20 February 2022 05:38 PM
जोग सजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर चल रहे मतदान के बीच शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया का बड़ा बयान आया है । मजीठिया ने कहा है कि चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए जरूरत पड़ी तो अकाली दल एक बार फिर भाजपा के साथ गठबंधन करेगा । इस बयान के गहरे सियासी मायने लगाए जा रहे हैं , क्योंकि इस बार दोनों दल कृषि कानून के मुद्दे पर अलग हुए थे और अलग - अलग ही चुनाव लड़ रहे हैं । शिअद ने बसपा के साथ गठबंधन किया हुआ है , जबकि भाजपा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस से अलग होकर बनाई गई पंजाब लोक कांग्रेस से हाथ मिलाया हुआ है । उधर , राज्य में दोपहर 1 बजे तक 34.10 % मतदान हुआ है । राज्य के 23 में से 13 जिलों में 35 % से ज्यादा मतदान हुआ है । इनमें सबसे ज्यादा 40.59 % मतदान फाजिल्का में हुआ है , जबकि मोहाली ( साहिबाजादा अजीत सिंह नगर ) में सबसे कम महज 27.22 % मतदान ही दर्ज किया गया है । इससे पहले राज्य में सुबह 9 बजे तक 4.80 % और 11 बजे तक 17.77 % मतदान हुआ ।
जोग सजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर चल रहे मतदान के बीच शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया का बड़ा बयान आया है । मजीठिया ने कहा है कि चुनाव के बाद सरकार बनाने के लिए जरूरत पड़ी तो अकाली दल एक बार फिर भाजपा के साथ गठबंधन करेगा । इस बयान के गहरे सियासी मायने लगाए जा रहे हैं , क्योंकि इस बार दोनों दल कृषि कानून के मुद्दे पर अलग हुए थे और अलग - अलग ही चुनाव लड़ रहे हैं । शिअद ने बसपा के साथ गठबंधन किया हुआ है , जबकि भाजपा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की कांग्रेस से अलग होकर बनाई गई पंजाब लोक कांग्रेस से हाथ मिलाया हुआ है । उधर , राज्य में दोपहर 1 बजे तक 34.10 % मतदान हुआ है । राज्य के 23 में से 13 जिलों में 35 % से ज्यादा मतदान हुआ है । इनमें सबसे ज्यादा 40.59 % मतदान फाजिल्का में हुआ है , जबकि मोहाली ( साहिबाजादा अजीत सिंह नगर ) में सबसे कम महज 27.22 % मतदान ही दर्ज किया गया है । इससे पहले राज्य में सुबह 9 बजे तक 4.80 % और 11 बजे तक 17.77 % मतदान हुआ ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com