03 March 2023 12:39 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
जालौर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है की एक घर के मुखिया ने शक के चलते पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया पहले 5 बच्चों की हत्या की इसके बाद पत्नी के साथ खुद ने भी आत्महत्या कर ली सभी कि लाशें से नहर में मिली पुलिस और एसडीआरएफ ने सभी की लाशों को बाहर निकाला। मामला जालौर जिले के सांचौर क्षेत्र का है जहां 8 सदस्यों के परिवार मेंअब मां ही बची है 7 लाशों को एक साथ एक ही चिता पर रखकर अग्नि दी गई है। सांचौर के रहने वाले शंकर राम के 5 बच्चे थे पत्नी बादली पर उसे शक था और शक था कि उसकी पत्नी किसी और से फोन पर बात करती है पत्नी की बातचीत सुनने के लिए उसने पत्नी बादली के फोन को कुछ दिनों पहले रिकॉर्डिंग पर डाल दिया था और इसकी जानकारी पत्नी को नहीं लगी सोमवार को उसने चुपके से बादली के फोन की रिकॉर्डिंग सुनी तो पता चला कि वह पड़ोस में ही रहने वाले एक शख्स से बातचीत करती है वह फोन को लेकर नजदीक ही एक घर में रहने वाली अपनी मां के पास गया और मां को रिकॉर्डिंग सुनाई तो मां ने बेटे से कहा सब ठीक हो जाएगा मैं बहु से बात करूंगी सोमवार को जो शंकरा राम वापस घर चला गया और पत्नी से झगड़ा हुआ मंगलवार को भी फिर झगड़ा हुआ बुधवार को फिर जबरदस्त झगड़ा हुआ और मां और परिवार के अन्य लोगों को इसका पता ही नहीं चला , जिसके बाद शंकरलाल इतना गुस्सा हुआ कि पूरे परिवार सहित आपस में एक दूसरे को बांधकर नहर में कूदकर छलांग लगा दी और सभी ने आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी , जिला कलेक्टर निशांत जैन पुलिस अधीक्षक किरण कग सिंधु मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से सभी शवों को नहर से बाहर निकलवाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
जालौर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है की एक घर के मुखिया ने शक के चलते पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया पहले 5 बच्चों की हत्या की इसके बाद पत्नी के साथ खुद ने भी आत्महत्या कर ली सभी कि लाशें से नहर में मिली पुलिस और एसडीआरएफ ने सभी की लाशों को बाहर निकाला। मामला जालौर जिले के सांचौर क्षेत्र का है जहां 8 सदस्यों के परिवार मेंअब मां ही बची है 7 लाशों को एक साथ एक ही चिता पर रखकर अग्नि दी गई है। सांचौर के रहने वाले शंकर राम के 5 बच्चे थे पत्नी बादली पर उसे शक था और शक था कि उसकी पत्नी किसी और से फोन पर बात करती है पत्नी की बातचीत सुनने के लिए उसने पत्नी बादली के फोन को कुछ दिनों पहले रिकॉर्डिंग पर डाल दिया था और इसकी जानकारी पत्नी को नहीं लगी सोमवार को उसने चुपके से बादली के फोन की रिकॉर्डिंग सुनी तो पता चला कि वह पड़ोस में ही रहने वाले एक शख्स से बातचीत करती है वह फोन को लेकर नजदीक ही एक घर में रहने वाली अपनी मां के पास गया और मां को रिकॉर्डिंग सुनाई तो मां ने बेटे से कहा सब ठीक हो जाएगा मैं बहु से बात करूंगी सोमवार को जो शंकरा राम वापस घर चला गया और पत्नी से झगड़ा हुआ मंगलवार को भी फिर झगड़ा हुआ बुधवार को फिर जबरदस्त झगड़ा हुआ और मां और परिवार के अन्य लोगों को इसका पता ही नहीं चला , जिसके बाद शंकरलाल इतना गुस्सा हुआ कि पूरे परिवार सहित आपस में एक दूसरे को बांधकर नहर में कूदकर छलांग लगा दी और सभी ने आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी , जिला कलेक्टर निशांत जैन पुलिस अधीक्षक किरण कग सिंधु मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से सभी शवों को नहर से बाहर निकलवाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com