15 June 2022 06:45 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
. श्री करणी गौशाला देशनोक में निर्माणाधीन 14000 स्क्वायर फुट के सैड निर्माण हेतु 25 लाख रुपये का एस्टीमेट था इसमें दानदाताओं द्वारा प्राप्त 20 लाख रुपए प्राप्त हो चुके थे। इस शैड हैतू आज की सभा में ललित कुमार जी सादाणी* कोलकाता की तरफ से 5 लाख रुपये के चेक अध्यक्ष महोदय द्वारा प्राप्त हुए । आज की सभा में बछड़ों(बाल गोपाल) के लिए एक वार्ड बनाने की चर्चा की गई इसकी अति आवश्यकता देखते हुए गौशाला के अध्यक्ष मूलचंद जी राठी के प्रयास सेमंजू देवी धर्मपत्नी लाल डागा कोलकाता की तरफ से 13 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई l यह शैड 7800 स्क्वायर फिट का बनाया जाएगा । मंजू देवी डागा द्वारा 12 जुलाई 2022 को भूमि पूजन करके शिलान्यास किया जाएगासभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने दानदाताओं को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। गौ सेवा राष्ट्र धर्म का वाक्य सही होते लग रहा है जिस युग में मानव अपने संसाधनों की आवश्यकता पूरी पूर्ति कर रहा है वहीं सेवा धर्म भाव देखते हुए गौ माता के प्रति भावना प्रेम आज के युग में दिखाई दे रहा है मानवता जन कल्याण हेतु राष्ट्रीय जन कल्याण हेतु वे सराहनीय है
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
. श्री करणी गौशाला देशनोक में निर्माणाधीन 14000 स्क्वायर फुट के सैड निर्माण हेतु 25 लाख रुपये का एस्टीमेट था इसमें दानदाताओं द्वारा प्राप्त 20 लाख रुपए प्राप्त हो चुके थे। इस शैड हैतू आज की सभा में ललित कुमार जी सादाणी
कोलकाता की तरफ से 5 लाख रुपये के चेक अध्यक्ष महोदय द्वारा प्राप्त हुए । आज की सभा में बछड़ों(बाल गोपाल) के लिए एक वार्ड बनाने की चर्चा की गई इसकी अति आवश्यकता देखते हुए गौशाला के अध्यक्ष मूलचंद जी राठी के प्रयास सेमंजू देवी धर्मपत्नी लाल डागा कोलकाता की तरफ से 13 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई l यह शैड 7800 स्क्वायर फिट का बनाया जाएगा । मंजू देवी डागा द्वारा 12 जुलाई 2022 को भूमि पूजन करके शिलान्यास किया जाएगासभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने दानदाताओं को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। गौ सेवा राष्ट्र धर्म का वाक्य सही होते लग रहा है जिस युग में मानव अपने संसाधनों की आवश्यकता पूरी पूर्ति कर रहा है वहीं सेवा धर्म भाव देखते हुए गौ माता के प्रति भावना प्रेम आज के युग में दिखाई दे रहा है मानवता जन कल्याण हेतु राष्ट्रीय जन कल्याण हेतु वे सराहनीय है
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com