01 May 2022 02:34 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार नाैरंगदेसर में स्थित एक डिफेंस अकादमी में पढ़ने वाले साै से ज्यादा बच्चे तीन दिन से दर-दर भटक रहे हैं। जिस किराए की बिल्डिंग में अकादमी व हाॅस्टल चल रहा था। वहां से बच्चाें काे बुधवार रात निकाल दिया गया। बच्चाें ने आपबीती कलेक्टर समेत प्रशासनिक अधिकारियाें काे बताई। उन्हें यह बताया कि शिक्षा के नाम लाखाें रुपए की उनसे वसूल लिए। अब में धमकाया जा रहा है। शुक्रवार काे बच्चे व्यास काॅलाेनी थाने पहुंचे। उन्हाेंने काेचिंग संचालकाें के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया है।
पीड़ित युवक सचिन गुर्जर, याेगेश सैनी, कल्पेश गाेदा, रविंद्र जाट, नयन यादव, दीपेंद्र गुर्जर, प्रवीण बिश्नाेई, सुरेंद्र जाट आदि ने बताया कि अकादमी संचालक यशपाल सिंह शेखावत, यशपाल, महेंद्र जाट, शंकरसिंह, रघुनाथसिंह ने काेचिंग के नाम पर उससे दाे लाख रुपए मांगे। एक लाख रुपए देने के बाद वे अकादमी में पढ़ने लगे। शेखावत व उसके साथियाें ने रुपए लेते समय दाे साल में सरकारी नाैकरी लगाने की बात कही।
पिछले तीन महीने से संचालक ने काेचिंग स्टाफ, बिल्डिंग मालिक, मैस इंचार्ज काे रुपए नहीं दिए। एेसे में कई बार मैस की हड़ताल रही। बच्चाें काे मजबूरन बाहर खाने के लिए जाना पड़ा। यहां तक पढ़ाने वाला स्टाफ भी एक-एक कर छाेड़कर चला गया। बुधवार रात बिल्डिंग मालिक ने उन्हें हाॅस्टल से निकाल दिया।
बाद में जब संचालक यशपालसिंह शेखावत से इस बारे में बातचीत की गई ताे उन्हाेंने समस्या का समाधान करने की बजाय धमकाया। बच्चाें से मिलने तक के लिए इनकार कर दिया। उधर व्यास काॅलाेनी थाना प्रभारी महावीर का कहना है कि इस संबंध में अभी तक काेई मामला दर्ज नहीं हुआ है। स्टूडेंट्स की तरफ से आई एप्लीकेशन की जांच कर रहे हैं। कई छात्रों ने बयान दर्ज कराया है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार नाैरंगदेसर में स्थित एक डिफेंस अकादमी में पढ़ने वाले साै से ज्यादा बच्चे तीन दिन से दर-दर भटक रहे हैं। जिस किराए की बिल्डिंग में अकादमी व हाॅस्टल चल रहा था। वहां से बच्चाें काे बुधवार रात निकाल दिया गया। बच्चाें ने आपबीती कलेक्टर समेत प्रशासनिक अधिकारियाें काे बताई। उन्हें यह बताया कि शिक्षा के नाम लाखाें रुपए की उनसे वसूल लिए। अब में धमकाया जा रहा है। शुक्रवार काे बच्चे व्यास काॅलाेनी थाने पहुंचे। उन्हाेंने काेचिंग संचालकाें के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया है।
पीड़ित युवक सचिन गुर्जर, याेगेश सैनी, कल्पेश गाेदा, रविंद्र जाट, नयन यादव, दीपेंद्र गुर्जर, प्रवीण बिश्नाेई, सुरेंद्र जाट आदि ने बताया कि अकादमी संचालक यशपाल सिंह शेखावत, यशपाल, महेंद्र जाट, शंकरसिंह, रघुनाथसिंह ने काेचिंग के नाम पर उससे दाे लाख रुपए मांगे। एक लाख रुपए देने के बाद वे अकादमी में पढ़ने लगे। शेखावत व उसके साथियाें ने रुपए लेते समय दाे साल में सरकारी नाैकरी लगाने की बात कही।
पिछले तीन महीने से संचालक ने काेचिंग स्टाफ, बिल्डिंग मालिक, मैस इंचार्ज काे रुपए नहीं दिए। एेसे में कई बार मैस की हड़ताल रही। बच्चाें काे मजबूरन बाहर खाने के लिए जाना पड़ा। यहां तक पढ़ाने वाला स्टाफ भी एक-एक कर छाेड़कर चला गया। बुधवार रात बिल्डिंग मालिक ने उन्हें हाॅस्टल से निकाल दिया।
बाद में जब संचालक यशपालसिंह शेखावत से इस बारे में बातचीत की गई ताे उन्हाेंने समस्या का समाधान करने की बजाय धमकाया। बच्चाें से मिलने तक के लिए इनकार कर दिया। उधर व्यास काॅलाेनी थाना प्रभारी महावीर का कहना है कि इस संबंध में अभी तक काेई मामला दर्ज नहीं हुआ है। स्टूडेंट्स की तरफ से आई एप्लीकेशन की जांच कर रहे हैं। कई छात्रों ने बयान दर्ज कराया है।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
23 January 2023 01:11 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com