04 May 2022 01:42 PM

जोग संजोग टाइम्स,
जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में मामूली कहासुनी को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में तीन जने घायल हुए है। बताया जा रहा है कि पानी की टंकी के पास दो गुट आपस में भिड़ गए एवं दोनों ओर से लाठियां चलाई गई। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि झगड़ा होने की सूचना पर मौकास्थल पर पहुंचे तो वहां भारी भीड़ एकत्र हो रखी थी एवं दो गुट आपस में लाठियां लेकर आमने सामने हो रखे थे। पुलिस ने समझाईश का प्रयास किया लेकिन नहीं माने तो पहले पक्ष के मोमासर बास निवासी मोहम्मद तौफिक एवं मोहम्मद अकबर दो भाई एवं दूसरे पक्ष के देवनारायण कालोनी के अजरुद्दीन, मोमासर बास के रियाजुद्दीन और राजू इन पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि महिला के साथ बाईक पर गुजर रहे देवनारायण कालोनी के निवासी युवक की बाईक मोमासर बास निवासी युवक के थोड़ी टच हो गई थी एवं इसी बात को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू हो गए। पुलिस ने झगड़े में घायल हुए अकबर, अजरुद्दीन व रियाजुद्दीन की चोटों का मेडिकल मुआयना करवाते हुए उपचार करवाया है।
जोग संजोग टाइम्स,
जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में मामूली कहासुनी को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में तीन जने घायल हुए है। बताया जा रहा है कि पानी की टंकी के पास दो गुट आपस में भिड़ गए एवं दोनों ओर से लाठियां चलाई गई। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि झगड़ा होने की सूचना पर मौकास्थल पर पहुंचे तो वहां भारी भीड़ एकत्र हो रखी थी एवं दो गुट आपस में लाठियां लेकर आमने सामने हो रखे थे। पुलिस ने समझाईश का प्रयास किया लेकिन नहीं माने तो पहले पक्ष के मोमासर बास निवासी मोहम्मद तौफिक एवं मोहम्मद अकबर दो भाई एवं दूसरे पक्ष के देवनारायण कालोनी के अजरुद्दीन, मोमासर बास के रियाजुद्दीन और राजू इन पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि महिला के साथ बाईक पर गुजर रहे देवनारायण कालोनी के निवासी युवक की बाईक मोमासर बास निवासी युवक के थोड़ी टच हो गई थी एवं इसी बात को लेकर दोनों पक्ष एक दूसरे को मरने मारने पर उतारू हो गए। पुलिस ने झगड़े में घायल हुए अकबर, अजरुद्दीन व रियाजुद्दीन की चोटों का मेडिकल मुआयना करवाते हुए उपचार करवाया है।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
14 January 2024 01:20 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com