21 February 2022 11:53 AM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर: जिले में लुटेरी दुल्हनों और उनके दलालों का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. जिले में एक बार फिर एक लुटेरी दुल्हन ने अपनी गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर एक परिवार को निशाना बना लिया. गुजरात निवासी लुटेरी दुल्हन 20 दिन तक अपने पति के साथ रहकर लाखों की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई. दिलचस्प बात तो ये है कि लुटेरी दुल्हन पहले से शादीशुदा है और उसके एक बेटी भी है. कोतवाली पुलिस ने फरार दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 
पुलिस के मुताबिक, भीमड़ा निवासी मेहाराम जाट की गत वर्ष 24 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद निवासी ममता के साथ शादी हुई थी. जिले के कोसरिया निवासी दलाल जोगाराम ने शादी करवाने के लिए मेहाराम से 3 लाख रुपये लिये थे. उसने शादी तो करवा दी, लेकिन ममता 20 दिन बाद ही दूल्हे के घर से बहाना बनाकर फरार हो गई.
पहले से है शादीशुदा ममता
पुलिस ने बताया कि कि मेहाराम मजदूरी करता है, लंबे समय से उसका विवाह नहीं हो रहा था. विवाह के लिए मेहाराम ने  कोसरिया निवासी दलाल जोगाराम से संपर्क किया, जोगाराम ने उसकी शादी करवा दी. बदले में उससे तीन लाख रुपये ले लिए, गुजरात निवासी ममता की जब मेहाराम से शादी हो गई तो दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे, करीब 20 दिन तक दोनों के बीच अच्छी तालमेल रही. एक दिन मेहाराम मजदूरी करने निकला. मौके का फायदा उठाते हुए ममता भी वहां से रफूचक्कर हो गई.  जब मेहाराम वापस घर लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी ममता घर पर नहीं है.उसने ममता से बात की तो वह बोली ‘मेरी तो शादी पहले से हो रखी है और मेरी एक बच्ची भी है. यह सुनकर मेहाराम के पैरों तले से जमीन खिसक गई. 
पीड़ित मेहाराम ने पुलिस अधीक्षक के पास जाकर अपनी आपबीती सुनाई. SP ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए. मेहाराम ने कोतवाली थाने में धोखाधड़ी करने वाली दुल्हन ममता, दलाल जोगाराम और अहमदाबाद निवासी दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
5 लाख रुपये और 50 तोला चांदी के गहने ले उड़ी
पीड़ित मेहाराम ने बताया कि लुटेरी दुल्हन 5 लाख रुपये, 50 तोला चांदी के गहने और 2 तोला सोने के गहने लेकर फरार हो गई है. मेहाराम का आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की है. 
वहीं, मामले की जांच कर रहे हैड कांस्टेबल इंद्र सिंह के मुताबिक, पीड़ित मेहाराम की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है. दलाल जोगाराम ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से शादी करवाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जिले में पहले भी कई मामले आ चुके हैं सामने
ऐसा नहीं है कि बाड़मेर में यह पहला मामला है जब कोई लुटेरी दुल्हन किसी युवक के साथ शादी रचाकर नकदी और आभूषण लेकर फरार हुई. बाड़मेर में  ऐसी कई धोखाधड़ी हो चुकी है. जालसाज दलाल अपनी लुटेरी दुल्हनों के जरिए रुपये ऐंठने की वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं.
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर: जिले में लुटेरी दुल्हनों और उनके दलालों का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. जिले में एक बार फिर एक लुटेरी दुल्हन ने अपनी गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर एक परिवार को निशाना बना लिया. गुजरात निवासी लुटेरी दुल्हन 20 दिन तक अपने पति के साथ रहकर लाखों की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई. दिलचस्प बात तो ये है कि लुटेरी दुल्हन पहले से शादीशुदा है और उसके एक बेटी भी है. कोतवाली पुलिस ने फरार दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 
पुलिस के मुताबिक, भीमड़ा निवासी मेहाराम जाट की गत वर्ष 24 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद निवासी ममता के साथ शादी हुई थी. जिले के कोसरिया निवासी दलाल जोगाराम ने शादी करवाने के लिए मेहाराम से 3 लाख रुपये लिये थे. उसने शादी तो करवा दी, लेकिन ममता 20 दिन बाद ही दूल्हे के घर से बहाना बनाकर फरार हो गई.
पहले से है शादीशुदा ममता
पुलिस ने बताया कि कि मेहाराम मजदूरी करता है, लंबे समय से उसका विवाह नहीं हो रहा था. विवाह के लिए मेहाराम ने  कोसरिया निवासी दलाल जोगाराम से संपर्क किया, जोगाराम ने उसकी शादी करवा दी. बदले में उससे तीन लाख रुपये ले लिए, गुजरात निवासी ममता की जब मेहाराम से शादी हो गई तो दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे, करीब 20 दिन तक दोनों के बीच अच्छी तालमेल रही. एक दिन मेहाराम मजदूरी करने निकला. मौके का फायदा उठाते हुए ममता भी वहां से रफूचक्कर हो गई.  जब मेहाराम वापस घर लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी ममता घर पर नहीं है.उसने ममता से बात की तो वह बोली ‘मेरी तो शादी पहले से हो रखी है और मेरी एक बच्ची भी है. यह सुनकर मेहाराम के पैरों तले से जमीन खिसक गई. 
पीड़ित मेहाराम ने पुलिस अधीक्षक के पास जाकर अपनी आपबीती सुनाई. SP ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस को मामला दर्ज करने के निर्देश दिए. मेहाराम ने कोतवाली थाने में धोखाधड़ी करने वाली दुल्हन ममता, दलाल जोगाराम और अहमदाबाद निवासी दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
5 लाख रुपये और 50 तोला चांदी के गहने ले उड़ी
पीड़ित मेहाराम ने बताया कि लुटेरी दुल्हन 5 लाख रुपये, 50 तोला चांदी के गहने और 2 तोला सोने के गहने लेकर फरार हो गई है. मेहाराम का आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की है. 
वहीं, मामले की जांच कर रहे हैड कांस्टेबल इंद्र सिंह के मुताबिक, पीड़ित मेहाराम की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज किया गया है. दलाल जोगाराम ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से शादी करवाई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
जिले में पहले भी कई मामले आ चुके हैं सामने
ऐसा नहीं है कि बाड़मेर में यह पहला मामला है जब कोई लुटेरी दुल्हन किसी युवक के साथ शादी रचाकर नकदी और आभूषण लेकर फरार हुई. बाड़मेर में  ऐसी कई धोखाधड़ी हो चुकी है. जालसाज दलाल अपनी लुटेरी दुल्हनों के जरिए रुपये ऐंठने की वारदातों को लगातार अंजाम दे रहे हैं.
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
