जल्दी ही क्रियान्वित किया जाएगा। यूआईटी की 46.26 हेक्टेयर और निजी खातेदारों की 50.43 हेक्टेयर जमीन सहित कुल 96.69 हेक्टेयर क्षेत्र में अलग-अलग माप के 203 फार्म हाउस होंगे। निजी खातेदारों को कृषि भूमि में 25 प्रतिशत विकसित भूमि दी जाएगी।
यूआईटी के पास 153 फार्म हाउस रहेंगे, जबकि 50 निजी खातेदारों को दिए जाएंगे। फार्म हाउस के भूखंडों का 70 प्रतिशत लॉटरी और 30 प्रतिशत नीलामी से बेचा जाएगा। शहर के बिल्कुल नजदीक होने के कारण यूआईटी के फार्म हाउस धड़ल्ले से बिकेंगे जिससे 50 करोड़ रुपए की आय होगी। फार्म हाउस योजना की सरकारी की स्वीकृति मांगी गई है।
यूआईटी ने अनुमति के लिए सरकार को लियाा पत्र
यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा का कहना है कि छोटी नाल बड़ी में फार्म हाउस योजना की स्वीकृति के लिए नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव को पत्र लिखा है। शीघ्र अनुमति मिलने की उम्मीद है और उसके बाद प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। दरें नए सिरे से तय होंगी। फार्म हाउस डेवलप कर दिए जाएंगे। उम्मीद है कि यूआईटी को करीब 50 करोड़ रुपए की आय होगी।
2013 में भी की थी प्लानिंग पर सरकार से अनुमति नहीं ली
यूआईटी ने वर्ष, 13 में छोटी नाल बड़ी गांव में संगम फार्म हाउस की योजना बनाई थी। 18 जून, 13 को वरिष्ठ नगर नियोजक से अनुमोदित भी करवाया। लेकिन, सरकार से अनुमति नहीं ली गई और करीब 100 फार्म हाउस आवंटित भी कर दिए गए। वर्ष, 14 में योजना को राजपत्र में प्रकाशित कराने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया, लेकिन मामला लटक गया और खरीदारों को राशि वापस लौटानी पड़ी थी। उस समय फार्म हाउस योजना की तकनीकी रिपोर्ट के अनुसार 75 रुपए प्रति वर्ग फीट दर अनुमोदित की गई थी।
RELATED ARTICLES
20 September 2022 05:39 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com