07 November 2022 04:34 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
माहेश्वरी समाज की जिलास्तरीय नाइट बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता "एमसीएल 2022 का आगाज़ आज सोमवार को होगा। माहेश्वरी युवा संगठन के सचिव श्रीनिवास बागड़ी ने बताया कि एमसीएल 2022 का उद्घाटन सत्र सोमवार शाम 5 बजे केसी मंडप के जोरागार्डन में आयोजित किया जाएगा। जिला संगठन के खेलमंत्री विजय बिहाणी ने बताया कि बीकानेर जिला माहेश्वरी युवा संगठन और माहेश्वरी युवा संगठन नोखाकी ओर से आयोजित होने वाले एमसीएल 2022 में जिले की 16 टीमें भाग ले रही हैं।
कार्यक्रम को लेकर उत्साह
माहेश्वरी सभा नोखा के अध्यक्ष पुरषोत्तम तापड़िया ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर समाज के हर वर्ग में उत्साह है और बड़े स्तर पर माहेश्वरी बन्धुओं को आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बीकानेर जिले की नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी। व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आसकरण भट्टड़, ललितकिशोर झंवर, बाबूलाल लाहोटी, किशन करवा, युवा संगठन अध्यक्ष डॉ.राधेश्याम लाहोटी, जिला संगठन अध्यक्ष अंकित तोषनीवाल, किशन तापड़िया, उमेश राठी, दिनेश राठी, रोहित कोठारी, केशव करवा, राम राठी, अरविंद झंवर, दिनेश तापड़िया, राधेश्याम भट्टड़, अनुज भट्टड़ आदि सहित पूरी युवा टीम व्यवस्थाओं में लगे रहे। प्रतियोगिता में विजेता को एक लाख 12 हजार रुपए, ट्रॉफी और उपविजेता को 76 हजार रुपए और ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत किया जाएगा।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
माहेश्वरी समाज की जिलास्तरीय नाइट बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता "एमसीएल 2022 का आगाज़ आज सोमवार को होगा। माहेश्वरी युवा संगठन के सचिव श्रीनिवास बागड़ी ने बताया कि एमसीएल 2022 का उद्घाटन सत्र सोमवार शाम 5 बजे केसी मंडप के जोरागार्डन में आयोजित किया जाएगा। जिला संगठन के खेलमंत्री विजय बिहाणी ने बताया कि बीकानेर जिला माहेश्वरी युवा संगठन और माहेश्वरी युवा संगठन नोखाकी ओर से आयोजित होने वाले एमसीएल 2022 में जिले की 16 टीमें भाग ले रही हैं।
कार्यक्रम को लेकर उत्साह
माहेश्वरी सभा नोखा के अध्यक्ष पुरषोत्तम तापड़िया ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर समाज के हर वर्ग में उत्साह है और बड़े स्तर पर माहेश्वरी बन्धुओं को आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बीकानेर जिले की नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी। व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आसकरण भट्टड़, ललितकिशोर झंवर, बाबूलाल लाहोटी, किशन करवा, युवा संगठन अध्यक्ष डॉ.राधेश्याम लाहोटी, जिला संगठन अध्यक्ष अंकित तोषनीवाल, किशन तापड़िया, उमेश राठी, दिनेश राठी, रोहित कोठारी, केशव करवा, राम राठी, अरविंद झंवर, दिनेश तापड़िया, राधेश्याम भट्टड़, अनुज भट्टड़ आदि सहित पूरी युवा टीम व्यवस्थाओं में लगे रहे। प्रतियोगिता में विजेता को एक लाख 12 हजार रुपए, ट्रॉफी और उपविजेता को 76 हजार रुपए और ट्रॉफी देकर पुरुस्कृत किया जाएगा।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com